ETV Bharat / city

MP Live News: मध्य प्रदेश में नगर पालिका, नगर परिषद अध्यक्षों के चुनावी नतीजे देखें, BJP-कांग्रेस में कहां कौन भारी - tejsvi surya ujjain

Madhya Pradesh Breaking News
मध्य प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 7:42 AM IST

Updated : Aug 10, 2022, 5:14 PM IST

17:09 August 10

बालाघाट से कांग्रेस का पूरी तरह सूपड़ा साफ, गुना और छतरपुर की हलचल

बालाघाट। बालाघाट में निर्दलीय नगर सरकार

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर निर्दलीय महिलाओं का कब्जा, दोनों महिलाएं सामान्य परिवार से आती हैं. यहां पर कांग्रेस का पूरी तरह सूपड़ा साफ

गुना। गुना जिले की चार नगर परिषदों के परिणाम हुए घोषित

- आरोन नगर परिषद से अरुणा शैलेश जैन 12 वोट से हुई विजय

- मधुसूदनगढ़ नगर परिषद से भारतीय जनता पार्टी के श्याम लाल अहिरवार 14 वोटों से जीते

- चाचौड़ा- बीनागंज नगर परिषद से सुनीता प्रदीप नाटाणी भाजपा प्रत्याशी 15 वोटों से से निर्विरोध हुई विजय घोषित

- कुभराज नगर परिषद से भाजपा प्रत्याशी शारदा साहू 2 वोटों से हुई विजय घोषित

- गुना नगर पालिका के विजय प्रत्याशी के परिणाम आना अभी बाकी

गुना। सविता अरविंद गुप्ता बनी गुना नगर पालिका की अध्यक्ष

- 3 प्रत्याशियों में से 2 प्रत्याशियों को मिले थे 13-13 वोट, एक प्रत्याशी को मिले थे 9 वोट और 2 वोट हुए थे खारिज

- कॉन्ग्रेस और निर्दलीय के बीच था मुकाबला

- पीठासीन अधिकारी एवं कलेक्टर गुना ने पर्ची उठाकर किया अध्यक्ष पद की घोषणा

- सविता अरविंद गुप्ता गुना नगर पालिका अध्यक्ष

छतरपुर। पुलिस ने भांजी लाठियां,कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े

छतरपुर जिले के नौगांव नगर में नगरपालिका में चुनाव के बाद हुआ विवाद

कांग्रेस पार्षदों में क्रॉस वोटिंग के चलते हुआ विवाद

भीड़ एवं विवाद को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने चलाई लाठियां

14:39 August 10

तेजस्वी सूर्या को लेकर एमपी के उज्जैन में विवाद, तोड़ा मंदिर का नियम

ujjain tejasvi surya controversy
तेजस्वी सूर्या को लेकर हंगामा

उज्जैन। BJP युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने किए गर्भ गृह से बाबा महाकाल के दर्शन. लेकिन युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को नंदी हॉल में प्रतिबंध के बावजूद जाता देख आम लोगों ने उठाई आपत्ति, मची भगदड़. मंदिर में गर्भगृह और नंदी हॉल में 22अगस्त तक प्रवेश प्रतिबंध, लेकिन आये दिन हो रहा उल्लंघन.

14:28 August 10

ujjain tejasvi surya controversy
एमपी के उज्जैन में तेजस्वी सूर्या पर विवाद

14:03 August 10

बालाघाट। बालाघाट के वारासिवनी नगर पालिका में निर्दलीय अध्यक्ष ने मारी बाजी

बालाघाट। बालाघाट के वारासिवनी नगर पालिका में निर्दलीय अध्यक्ष ने मारी बाजी

यहां पर निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल समर्थित प्रत्याशी सरिता दान्दरे ने 10 मत हासिल करते हुए भाजपा की रितु खरे को पराजित किया. वारासिवनी नगरपालिका में कुल 15 पार्षद हैं, जिनमें 10 निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल के समर्थित प्रत्याशी विजयी हुए थे, वही बीजेपी के 05 पार्षदों ने जीत दर्ज की थी. परिणामस्वरूप आज नगरपालिका अध्यक्ष के निर्वाचन के दौरान निर्दलीय विधायक श्री जायसवाल का एक बार फिर दबदबा बरकरार रहा, जहां पर उन्ही के समर्थन पर निर्दलीय प्रत्याशी सरिता दान्दरे ने अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया.

