भोपाल। एमपी में 2 चरणों में हुए नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना के नतीजे आ चुके हैं. महापौर पद पर जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों के नाम घोषित हो गए हैं. 7 सीटों पर BJP ने कब्जा कर लिया है. वहीं 1 सीट पर AAP की जीत हुई है, कांग्रेस के खाते में 3 सीटें आई हैं. मगर सबसे ज्यादा चौकाने वाला नतीजा ग्वालियर से रहा जहां पूरा दम लगाकर भी बीजेपी, कांग्रेस से हार गई. जानें कहां किस पार्टी ने जीत हासिल की है. (MP Mayor Election Result Update)
11 नगर निगमों का आया फैसला: निकाय चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के 11 नगर निगमों में महापौर पद के लिए कुल 101 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. पहले चरण में 11 नगर निगम भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना नगर में मेयर का फैसला हुआ है. नतीजों के साथ यह भी जान लें कि कौन कौन से प्रत्याशी मैदान में थे और किनके बीच मुकाबला हुआ.
Mp Mayor Electon Result: पहले चरण में 133 नगरीय निकायों में पार्षद और 11 महापौर के भाग्य का फैसला आज
दूसरे चरण का फैसला 20 जुलाई को: प्रदेश में दो चरणों में नगरीय निकाय चुनाव हो रहे हैं, पहले चरण का चुनाव 6 जुलाई को हो गया था, जिसकी मतगणना आज यानी 17 जुलाई को हो रही है, वहीं, दूसरे चरण के लिए मतदान 13 जुलाई को हुआ था, जिसकी मतगणना 20 जुलाई को होगी.पहले इसकी तारीख 18 जुलाई तय की गई थी, लेकिन 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होना है. जिसे देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना 20 जुलाई को कराना तय किया है. राज्य में 16 नगर निगम हैं.