ETV Bharat / city

MP Nasha Mukti Abhiyan: मुस्लिम धर्मगुरु भी अभियान में शामिल, भोपाल के युवाओं से की नशे से दूर रहने की अपील

भोपाल शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने मुस्लिम समाज में शराब और नशाखोरी के खिलाफ मुहिम शुरू करने की अपील की है. आज जुमे की नमाज के बाद नशामुक्ति को लेकर विशेष तकरीर रखी गई है. शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने शराब और नशे से समाज के लोगों को दूर रहने को कहा है. (MP Nasha Mukti Abhiyan) (Muslim leaders Support drug addiction campaign)

MP Nasha Mukti Abhiyan
MP Nasha Mukti Abhiyan
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 7:40 AM IST

Updated : Oct 14, 2022, 7:53 AM IST

भोपाल। फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती के नशा मुक्ति अभियान को मुस्लिम धर्म गुरुओं का समर्थन भी मिलने लगा है. उमा के साथ शिवराज सरकार ने भी नशामुक्ति अभियान शुरू किया है. अब भोपाल शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने भी मुस्लिम समाज में शराब और नशाखोरी के खिलाफ मुहिम शुरू करने की अपील की है. बता दें कि नशामुक्ति अभियान पर सरकार के जोर देने के पीछे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा डेढ़ साल पूर्व शुरू किया गया अभियान बड़ा कारण है.

उमा भारती द्वारा शराब की दुकान में तोड़फोड़ के कुछ दिनों बाद, उसी क्षेत्र में खुलेगी नई दुकान

आज होगी विशेष तकरीर: आज जुमे की नमाज के बाद नशामुक्ति को लेकर विशेष तकरीर रखी गई है. शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने शराब और नशे से समाज के लोगों को दूर रहने को कहा है. इसके पहले भी भोपाल के मौलानाओं सहित सहित शहर काजी ने भारतीय सेना की कम अवधि वाली भर्ती योजना से मुस्लिम युवाओं को जुड़ने की अपील की थी. शहर काजी और मुफ्ती साहिबान ने युवाओं से अग्निवीर के रूप में सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने के लिए पत्र लिखा था.

(MP Nasha Mukti Abhiyan) (Muslim leaders Support drug addiction campaign) (Bhopal city Qazi Mushtaq Ali Nadwi)

भोपाल। फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती के नशा मुक्ति अभियान को मुस्लिम धर्म गुरुओं का समर्थन भी मिलने लगा है. उमा के साथ शिवराज सरकार ने भी नशामुक्ति अभियान शुरू किया है. अब भोपाल शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने भी मुस्लिम समाज में शराब और नशाखोरी के खिलाफ मुहिम शुरू करने की अपील की है. बता दें कि नशामुक्ति अभियान पर सरकार के जोर देने के पीछे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा डेढ़ साल पूर्व शुरू किया गया अभियान बड़ा कारण है.

उमा भारती द्वारा शराब की दुकान में तोड़फोड़ के कुछ दिनों बाद, उसी क्षेत्र में खुलेगी नई दुकान

आज होगी विशेष तकरीर: आज जुमे की नमाज के बाद नशामुक्ति को लेकर विशेष तकरीर रखी गई है. शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने शराब और नशे से समाज के लोगों को दूर रहने को कहा है. इसके पहले भी भोपाल के मौलानाओं सहित सहित शहर काजी ने भारतीय सेना की कम अवधि वाली भर्ती योजना से मुस्लिम युवाओं को जुड़ने की अपील की थी. शहर काजी और मुफ्ती साहिबान ने युवाओं से अग्निवीर के रूप में सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने के लिए पत्र लिखा था.

(MP Nasha Mukti Abhiyan) (Muslim leaders Support drug addiction campaign) (Bhopal city Qazi Mushtaq Ali Nadwi)

Last Updated : Oct 14, 2022, 7:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.