13:36 August 10

भिंड। नगर पालिका भिंड में बीजेपी की जीत

भिंड। नगर पालिका भिंड में बीजेपी की जीत

- भाजपा पार्षद वर्षा बाल्मीक बनी अध्यक्ष,

- कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता कौशल को मिले 39 में से 15 वोट, बीजेपी प्रत्याशी को मिले 23 वोट

- एक मत अवैध घोषित किया गया.

- भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर

13:32 August 10

गुना। नगर पालिका अध्यक्ष को लेकर स्थिति साफ नहीं

गुना। नगर पालिका अध्यक्ष को लेकर स्थिति साफ नहीं

- अरविंद गुप्ता और टिल्लू रघुवंशी के बीच नगर पालिका अध्यक्ष को लेकर फसा पेंच

- बीजेपी और कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने पूर्व बीजेपी विधायक ममता मीना के गांव पर डाला डेरा

- रूठे हुए पार्षदों को मनाने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर

- बीजेपी पार्षद और कांग्रेस पार्षदों ने जमकर प्रभारी मंत्री को सुनाई खरी खोटी

- बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल भी बीजेपी पार्षदों को समझाने में लगे

13:21 August 10

देखें किस नगर पालिका और नगर परिषद में कौन भारी, कहीं बीजेपी तो कहीं कांग्रेस आगे

सीहोर/आष्टा। आजादी के बाद पहली बार आष्टा नगरपालिका में भाजपा का कमल खिला, हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गई कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल.

आज आष्टा नगर पालिका में अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं अपील समिति के 2 सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया प्रातः 10:00 बजे नपा के सभा कक्ष में शुरू हुई. नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सभी पार्षदों की रायशुमारी के बाद हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया और चुनाव में हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गई एवं आष्टा नगर पालिका की निर्विरोध अध्यक्ष घोषित की गई.

भिंड. नगर पालिका भिंड में अध्यक्ष का चुनाव जारी

- बीजेपी की ओर से वर्षा वाल्मीक, कांग्रेस से सुनीता वीरेंद्र कौशल ने भरा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन

- 39 वार्डों के पार्षद कर रहे वोटिंग,

- नगर पालिका के बाहर हुआ हंगामा,

- भिंड एसपी ने पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह से की धक्कामुक्की,

- भाजपा से पूर्व विधायक है नरेंद्र सिंह कुशवाह,

- भाजपा विधायक संजीव सिंह और पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह हुए आमने- सामने

- पूर्व विधायक ने किया कांग्रेस का समर्थन.

- विधायक संजीव सिंह को बीजेपी में शामिल करने से नाराज है पूर्व विधायक

- ज़िला प्रशासन समेत नगर पालिका के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

अनूपपुर। डूमर कछार नगर परिषद में भाजपा के सुनील चौरसिया निर्विरोध अध्यक्ष बने.

अमरकंटक नगर परिषद में कांग्रेस का कब्जा कांग्रेस की पार्वती सिंह बनी अध्यक्ष. जिले में दो नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव रहा आज. दिनांक 12 और 4 नगर परिषद का होना है चुनाव. अमरकंटक मे बीजेपी को पूर्ण बहुमत के बाद भी मिला पराजय. 7 कांग्रेस और 8 बीजेपी के पार्षद जीते थे अमरकंटक में. अध्यक्ष के रिजल्ट मे 8 कांग्रेस 7 वोट मिला बीजेपी को.

मंदसौर। नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा की रमादेवी गुर्जर जीतीं, 40 में से 34 मत मिले रमादेवी को, कांग्रेस की पिंकी सोनी को केवल 6 मत हासिल हुए.

मंदसौर। सुवासरा नगर पंचायत के चुनाव हुए संपन्न, अध्यक्ष पद पर भाजपा की सविता परिहार जीतीं, 9 मत हासिल हुए सविता परिहार को, कांग्रेस की श्यामू बाई मेहर 3 वोटों से हुई पराजित.

