ETV Bharat / city

Bhopal Mayor Election 2022: जानिए किसके गले पडेगा जीत का हार, किसे मिलेगा हार का स्वाद - विभा पटेल की हिस्ट्री

भोपाल महापौर चुनाव 2022 में किसके सिर सजेगा जीत का ताज और किसको देखनी पड़ेगी हार ये तो परिणाम आने पर ही पता चलेगा, लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी के उम्मदवारों की हिस्ट्री. (Bhopal Mayor Election 2022) (mp mayor election 2022)

history of bjp congress bhopal mayor candidate
भोपाल महापौर चुनाव 2022
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 12:47 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 1:59 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल की नगर निगम को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर मानी जा रही है, भोपाल नगर निगम महापौर के पद पर कांग्रेस उम्मीदवार सबसे ज्यादा बार कब्जा करने में सफल रहे हैं. साल 1983 से लेकर अब तक भोपाल नगर निगम के कुल 9 महापौर रहे, जिसमें से 5 बार कांग्रेस और 4 बार बीजेपी उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. पिछले दो बार से लगातार भोपाल महापौर का पद बीजेपी की झोली में ही आया है, अब देखना होगा कि इस बार जनता पूर्व महापौर विभा पटेल को फिर चुनती हैं या बीजेपी के नए चेहरे मालती राय को.(Bhopal Mayor Election 2022) (mp mayor election 2022)

पूर्व महापौर विभा पटेल के पति अधिकारी, देवर रहे चुके मंत्री: कांग्रेस उम्मीदवार विभा पटेल राजनीतिक परिवार से आती हैं, उनके पति भुवनेश पटेल ऊर्जा विभाग में बड़े अधिकारी और कर्मचारी नेता हैं, जबकि देवर राजकुमार पटेल कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हैं. विभा पटेल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दोनों की समर्थक रही हैं, वे 8 जनवरी 2000 से 3 अक्टूबर 2004 तक भोपाल महापौर रह चुकी हैं.

करोड़पति हैं विभा पटेल: राजनीतिक पृश्ठभूमि वाली विभा पटेल आर्थिक रूप से काफी मजबूत हैं, उनकी और उनके पति भुवनेश जैन की कुल चल और अचल सहित करीब 16 करोड़ की घोषित संपत्ति है.
- विभा पटेल और उनके पति भुवनेश पटेल के पास कुल 3 करोड़ 38 लाख की अचल संपत्ति है, उनके पास 65 लाख 18 हजार रुपए कीमत की सोने की ज्वेलरी और 3 लाख 9 हजार कीमत की 5 किलो चांदी और 5 लाख रुपए कीमत की हीरे की ज्वेलरी है. पति भुवनेश पटेल के पास 22 लाख रुपए की सोने की ज्वेलरी, 92 हजार कीमत की 2 किलो चांदी, 10 लाख रुपए कीमत की प्लेटिनम रिंग और चैन, 1.81 लाख रुपए कीमत की डायमंड ज्वेलरी मौजूद है.
- विभा पटेल के नाम कोई वाहन नहीं है, जबकि उनके पति ने हाल ही में 19 लाख रुपए कीमत की नई कार खरीदी है. विभा पटेल के पास विभिन्न बैंकों में 26 लाख रुपए जमा है, जबकि उनके पति भुवनेश पटेल के विभन्न खातों में 27 लाख रुपए जमा है. उनके ईपीएफ अकाउंट में 1 करोड़ 19 लाख, पीपीएफ अकाउंट में 19.76 लाख है, जबकि 8.20 करोड़ की एफडीआर जमा है.
- विभा पटेल की रायसेन बरेली में कुल 10 एकड़ और पति के नाम 24.29 एकड़ खेती योग्य भूमि है, इसकी कीमत 2 करोड़ 90 लाख रुपए दर्शाई गई है. इसके अलावा भोपाल में 3 मकान एक प्लॉट है, इसकी कीमत 7 करोड़ 60 लाख रुपए है. विभा पटेल की आय का जरिया किराया, खेती से आय और अन्य स्रोत हैं, जबकि उनके पति भुवनेश पटेल ऊर्जा विभाग में बड़े अधिकारी है. विभा पर लोन के रूप में कुल एक करोड़ की देनदारी है, जबकि उनके पति को कार लोन और ओवरड्राफ्ट के रूप में कुल 13.57 लाख रुपए का कर्जा है. पिछले साल उन्होंने अपनी आय 8 लाख रुपए, जबकि उनके पति की आय 8.56 करोड़ रुपए दशाई गई है.

महापौर बनने के बाद किया एमफिल: कांग्रेस उम्मीदवार विभा पटेल 1999 से लेकर 2004 तक भोपाल की महापौर रही हैं, उन्होंने इसके बाद साल 2010 में तमिलनाडु की विनायक मिशन यूनिवर्सिटी से एम.फिल भी किया. इसके अलावा विभा पटेल पर आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं, हालांकि सभी धरना-प्रदर्शनों के दौरान, शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं में दर्ज किए गए हैं. अभी तक किसी भी मामले में उन्हें सजा नहीं सुनाई गई है.

