- उज्जैन जिले के करीब 36 गांवो में मिला लंपी वायरस का लक्षण
- पशुओं में दिखाई देने लगा असर
- ब्लाक ऑफिसर विक्रम खराडे ने की पुष्टि
- कहा लक्षण वाले गांवों के 10 किलोमीटर क्षेत्र में अब तक 3,000 टीकाकरण पूरा किया
- पशुओं को सुरक्षा के चलते किया गया क्वारंटाइन
- सैम्पल की रिपोर्ट का इंताज
- एक भी संदिग्ध की नहीं आई अभी रिपोर्ट
MP News LIVE उज्जैन जिले के करीब 36 गांवो में मिला लंपी वायरस का लक्षण, ब्लाक ऑफिसर ने की पुष्टि - मून यान के इंजन में खराबी
22:20 August 29
उज्जैन जिले के करीब 36 गांवो में मिला लंपी वायरस का लक्षण, ब्लाक ऑफिसर ने की पुष्टि
19:34 August 29
MP News, राज्यपाल को मिली एम्स से छुट्टी
भोपाल। प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल कोरोना से रिकवर हो गए हैं और उन्हे अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है. सोमवार को AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) से वो डिस्टार्ज हुए. राज्यपाल कोरोना इंफेक्शन के चलते 20 अगस्त से हॉस्पिटल में भर्ती थे. AIIMS के डायरेक्टर डॉ अजय सिंह ने कहा कि राज्यपाल को सबसे बेहतर इलाज देने की कोशिश की गई. इसे लेकर राज्यपाल ने अस्पताल के स्टाफ का आभार भी जताया. उन्होंने कहा कि 78 वर्षीय मंगूभाई पटेल ने AIIMS में एक पौधा लगाया है. इससे पहले 25 अगस्त को CM शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे.
17:42 August 29
NASA का मून रॉकेट अपने सफर पर रवाना होने का अब भी इंतजार कर रहा है
-
The countdown clock is on a hold at T-40 minutes. The hydrogen team of the @NASA_SLS rocket is discussing plans with the #Artemis I launch director. Operational commentary continues at https://t.co/z1RgZwQkWS. pic.twitter.com/5J6rHVCe44
— NASA (@NASA) August 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The countdown clock is on a hold at T-40 minutes. The hydrogen team of the @NASA_SLS rocket is discussing plans with the #Artemis I launch director. Operational commentary continues at https://t.co/z1RgZwQkWS. pic.twitter.com/5J6rHVCe44
— NASA (@NASA) August 29, 2022The countdown clock is on a hold at T-40 minutes. The hydrogen team of the @NASA_SLS rocket is discussing plans with the #Artemis I launch director. Operational commentary continues at https://t.co/z1RgZwQkWS. pic.twitter.com/5J6rHVCe44
— NASA (@NASA) August 29, 2022
अमेरिका। आर्टेमिस अंतरिक्ष यान की लॉन्चिंग टीम खराब RS 25 इंजन को ठीक करने के काम में जुट गई है. मिशन की उल्टी गिनती को रोक दिया गया है.
नासा के शक्तिशाली रॉकेट की लॉंचिंग को रोका गया है. प्रक्षेपण स्थल पर आज अंतरिक्ष यान में फ्यूल भरते समय कुछ तकनीकी समस्या देखी गई. इसके चलते NASA का मून रॉकेट अपने सफर पर रवाना होने का अब भी इंतजार कर रहा है. 22 फुट का ये अतंरिक्ष प्रक्षेपण प्रणाली रॉकेट, नासा द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट है. लॉंचिंग काउंट डाइन के ठीक पहले घड़ी को T-40 मिनट पर रोक दिया गया. हाइड्रोजन टीम Artemis 1 ने इसे रोका है.
16:14 August 29
रीवा में रेप केस में बरी होने के बाद आरोपी युवक ने दोबारा उसी लड़की के साथ किया दुष्कर्म
- रीवा - रेप केस में बरी होने के बाद आरोपी युवक ने दोबारा उसी लड़की की लूटी अस्मत
- शिकायत के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
- पहले केस में लड़की ने अपनी मर्जी से खत्म कराया था केस
- एक साल बाद जेल से छूटने पर दोबारा शादी का झांसा देकर बनाया संबंध
- युवती के गर्भवती होने पर जब शादी से किया इंकार तो शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोबारा दर्ज किया मामला
- आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
15:47 August 29
नर्सिंग भर्ती घोटाले में गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन डॉ. समीर गुप्ता के खिलाफ EOW ने दर्ज किया मामला
- ग्वालियर: गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के पूर्व अधिष्ठाता डॉ. समीर गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज
- नर्सिंग भर्ती घोटाले में दर्ज किया ईओडब्ल्यू ने मामला
- कार्य परिषद के सदस्य के पी सिंह ने की थी ईओडब्ल्यू में शिकायत
- पूर्व कुलपति संगीता शुक्ला और डीन गुप्ता के खिलाफ भी की थी शिकायत
14:46 August 29
मुख्यमंत्री कल राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सौजन्य भेंट करेंगे
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल दिल्ली दौरे पर रहेंगे
- कल दोपहर 4 बजे दिल्ली पहुचेंगे मुख्यमंत्री
- मुख्यमंत्री कल राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सौजन्य भेंट करेंगे
- राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू से मुख्यमंत्री चौहान की यह पहली आधिकारिक भेंट है
- मुख्यमंत्री चौहान कल शाम केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और आर के सिंह से मुलाकात कर प्रदेश से संबंधित विषयों पर चर्चा करेंगे
- शासकीय मुलाकातों के पश्चात मुख्यमंत्री चौहान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे
- मुख्यमंत्री चौहान कल देर रात भोपाल वापस आएंगे
22:20 August 29
उज्जैन जिले के करीब 36 गांवो में मिला लंपी वायरस का लक्षण, ब्लाक ऑफिसर ने की पुष्टि
- उज्जैन जिले के करीब 36 गांवो में मिला लंपी वायरस का लक्षण
- पशुओं में दिखाई देने लगा असर
- ब्लाक ऑफिसर विक्रम खराडे ने की पुष्टि
- कहा लक्षण वाले गांवों के 10 किलोमीटर क्षेत्र में अब तक 3,000 टीकाकरण पूरा किया
- पशुओं को सुरक्षा के चलते किया गया क्वारंटाइन
- सैम्पल की रिपोर्ट का इंताज
- एक भी संदिग्ध की नहीं आई अभी रिपोर्ट
19:34 August 29
MP News, राज्यपाल को मिली एम्स से छुट्टी
भोपाल। प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल कोरोना से रिकवर हो गए हैं और उन्हे अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है. सोमवार को AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) से वो डिस्टार्ज हुए. राज्यपाल कोरोना इंफेक्शन के चलते 20 अगस्त से हॉस्पिटल में भर्ती थे. AIIMS के डायरेक्टर डॉ अजय सिंह ने कहा कि राज्यपाल को सबसे बेहतर इलाज देने की कोशिश की गई. इसे लेकर राज्यपाल ने अस्पताल के स्टाफ का आभार भी जताया. उन्होंने कहा कि 78 वर्षीय मंगूभाई पटेल ने AIIMS में एक पौधा लगाया है. इससे पहले 25 अगस्त को CM शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे.
