ETV Bharat / city

MP गृह मंत्री ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष को लिया आड़े हाथ, बोले- नाना पटोले को सिर की चंपी की जरूरत - lumpy virus spread to arrival of Nigerian cheetahs

एमपी गृह मंत्री ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि नाना पटोले को सिर की चंपी की जरूरत है. दरअसल ये प्रतिक्रिया गृहमंत्री मिश्रा ने नाना पटोले के 'नामीबियाई चीतों से लंपी वायरस' फैलने पर बयान दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 10:00 AM IST

भोपाल। नामीबिया से चीते लाकर उन्हें कुनो नेशनल पार्क में छोड़ने और देश के मवेशियों में संक्रामक लम्पी वायरस फैलने से जुड़े बयान को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले को आड़े हाथों लेते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "पटोले को चंपी (सिर की मालिश) की जरूरत है."

  • #WATCH | "This lumpy virus has been prevailing in Nigeria for a long time and the Cheetahs have also been brought from there. Central government has deliberately done this for the losses of farmers," says Maharashtra Congress chief Nana Patole pic.twitter.com/X3DrkFyMPw

    — ANI (@ANI) October 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटोले को चंपी की जरूरत: बता दें कि पटोले ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि, चीते नाइजीरिया से लाए गए थे, जहां से त्वचा रोग लम्पी फैल रहा है. पलटवार करते हुए मिश्रा ने कहा, "नाना पटोले जी को अपने सिर की चंपी (मालिश) की आवश्यकता है. अब ये चीते से क्या तुलना कर रहे हैं और कुछ तो भी बोल देते हैं, उन्हें थोड़ा ज्ञान का विस्तार करना चाहिए. जिस तरह से भारत का गौरव चीतों के साथ लौटा है, पूरे देश में इसे सराहा है. अब चंपी नहीं हुई तो पटोले जी को ये समझ में नहीं आ रहा है, अब उन्हें समझाएगा भी कौन."

नाना पटोले का नामीबियाई चीतों पर बयान: महाराष्ट्र के भंडारा में पत्रकारों से बात करते हुए पटोले ने आरोप लगाया था कि, "नाइजीरिया चीतों से विदेशी बीमारी को देश में लाया गया, इससे पहले गाय और बैल इस तरह की बीमारी से कभी नहीं मरे. केंद्र सरकार द्वारा किसानों को तबाह करने के लिए इस तरह की बीमारियां भारत में लाई जा रही हैं."

MP Cheetah Project: नामिबियाई मेहमानों का आना MP के लिए बड़ी उपलब्धि, पर्यटन को बढ़ावा देगी चीता परियोजना- सीएम चौहान

सिंधिया ने पटोले की खींची टांग: वहीं इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, "चीतों को नाइजीरिया से नहीं नामीबिया से भारत लाया गया है." इसके साथ ही सिंधिंया ने इस ट्वीट में पटोले को टैग किया. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 17 सितंबर को चीता पुनर्वास परियोजना के तहत मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में आठ नामीबियाई चीतों चीतों को छोड़ा था.

भोपाल। नामीबिया से चीते लाकर उन्हें कुनो नेशनल पार्क में छोड़ने और देश के मवेशियों में संक्रामक लम्पी वायरस फैलने से जुड़े बयान को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले को आड़े हाथों लेते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "पटोले को चंपी (सिर की मालिश) की जरूरत है."

  • #WATCH | "This lumpy virus has been prevailing in Nigeria for a long time and the Cheetahs have also been brought from there. Central government has deliberately done this for the losses of farmers," says Maharashtra Congress chief Nana Patole pic.twitter.com/X3DrkFyMPw

    — ANI (@ANI) October 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटोले को चंपी की जरूरत: बता दें कि पटोले ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि, चीते नाइजीरिया से लाए गए थे, जहां से त्वचा रोग लम्पी फैल रहा है. पलटवार करते हुए मिश्रा ने कहा, "नाना पटोले जी को अपने सिर की चंपी (मालिश) की आवश्यकता है. अब ये चीते से क्या तुलना कर रहे हैं और कुछ तो भी बोल देते हैं, उन्हें थोड़ा ज्ञान का विस्तार करना चाहिए. जिस तरह से भारत का गौरव चीतों के साथ लौटा है, पूरे देश में इसे सराहा है. अब चंपी नहीं हुई तो पटोले जी को ये समझ में नहीं आ रहा है, अब उन्हें समझाएगा भी कौन."

नाना पटोले का नामीबियाई चीतों पर बयान: महाराष्ट्र के भंडारा में पत्रकारों से बात करते हुए पटोले ने आरोप लगाया था कि, "नाइजीरिया चीतों से विदेशी बीमारी को देश में लाया गया, इससे पहले गाय और बैल इस तरह की बीमारी से कभी नहीं मरे. केंद्र सरकार द्वारा किसानों को तबाह करने के लिए इस तरह की बीमारियां भारत में लाई जा रही हैं."

MP Cheetah Project: नामिबियाई मेहमानों का आना MP के लिए बड़ी उपलब्धि, पर्यटन को बढ़ावा देगी चीता परियोजना- सीएम चौहान

सिंधिया ने पटोले की खींची टांग: वहीं इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, "चीतों को नाइजीरिया से नहीं नामीबिया से भारत लाया गया है." इसके साथ ही सिंधिंया ने इस ट्वीट में पटोले को टैग किया. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 17 सितंबर को चीता पुनर्वास परियोजना के तहत मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में आठ नामीबियाई चीतों चीतों को छोड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.