ETV Bharat / city

MP Nagar Palika Result: एमपी में नगर पालिका चुनाव में BJP की रिकॉर्ड जीत! 30 शहरों पर BJP का कब्जा, 5 शहरों में सिमटी कांग्रेस - एमपी हिंदी न्यूज

मध्यप्रदेश में पहले चरण में 36 नगर पालिकाओं के चुनाव के लिए हुए चुनाव में BJP ने रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल की है. कांग्रेस की हालत इस चुनाव में पतली रही. बीजेपी ने जहां 30 शहरों पर अपना कब्जा जमाया वहीं कांग्रेस के खाते में महज 5 शहर आए. इसके अलावा वारा-सिवनी निर्दलीय के खाते में गया.

MP Municipal Corporation Election Result Update
मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव रिजल्ट
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 11:05 AM IST

Updated : Jul 17, 2022, 4:47 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में पहले चरण में 36 नगर पालिकाओं के लिए काउंटिंग आज रविवार सुबह 9 बजे से शुरू हो गई थी. 133 नगर निकाय जिसमें पहले चरण में 36 नगर पालिकाओं के चुनाव नतीजे आ गए. दमोह में पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया पैनल के 5 उम्मीदवार विजयी हुए हैं, जानिए शहर वार पूरा अपडेट.

MP Nagar Palika Result
एमपी में नगर पालिका चुनाव शहरवार डाटा
MP Nagar Palika Result
एमपी में नगर पालिका चुनाव शहरवार डाटा
MP Nagar Palika Result
एमपी में नगर पालिका चुनाव शहरवार डाटा

MP Mayor Result: खिलेगा कमल या 'हाथ' आएंगे शहर, जानिए महापौर पद के ताजा रूझान

कहां कौन जीता

  • हरदा नगर पालिका में 22 वार्डों में 14 पर भाजपा और 8 पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीते हैं.
  • दतिया में 36 में 32 सीटें भाजपा ने जीती हैं. यहां कांग्रेस को 4 सीटें ही मिल पाई हैं.
  • शाहपुर में निर्दलीयों ने फहराया परचम, 15 में से 9 वार्डों में जमाया कब्जा. भाजपा को 4 और कांग्रेस को 2 वार्डों में सफलता मिली
  • अनूपपुर जिले के अमरकंटक नगर परिषद में भाजपा के 8 और कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है.
  • अमरकंटक में वार्ड 1 में बीजेपी से सावित्री बाई, वार्ड 3 से बीजेपी की रोशन पनारिया, वार्ड 4 से भाजपा की कल्पना सुरेश, वार्ड 5 से भाजपा की गेंदा बाई, वार्ड 6 से भाजपा के पवन तिवारी, वार्ड 7 से रज्जू सिंह नेताम, वार्ड 8 से बीजेपी के सुखनंदन सिंह उईके और वार्ड 14 से भाजपा के दिनेश द्विवेदी विजयी हुए हैं.
  • अमरकंटक में वार्ड 2 से कांग्रेस की उषा बाई, वार्ड 9 से कांग्रेस के जोहन लाल चंद्रवंशी, वार्ड 10 से कांग्रेस के देवानंद खत्री, वार्ड 11 से कांग्रेस की पार्वती बाई, वार्ड 12 से कांग्रेस की निधि जैन, वार्ड 13 से कांग्रेस के शक्ति शरण पांडे और वार्ड 15 से कांग्रेस की विमला दुबे ने जीत हासिल की है.
  • सीहोर के 35 वार्डों में भाजपा 22 पर आगे चल रही है. 10 पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. 3 वार्डों में निर्दलीय ने लीड ली है.
  • विदिशा में भाजपा के 16 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. कांग्रेस के खाते में 5 सीटें ही आई हैं.
  • दमोह में पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया पैनल के 5 उम्मीदवार विजयी हुए हैं.
  • जबलपुर के सिहोरा में 18 वार्डों में 9 में भाजपा और 7 में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. 2 सीटें निर्दलीय के खाते में आई हैं.
  • मंदसौर में वार्ड 9 से भाजपा के नीलेश जैन और वार्ड 20 से निर्दलीय दिव्या अनूप माहेश्वरी ने जीत हासिल कर ली है.
  • मंदसौर में वार्ड 22 से भाजपा की कौशल्या प्रहलाद बंधवार 730 वोटों से विजयी रहीं. वार्ड 8 से कांग्रेस के प्रीतम पंचोली 292 वोटों से जीत हासिल की है.
  • शाजापुर के वार्ड 13 में बीजेपी प्रत्याशी, वार्ड 24 से भाजपा की कीर्ति चौहान ने जीत हासिल की है. वार्ड 18 से कांग्रेस की माया गवली विजयी रहीं.
  • पन्ना के वार्ड 21 से योगेंद्र प्रताप सिंह और वार्ड 7 से राखी अल्पेश शर्मा ने जीत हासिल की है. वार्ड 4 से कांग्रेस की पार्वती जाटव जीतीं.
  • राजगढ़ में वार्ड 1 से भाजपा के ओपी शर्मा, वार्ड 2 से वार्ड 5 से अम्बे प्रवीण मिश्रा और वार्ड 4 से सरोज कटारिया चुनाव जीत गए हैं. वार्ड 6 से कांग्रेस की बेबी विजय पाल सिंह भाटी ने जीत हासिल की है.
  • दतिया में वार्ड 4 से भाजपा की रिंकू दुबे 804 वोटों से जीते. वार्ड 12 से निर्दलीय बृजेश दवे 366 वाेटों से विजयी रहे.
  • अशोक नगर में कांग्रेस को झटका. वार्ड नंबर 5,6,15 में भाजपा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
  • गंजबासौदा के वार्ड 9 से भाजपा के सरदार अहिरवार ने जीत हासिल कर ली है. वार्ड 5 से कांग्रेस के राहुल ठाकुर विजयी रहे.