11:19 August 10

जबलपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, हथियारों के बल पर शराब की दुकान में की लूट

जबलपुर में नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम

4 से 5 बदमाशों ने चाकू-तलवार की नोंक पर शराब दुकान में की लूट

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लूट की पूरी वारदात

शराब दुकान की दिन भर की कमाई लूटकर ले गए बदमाश

करीब 2 लाख रुपये की बताई जा रही लूट

बरगी थाना क्षेत्र के बरगी स्थित शराब दुकान का मामला, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस

10:20 August 10

गुना नगर पालिका सहित चार नगर परिषदों में चुनाव आज, पार्षद चुनेंगे अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

गुना में आज पार्षद करेंगे अध्यक्ष पद का चुनाव

गुना नगर पालिका सहित चार नगर परिषदों में चुनाव

आज पार्षद चुनेंगे अपना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

दोपहर 2:00 बजे से होगी वोटिंग प्रक्रिया प्रारंभ

आरोन, बीनागंज चाचौड़ा, कुंभराज, मधुसूदनगढ़ में डालेंगे वोट

नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए पार्षद डालेंगे वोट

सिंधिया खेमे के दो मंत्री देर रात से गुना में मौजूद

महेंद्र सिंह सिसोदिया और प्रद्युमन सिंह तोमर देर रात पहुंचे गुना

निर्दलीयों को साधने में जुटी बीजेपी

09:10 August 10

छतरपुर में चोरों के हौसले बुलंद, एक ही रात में तोड़े 9 घरों के ताले, लाखों के सामान किया हाथ साफ

छतरपुर: 9 घरों में चोरों ने बड़ी घटना को दिया अंजाम

कुंडी और ताला तोड़कर घरों का सामान ले उड़े चोर

सोना-चांदी, नगदी एवं घरों में रखे वाहन भी ले उड़े चोर

गड़ीमलहरा थाना क्षेत्र के निवाड़ी गांव का मामला

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी

एक साथ कई घरों के ताले टूटने पर ग्रामीणों में आक्रोश

07:26 August 10

भोपाल में तिरंगा यात्रा को लेकर यातायात पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान

भोपाल में आज दोपहर 3 बजे निकलेगी तिरंगा यात्रा

रैली मार्ग पर यातायात दबाव अधिक रहेगा

यातायात पुलिस द्वारा मार्गों का डायवर्जन प्लान जारी

असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाईन पर करें संपर्क

इन हेल्पलाईन 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें

17:09 August 10

बालाघाट से कांग्रेस का पूरी तरह सूपड़ा साफ, गुना और छतरपुर की हलचल

बालाघाट। बालाघाट में निर्दलीय नगर सरकार

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर निर्दलीय महिलाओं का कब्जा, दोनों महिलाएं सामान्य परिवार से आती हैं. यहां पर कांग्रेस का पूरी तरह सूपड़ा साफ

गुना। गुना जिले की चार नगर परिषदों के परिणाम हुए घोषित

- आरोन नगर परिषद से अरुणा शैलेश जैन 12 वोट से हुई विजय

- मधुसूदनगढ़ नगर परिषद से भारतीय जनता पार्टी के श्याम लाल अहिरवार 14 वोटों से जीते

- चाचौड़ा- बीनागंज नगर परिषद से सुनीता प्रदीप नाटाणी भाजपा प्रत्याशी 15 वोटों से से निर्विरोध हुई विजय घोषित

- कुभराज नगर परिषद से भाजपा प्रत्याशी शारदा साहू 2 वोटों से हुई विजय घोषित

- गुना नगर पालिका के विजय प्रत्याशी के परिणाम आना अभी बाकी

गुना। सविता अरविंद गुप्ता बनी गुना नगर पालिका की अध्यक्ष

- 3 प्रत्याशियों में से 2 प्रत्याशियों को मिले थे 13-13 वोट, एक प्रत्याशी को मिले थे 9 वोट और 2 वोट हुए थे खारिज

- कॉन्ग्रेस और निर्दलीय के बीच था मुकाबला

- पीठासीन अधिकारी एवं कलेक्टर गुना ने पर्ची उठाकर किया अध्यक्ष पद की घोषणा

- सविता अरविंद गुप्ता गुना नगर पालिका अध्यक्ष

छतरपुर। पुलिस ने भांजी लाठियां,कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े