17:42 August 29
NASA का मून रॉकेट अपने सफर पर रवाना होने का अब भी इंतजार कर रहा है
-
The countdown clock is on a hold at T-40 minutes. The hydrogen team of the @NASA_SLS rocket is discussing plans with the #Artemis I launch director. Operational commentary continues at https://t.co/z1RgZwQkWS. pic.twitter.com/5J6rHVCe44
— NASA (@NASA) August 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The countdown clock is on a hold at T-40 minutes. The hydrogen team of the @NASA_SLS rocket is discussing plans with the #Artemis I launch director. Operational commentary continues at https://t.co/z1RgZwQkWS. pic.twitter.com/5J6rHVCe44
— NASA (@NASA) August 29, 2022The countdown clock is on a hold at T-40 minutes. The hydrogen team of the @NASA_SLS rocket is discussing plans with the #Artemis I launch director. Operational commentary continues at https://t.co/z1RgZwQkWS. pic.twitter.com/5J6rHVCe44
— NASA (@NASA) August 29, 2022
अमेरिका। आर्टेमिस अंतरिक्ष यान की लॉन्चिंग टीम खराब RS 25 इंजन को ठीक करने के काम में जुट गई है. मिशन की उल्टी गिनती को रोक दिया गया है.
नासा के शक्तिशाली रॉकेट की लॉंचिंग को रोका गया है. प्रक्षेपण स्थल पर आज अंतरिक्ष यान में फ्यूल भरते समय कुछ तकनीकी समस्या देखी गई. इसके चलते NASA का मून रॉकेट अपने सफर पर रवाना होने का अब भी इंतजार कर रहा है. 22 फुट का ये अतंरिक्ष प्रक्षेपण प्रणाली रॉकेट, नासा द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट है. लॉंचिंग काउंट डाइन के ठीक पहले घड़ी को T-40 मिनट पर रोक दिया गया. हाइड्रोजन टीम Artemis 1 ने इसे रोका है.
16:14 August 29
रीवा में रेप केस में बरी होने के बाद आरोपी युवक ने दोबारा उसी लड़की के साथ किया दुष्कर्म
- रीवा - रेप केस में बरी होने के बाद आरोपी युवक ने दोबारा उसी लड़की की लूटी अस्मत
- शिकायत के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
- पहले केस में लड़की ने अपनी मर्जी से खत्म कराया था केस
- एक साल बाद जेल से छूटने पर दोबारा शादी का झांसा देकर बनाया संबंध
- युवती के गर्भवती होने पर जब शादी से किया इंकार तो शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोबारा दर्ज किया मामला
- आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
15:47 August 29
नर्सिंग भर्ती घोटाले में गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन डॉ. समीर गुप्ता के खिलाफ EOW ने दर्ज किया मामला
- ग्वालियर: गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के पूर्व अधिष्ठाता डॉ. समीर गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज
- नर्सिंग भर्ती घोटाले में दर्ज किया ईओडब्ल्यू ने मामला
- कार्य परिषद के सदस्य के पी सिंह ने की थी ईओडब्ल्यू में शिकायत
- पूर्व कुलपति संगीता शुक्ला और डीन गुप्ता के खिलाफ भी की थी शिकायत
14:46 August 29
मुख्यमंत्री कल राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सौजन्य भेंट करेंगे
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल दिल्ली दौरे पर रहेंगे
- कल दोपहर 4 बजे दिल्ली पहुचेंगे मुख्यमंत्री
- मुख्यमंत्री कल राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सौजन्य भेंट करेंगे
- राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू से मुख्यमंत्री चौहान की यह पहली आधिकारिक भेंट है
- मुख्यमंत्री चौहान कल शाम केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और आर के सिंह से मुलाकात कर प्रदेश से संबंधित विषयों पर चर्चा करेंगे
- शासकीय मुलाकातों के पश्चात मुख्यमंत्री चौहान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे
- मुख्यमंत्री चौहान कल देर रात भोपाल वापस आएंगे