भोपाल। मप्र सरकार के मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा बीजेपी आलाकमान के फैसले अलल नेतापुत्रों को टिकट देने की मांग कर रहे हैं. सखलेचा इस मामले पर पार्टी को ही परिवारवाद की परिभाषा समझाने लगे हैं. मप्र के सूक्ष्म और लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा पूर्व मुख्यमंत्री वीरेंद्र सखलेचा के पुत्र हैं. परिवारवाद और नेता पुत्रों को चुनाव में टिकिट देने की पैरवी करने वाले बयान पर कांग्रेस ने उन्हें घेरा है. कांग्रेस ने कहा है कि अब तो बीजेपी के नेता ही मोदी जी से फैसले को चुनौती देने लगे हैं.
-
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे , शिवराज सरकार के वर्तमान मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा , मोदी जी के परिवारवाद के निर्णय को खुली चुनौती देते हुए…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) April 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इनके मुताबिक़ नरेन्द्र तोमर,नरोत्तम मिश्रा , गोपाल भार्गव , कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र परिवारवाद की श्रेणी में नही आते…. pic.twitter.com/39G9RnFduU
">प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे , शिवराज सरकार के वर्तमान मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा , मोदी जी के परिवारवाद के निर्णय को खुली चुनौती देते हुए…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) April 15, 2022
इनके मुताबिक़ नरेन्द्र तोमर,नरोत्तम मिश्रा , गोपाल भार्गव , कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र परिवारवाद की श्रेणी में नही आते…. pic.twitter.com/39G9RnFduUप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे , शिवराज सरकार के वर्तमान मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा , मोदी जी के परिवारवाद के निर्णय को खुली चुनौती देते हुए…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) April 15, 2022
इनके मुताबिक़ नरेन्द्र तोमर,नरोत्तम मिश्रा , गोपाल भार्गव , कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र परिवारवाद की श्रेणी में नही आते…. pic.twitter.com/39G9RnFduU
परिवारवाद पर कांग्रेस को घेरती रही है बीजेपी: हाल ही में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पार्टी में पारिवारिक राजनीति की इजाजत नहीं दी जाएगी. बीजेपी दूसरी पार्टियों से अलग है जो अन्य पार्टियों में वंशवाद की राजनीति को मुद्दा बनाकर उनके खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. परिवारवाद के मुद्दे पर बीजेपी अक्सर कांग्रेस सहित दूसरी पार्टिोयों को घेरती रही है. बीजेपी यह भी दावा करती रही है कि उनकी पार्टी में परिवारवाद नहीं है, लेकिन शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए पार्टी के नेता परिवारवाद का समर्थन कर डाला है.
समझनी होगी परिवारवाद की परिभाषा: सखलेचा ने कहा है कि परिवारवाद की परिभाषा को समझना होगा. जिनके परिवार पिछले पांच-सात सालों से राजनीति में सक्रिय न हों, और जिसने जमीन पर कोई काम नहीं किया हो उसे सीधे मौका नहीं मिलना चाहिए, लेकिन ऐसे कई नेता हैं जिनके बच्चे फुलटाइम काम कर रहे हैं, तो क्या आप केवल इसलिए उनका नाम काटना चाहते हैं कि वे परिवारवाद को आगे बढ़ा रहे हैं. सखलेचा ने कहा कि गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय के बेटों का नाम लेते हुए कहा कि जो पार्टी के लिए सक्रिय होकर काम कर रहे हैं, उनका भी अधिकार है कि उन्हें चुनाव में मौका मिले. अगली पीढ़ी के बच्चे सालों से काम कर रहे हैं, क्या आपका ध्यान उनकी तरफ ले जाने की मंशा है तो स्पेसिफिक बात करें. जो रुटीन में काम कर रहे हैं, उनका भी अधिकार है, उनका भी सामान्य नागरिकों की तरह अधिकार है.
मोदी के फैसले को खुली चुनौती
ओमप्रकाश सखलेचा के बायन पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि प्रदेश के पूर्व सीएम के बेटे, शिवराज सरकार के वर्तमान मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, मोदीजी के परिवारवाद के निर्णय को खुली चुनौती दे रहे हैं. इनके मुताबिक नरेन्द्र तोमर, नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र परिवारवाद की श्रेणी में नहीं आते. सलूजा ने सवालिया अंदाज में कहा, तो क्या फिर स्वर्गीय नंदू भैया, प्रभात झा, शिवराज के पुत्र ही परिवार वाद की श्रेणी में आते हैं? परिवारवाद की परिभाषा प्रदेश में भाजपा अपने हिसाब से गढ़ रही है और नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दे रही है. मंत्री सखलेचा के बयान पर कांग्रेस ने तंज सका.