छतरपुर जिले के नौगांव नगर में नगरपालिका में चुनाव के बाद हुआ विवाद

कांग्रेस पार्षदों में क्रॉस वोटिंग के चलते हुआ विवाद

भीड़ एवं विवाद को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने चलाई लाठियां

14:39 August 10

तेजस्वी सूर्या को लेकर एमपी के उज्जैन में विवाद, तोड़ा मंदिर का नियम

ujjain tejasvi surya controversy
तेजस्वी सूर्या को लेकर हंगामा

उज्जैन। BJP युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने किए गर्भ गृह से बाबा महाकाल के दर्शन. लेकिन युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को नंदी हॉल में प्रतिबंध के बावजूद जाता देख आम लोगों ने उठाई आपत्ति, मची भगदड़. मंदिर में गर्भगृह और नंदी हॉल में 22अगस्त तक प्रवेश प्रतिबंध, लेकिन आये दिन हो रहा उल्लंघन.

14:28 August 10

ujjain tejasvi surya controversy
एमपी के उज्जैन में तेजस्वी सूर्या पर विवाद

14:03 August 10

बालाघाट। बालाघाट के वारासिवनी नगर पालिका में निर्दलीय अध्यक्ष ने मारी बाजी

बालाघाट। बालाघाट के वारासिवनी नगर पालिका में निर्दलीय अध्यक्ष ने मारी बाजी

यहां पर निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल समर्थित प्रत्याशी सरिता दान्दरे ने 10 मत हासिल करते हुए भाजपा की रितु खरे को पराजित किया. वारासिवनी नगरपालिका में कुल 15 पार्षद हैं, जिनमें 10 निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल के समर्थित प्रत्याशी विजयी हुए थे, वही बीजेपी के 05 पार्षदों ने जीत दर्ज की थी. परिणामस्वरूप आज नगरपालिका अध्यक्ष के निर्वाचन के दौरान निर्दलीय विधायक श्री जायसवाल का एक बार फिर दबदबा बरकरार रहा, जहां पर उन्ही के समर्थन पर निर्दलीय प्रत्याशी सरिता दान्दरे ने अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया.

13:36 August 10

भिंड। नगर पालिका भिंड में बीजेपी की जीत

भिंड। नगर पालिका भिंड में बीजेपी की जीत

- भाजपा पार्षद वर्षा बाल्मीक बनी अध्यक्ष,

- कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता कौशल को मिले 39 में से 15 वोट, बीजेपी प्रत्याशी को मिले 23 वोट

- एक मत अवैध घोषित किया गया.

- भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर

13:32 August 10

गुना। नगर पालिका अध्यक्ष को लेकर स्थिति साफ नहीं

गुना। नगर पालिका अध्यक्ष को लेकर स्थिति साफ नहीं

- अरविंद गुप्ता और टिल्लू रघुवंशी के बीच नगर पालिका अध्यक्ष को लेकर फसा पेंच

- बीजेपी और कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने पूर्व बीजेपी विधायक ममता मीना के गांव पर डाला डेरा

- रूठे हुए पार्षदों को मनाने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर

- बीजेपी पार्षद और कांग्रेस पार्षदों ने जमकर प्रभारी मंत्री को सुनाई खरी खोटी

- बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल भी बीजेपी पार्षदों को समझाने में लगे

13:21 August 10

देखें किस नगर पालिका और नगर परिषद में कौन भारी, कहीं बीजेपी तो कहीं कांग्रेस आगे

सीहोर/आष्टा। आजादी के बाद पहली बार आष्टा नगरपालिका में भाजपा का कमल खिला, हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गई कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल.

आज आष्टा नगर पालिका में अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं अपील समिति के 2 सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया प्रातः 10:00 बजे नपा के सभा कक्ष में शुरू हुई. नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सभी पार्षदों की रायशुमारी के बाद हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया और चुनाव में हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गई एवं आष्टा नगर पालिका की निर्विरोध अध्यक्ष घोषित की गई.

भिंड. नगर पालिका भिंड में अध्यक्ष का चुनाव जारी

- बीजेपी की ओर से वर्षा वाल्मीक, कांग्रेस से सुनीता वीरेंद्र कौशल ने भरा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन

- 39 वार्डों के पार्षद कर रहे वोटिंग,

- नगर पालिका के बाहर हुआ हंगामा,

- भिंड एसपी ने पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह से की धक्कामुक्की,

- भाजपा से पूर्व विधायक है नरेंद्र सिंह कुशवाह,

- भाजपा विधायक संजीव सिंह और पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह हुए आमने- सामने

- पूर्व विधायक ने किया कांग्रेस का समर्थन.