Congress Maha Bhoj: मतगणना के पहले कांग्रेस ने संजय शुक्ला को माना महापौर, बूथ एजेंट से लेकर मेयर प्रत्याशी तक के लिए महाभोज का आयोजन

36 साल पुरानी कार्यकर्ता, पार्टी ने उठाया जिताने का जिम्मा: मालती राय बीजेपी की करीब 36 सालों से सक्रिय कार्यकर्ता रही हैं, उनके पति एमएल राय भी पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय विधायक और मंत्री विश्वास सारंग के खास माने जाते हैं. बीजेपी उम्मीदवार मालती राय का अपना खुद का जनाधार नहीं रहा, लेकिन उन्हें जिताने में पार्टी ने कोई कोरकसर नहीं छोड़ी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह उनके समर्थन में चार रोड शो किए, स्थानीय विधायकों ने भी खूब पसीना बहाया.

मालती राय की करीब 4 करोड़ की संपत्ति: मालती राय के पास 3.96 करोड़ की संपत्ति है, इसमें 3 करोड़ की कृषि भूमि है, भोपाल में 60 लाख का डेढ़ हजार वर्ग फीट में मकान शामिल हैं. मालती राय के पास 390 ग्राम सोना है, इसकी कीमत 20.31 लाख रुपए है. पति के पास 80 ग्राम सोना है, इसकी कीमत 4.16 लाख है. उन्होंने 30 लाख की इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी है, जबकि उनके पति के पास 50 लाख की दो पॉलिसी है. पति के पास कुल 15 एफडी हैं, जिनकी कीमत 40 लाख 46 हजार है.
- मालती राय के पति एमएल राय के नाम 1.32 करोड़ रुपए की संपत्ति है, मालती राय के पास 10 साल पुरानी स्कूटी है. वहीं उनके पति के पास 2018 मॉडल की अल्टो कार है.

कोई आपराधिक प्रकरण नहीं: मालती राय पर कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है, उनके पास कैश सिर्फ 25 हजार रुपए है, जबकि उनके पति के पास 45 हजार रुपए कैश है. तीन बैंकों में उनके पास कुल 3 लाख 43 हजार रुपए जमा हैं, जबकि पति के तीन बैंक में चार अकाउंट 1 लाख 2166 रुपए जमा हैं. मालती राय के पास कोई म्यूचुअल फंड नहीं है, जबकि उनके पति ने म्यूचुअल ले रखे हैं.

एमफिल हैं मालती राय: मालती राय की पढ़ाई भोपाल से ही हुई है, उन्होंने सैफिया कॉलेज से बीए किया. इसके बाद बरकतउल्ला विष्वविद्यालय से बीएड और एमए किया.

भोपाल। राजधानी भोपाल की नगर निगम को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर मानी जा रही है, भोपाल नगर निगम महापौर के पद पर कांग्रेस उम्मीदवार सबसे ज्यादा बार कब्जा करने में सफल रहे हैं. साल 1983 से लेकर अब तक भोपाल नगर निगम के कुल 9 महापौर रहे, जिसमें से 5 बार कांग्रेस और 4 बार बीजेपी उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. पिछले दो बार से लगातार भोपाल महापौर का पद बीजेपी की झोली में ही आया है, अब देखना होगा कि इस बार जनता पूर्व महापौर विभा पटेल को फिर चुनती हैं या बीजेपी के नए चेहरे मालती राय को.(Bhopal Mayor Election 2022) (mp mayor election 2022)

पूर्व महापौर विभा पटेल के पति अधिकारी, देवर रहे चुके मंत्री: कांग्रेस उम्मीदवार विभा पटेल राजनीतिक परिवार से आती हैं, उनके पति भुवनेश पटेल ऊर्जा विभाग में बड़े अधिकारी और कर्मचारी नेता हैं, जबकि देवर राजकुमार पटेल कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हैं. विभा पटेल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दोनों की समर्थक रही हैं, वे 8 जनवरी 2000 से 3 अक्टूबर 2004 तक भोपाल महापौर रह चुकी हैं.