(MP Municipal Corporation Election Result Update)

भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में पहले चरण में 36 नगर पालिकाओं के लिए काउंटिंग आज रविवार सुबह 9 बजे से शुरू हो गई थी. 133 नगर निकाय जिसमें पहले चरण में 36 नगर पालिकाओं के चुनाव नतीजे आ गए. दमोह में पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया पैनल के 5 उम्मीदवार विजयी हुए हैं, जानिए शहर वार पूरा अपडेट.

MP Nagar Palika Result
एमपी में नगर पालिका चुनाव शहरवार डाटा
MP Nagar Palika Result
एमपी में नगर पालिका चुनाव शहरवार डाटा
MP Nagar Palika Result
एमपी में नगर पालिका चुनाव शहरवार डाटा

MP Mayor Result: खिलेगा कमल या 'हाथ' आएंगे शहर, जानिए महापौर पद के ताजा रूझान

कहां कौन जीता

  • हरदा नगर पालिका में 22 वार्डों में 14 पर भाजपा और 8 पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीते हैं.
  • दतिया में 36 में 32 सीटें भाजपा ने जीती हैं. यहां कांग्रेस को 4 सीटें ही मिल पाई हैं.
  • शाहपुर में निर्दलीयों ने फहराया परचम, 15 में से 9 वार्डों में जमाया कब्जा. भाजपा को 4 और कांग्रेस को 2 वार्डों में सफलता मिली
  • अनूपपुर जिले के अमरकंटक नगर परिषद में भाजपा के 8 और कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है.
  • अमरकंटक में वार्ड 1 में बीजेपी से सावित्री बाई, वार्ड 3 से बीजेपी की रोशन पनारिया, वार्ड 4 से भाजपा की कल्पना सुरेश, वार्ड 5 से भाजपा की गेंदा बाई, वार्ड 6 से भाजपा के पवन तिवारी, वार्ड 7 से रज्जू सिंह नेताम, वार्ड 8 से बीजेपी के सुखनंदन सिंह उईके और वार्ड 14 से भाजपा के दिनेश द्विवेदी विजयी हुए हैं.
  • अमरकंटक में वार्ड 2 से कांग्रेस की उषा बाई, वार्ड 9 से कांग्रेस के जोहन लाल चंद्रवंशी, वार्ड 10 से कांग्रेस के देवानंद खत्री, वार्ड 11 से कांग्रेस की पार्वती बाई, वार्ड 12 से कांग्रेस की निधि जैन, वार्ड 13 से कांग्रेस के शक्ति शरण पांडे और वार्ड 15 से कांग्रेस की विमला दुबे ने जीत हासिल की है.
  • सीहोर के 35 वार्डों में भाजपा 22 पर आगे चल रही है. 10 पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. 3 वार्डों में निर्दलीय ने लीड ली है.
  • विदिशा में भाजपा के 16 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. कांग्रेस के खाते में 5 सीटें ही आई हैं.
  • दमोह में पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया पैनल के 5 उम्मीदवार विजयी हुए हैं.
  • जबलपुर के सिहोरा में 18 वार्डों में 9 में भाजपा और 7 में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. 2 सीटें निर्दलीय के खाते में आई हैं.
  • मंदसौर में वार्ड 9 से भाजपा के नीलेश जैन और वार्ड 20 से निर्दलीय दिव्या अनूप माहेश्वरी ने जीत हासिल कर ली है.
  • मंदसौर में वार्ड 22 से भाजपा की कौशल्या प्रहलाद बंधवार 730 वोटों से विजयी रहीं. वार्ड 8 से कांग्रेस के प्रीतम पंचोली 292 वोटों से जीत हासिल की है.
  • शाजापुर के वार्ड 13 में बीजेपी प्रत्याशी, वार्ड 24 से भाजपा की कीर्ति चौहान ने जीत हासिल की है. वार्ड 18 से कांग्रेस की माया गवली विजयी रहीं.
  • पन्ना के वार्ड 21 से योगेंद्र प्रताप सिंह और वार्ड 7 से राखी अल्पेश शर्मा ने जीत हासिल की है. वार्ड 4 से कांग्रेस की पार्वती जाटव जीतीं.
  • राजगढ़ में वार्ड 1 से भाजपा के ओपी शर्मा, वार्ड 2 से वार्ड 5 से अम्बे प्रवीण मिश्रा और वार्ड 4 से सरोज कटारिया चुनाव जीत गए हैं. वार्ड 6 से कांग्रेस की बेबी विजय पाल सिंह भाटी ने जीत हासिल की है.
  • दतिया में वार्ड 4 से भाजपा की रिंकू दुबे 804 वोटों से जीते. वार्ड 12 से निर्दलीय बृजेश दवे 366 वाेटों से विजयी रहे.
  • अशोक नगर में कांग्रेस को झटका. वार्ड नंबर 5,6,15 में भाजपा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
  • गंजबासौदा के वार्ड 9 से भाजपा के सरदार अहिरवार ने जीत हासिल कर ली है. वार्ड 5 से कांग्रेस के राहुल ठाकुर विजयी रहे.

(MP Municipal Corporation Election Result Update)

Last Updated : Jul 17, 2022, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.