- विधायक संजीव सिंह को बीजेपी में शामिल करने से नाराज है पूर्व विधायक

- ज़िला प्रशासन समेत नगर पालिका के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

अनूपपुर। डूमर कछार नगर परिषद में भाजपा के सुनील चौरसिया निर्विरोध अध्यक्ष बने.

अमरकंटक नगर परिषद में कांग्रेस का कब्जा कांग्रेस की पार्वती सिंह बनी अध्यक्ष. जिले में दो नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव रहा आज. दिनांक 12 और 4 नगर परिषद का होना है चुनाव. अमरकंटक मे बीजेपी को पूर्ण बहुमत के बाद भी मिला पराजय. 7 कांग्रेस और 8 बीजेपी के पार्षद जीते थे अमरकंटक में. अध्यक्ष के रिजल्ट मे 8 कांग्रेस 7 वोट मिला बीजेपी को.

मंदसौर। नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा की रमादेवी गुर्जर जीतीं, 40 में से 34 मत मिले रमादेवी को, कांग्रेस की पिंकी सोनी को केवल 6 मत हासिल हुए.

मंदसौर। सुवासरा नगर पंचायत के चुनाव हुए संपन्न, अध्यक्ष पद पर भाजपा की सविता परिहार जीतीं, 9 मत हासिल हुए सविता परिहार को, कांग्रेस की श्यामू बाई मेहर 3 वोटों से हुई पराजित.

11:19 August 10

जबलपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, हथियारों के बल पर शराब की दुकान में की लूट

जबलपुर में नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम

4 से 5 बदमाशों ने चाकू-तलवार की नोंक पर शराब दुकान में की लूट

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लूट की पूरी वारदात

शराब दुकान की दिन भर की कमाई लूटकर ले गए बदमाश

करीब 2 लाख रुपये की बताई जा रही लूट

बरगी थाना क्षेत्र के बरगी स्थित शराब दुकान का मामला, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस

10:20 August 10

गुना नगर पालिका सहित चार नगर परिषदों में चुनाव आज, पार्षद चुनेंगे अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

गुना में आज पार्षद करेंगे अध्यक्ष पद का चुनाव

गुना नगर पालिका सहित चार नगर परिषदों में चुनाव

आज पार्षद चुनेंगे अपना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

दोपहर 2:00 बजे से होगी वोटिंग प्रक्रिया प्रारंभ

आरोन, बीनागंज चाचौड़ा, कुंभराज, मधुसूदनगढ़ में डालेंगे वोट

नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए पार्षद डालेंगे वोट

सिंधिया खेमे के दो मंत्री देर रात से गुना में मौजूद

महेंद्र सिंह सिसोदिया और प्रद्युमन सिंह तोमर देर रात पहुंचे गुना

निर्दलीयों को साधने में जुटी बीजेपी

09:10 August 10

छतरपुर में चोरों के हौसले बुलंद, एक ही रात में तोड़े 9 घरों के ताले, लाखों के सामान किया हाथ साफ

छतरपुर: 9 घरों में चोरों ने बड़ी घटना को दिया अंजाम

कुंडी और ताला तोड़कर घरों का सामान ले उड़े चोर

सोना-चांदी, नगदी एवं घरों में रखे वाहन भी ले उड़े चोर

गड़ीमलहरा थाना क्षेत्र के निवाड़ी गांव का मामला

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी

एक साथ कई घरों के ताले टूटने पर ग्रामीणों में आक्रोश

07:26 August 10

भोपाल में तिरंगा यात्रा को लेकर यातायात पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान

भोपाल में आज दोपहर 3 बजे निकलेगी तिरंगा यात्रा

रैली मार्ग पर यातायात दबाव अधिक रहेगा

यातायात पुलिस द्वारा मार्गों का डायवर्जन प्लान जारी

असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाईन पर करें संपर्क

इन हेल्पलाईन 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें

Last Updated : Aug 10, 2022, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.