करोड़पति हैं विभा पटेल: राजनीतिक पृश्ठभूमि वाली विभा पटेल आर्थिक रूप से काफी मजबूत हैं, उनकी और उनके पति भुवनेश जैन की कुल चल और अचल सहित करीब 16 करोड़ की घोषित संपत्ति है.
- विभा पटेल और उनके पति भुवनेश पटेल के पास कुल 3 करोड़ 38 लाख की अचल संपत्ति है, उनके पास 65 लाख 18 हजार रुपए कीमत की सोने की ज्वेलरी और 3 लाख 9 हजार कीमत की 5 किलो चांदी और 5 लाख रुपए कीमत की हीरे की ज्वेलरी है. पति भुवनेश पटेल के पास 22 लाख रुपए की सोने की ज्वेलरी, 92 हजार कीमत की 2 किलो चांदी, 10 लाख रुपए कीमत की प्लेटिनम रिंग और चैन, 1.81 लाख रुपए कीमत की डायमंड ज्वेलरी मौजूद है.
- विभा पटेल के नाम कोई वाहन नहीं है, जबकि उनके पति ने हाल ही में 19 लाख रुपए कीमत की नई कार खरीदी है. विभा पटेल के पास विभिन्न बैंकों में 26 लाख रुपए जमा है, जबकि उनके पति भुवनेश पटेल के विभन्न खातों में 27 लाख रुपए जमा है. उनके ईपीएफ अकाउंट में 1 करोड़ 19 लाख, पीपीएफ अकाउंट में 19.76 लाख है, जबकि 8.20 करोड़ की एफडीआर जमा है.
- विभा पटेल की रायसेन बरेली में कुल 10 एकड़ और पति के नाम 24.29 एकड़ खेती योग्य भूमि है, इसकी कीमत 2 करोड़ 90 लाख रुपए दर्शाई गई है. इसके अलावा भोपाल में 3 मकान एक प्लॉट है, इसकी कीमत 7 करोड़ 60 लाख रुपए है. विभा पटेल की आय का जरिया किराया, खेती से आय और अन्य स्रोत हैं, जबकि उनके पति भुवनेश पटेल ऊर्जा विभाग में बड़े अधिकारी है. विभा पर लोन के रूप में कुल एक करोड़ की देनदारी है, जबकि उनके पति को कार लोन और ओवरड्राफ्ट के रूप में कुल 13.57 लाख रुपए का कर्जा है. पिछले साल उन्होंने अपनी आय 8 लाख रुपए, जबकि उनके पति की आय 8.56 करोड़ रुपए दशाई गई है.

महापौर बनने के बाद किया एमफिल: कांग्रेस उम्मीदवार विभा पटेल 1999 से लेकर 2004 तक भोपाल की महापौर रही हैं, उन्होंने इसके बाद साल 2010 में तमिलनाडु की विनायक मिशन यूनिवर्सिटी से एम.फिल भी किया. इसके अलावा विभा पटेल पर आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं, हालांकि सभी धरना-प्रदर्शनों के दौरान, शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं में दर्ज किए गए हैं. अभी तक किसी भी मामले में उन्हें सजा नहीं सुनाई गई है.

Congress Maha Bhoj: मतगणना के पहले कांग्रेस ने संजय शुक्ला को माना महापौर, बूथ एजेंट से लेकर मेयर प्रत्याशी तक के लिए महाभोज का आयोजन

36 साल पुरानी कार्यकर्ता, पार्टी ने उठाया जिताने का जिम्मा: मालती राय बीजेपी की करीब 36 सालों से सक्रिय कार्यकर्ता रही हैं, उनके पति एमएल राय भी पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय विधायक और मंत्री विश्वास सारंग के खास माने जाते हैं. बीजेपी उम्मीदवार मालती राय का अपना खुद का जनाधार नहीं रहा, लेकिन उन्हें जिताने में पार्टी ने कोई कोरकसर नहीं छोड़ी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह उनके समर्थन में चार रोड शो किए, स्थानीय विधायकों ने भी खूब पसीना बहाया.

मालती राय की करीब 4 करोड़ की संपत्ति: मालती राय के पास 3.96 करोड़ की संपत्ति है, इसमें 3 करोड़ की कृषि भूमि है, भोपाल में 60 लाख का डेढ़ हजार वर्ग फीट में मकान शामिल हैं. मालती राय के पास 390 ग्राम सोना है, इसकी कीमत 20.31 लाख रुपए है. पति के पास 80 ग्राम सोना है, इसकी कीमत 4.16 लाख है. उन्होंने 30 लाख की इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी है, जबकि उनके पति के पास 50 लाख की दो पॉलिसी है. पति के पास कुल 15 एफडी हैं, जिनकी कीमत 40 लाख 46 हजार है.
- मालती राय के पति एमएल राय के नाम 1.32 करोड़ रुपए की संपत्ति है, मालती राय के पास 10 साल पुरानी स्कूटी है. वहीं उनके पति के पास 2018 मॉडल की अल्टो कार है.

कोई आपराधिक प्रकरण नहीं: मालती राय पर कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है, उनके पास कैश सिर्फ 25 हजार रुपए है, जबकि उनके पति के पास 45 हजार रुपए कैश है. तीन बैंकों में उनके पास कुल 3 लाख 43 हजार रुपए जमा हैं, जबकि पति के तीन बैंक में चार अकाउंट 1 लाख 2166 रुपए जमा हैं. मालती राय के पास कोई म्यूचुअल फंड नहीं है, जबकि उनके पति ने म्यूचुअल ले रखे हैं.

एमफिल हैं मालती राय: मालती राय की पढ़ाई भोपाल से ही हुई है, उन्होंने सैफिया कॉलेज से बीए किया. इसके बाद बरकतउल्ला विष्वविद्यालय से बीएड और एमए किया.

Last Updated : Jul 16, 2022, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.