भोपाल। मध्य प्रदेश में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई के पाठ्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को किया. कांग्रेस ने हिंदी की पढ़ाई शुरू करने को लेकर बीजेपी पर जल्दबाजी करने और बच्चों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. मिश्रा ने कहा कि जब भी राष्ट्र के गौरव और राष्ट्र के सम्मान का विषय आया होगा. तब कांग्रेस ने कोई ना कोई मीन मेख निकाला है. जब राम जन्म भूमि का शिलान्यास हो रहा था, तब तारीख पर दिग्विजय सिंह ने सवाल उठा दिया था. जब हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो हमारी सेना पर इन्होंने सवाल उठा दिया. इन्होंने वैक्सीन पर सवाल उठा दिया था. जब भी राष्ट्र के गौरव की बात आई तो इन्होंने सवाल उठा दिया. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस नेताओं को महान भारत बदनाम भारत दिखाई देता है. (Bhopal Home Minister Narottam Mishra)(Narottam Mishra Statement) (Bhopal Home Minister targets Congress)
-
भारतीय जनता पार्टी चुनाव को ध्यान में रखकर नहीं विकास और जनसेवा के भाव के साथ सतत कार्य करती है। pic.twitter.com/vstSU25cFz
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भारतीय जनता पार्टी चुनाव को ध्यान में रखकर नहीं विकास और जनसेवा के भाव के साथ सतत कार्य करती है। pic.twitter.com/vstSU25cFz
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 16, 2022भारतीय जनता पार्टी चुनाव को ध्यान में रखकर नहीं विकास और जनसेवा के भाव के साथ सतत कार्य करती है। pic.twitter.com/vstSU25cFz
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 16, 2022
अंग्रेजी को बाय-बाय: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, मध्य प्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल में मेडिकल साइंस की पढ़ाई हिंदी में प्रारंभ हो सके इसके लिए पुस्तकों का विमोचन करेंगे. यह अपने आप में एक संकेत है कि, अब अंग्रेजी को बाय-बाय कहने का समय आ गया है. अब मेडिकल साइंस की पढ़ाई हिंदी में होगी और मरीज और डॉक्टर के बीच में एक बेहतर रिश्ता कायम हो सकेगा. जिसमें मरीज भी समझ सकेगा कि उसको क्या दवाई लिखी जा रही है. इसके साथ ही ग्वालियर में भी मध्य प्रदेश के सबसे बड़े एयरपोर्ट की सौगात केंद्रीय गृहमंत्री देने वाले हैं.
-
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी आज भोपाल में देश में पहली बार हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई का शुभारंभ एवं पुस्तकों का विमोचन कर मातृभाषा हिंदी के सशक्तिकरण की दिशा में एक नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहे है।#MP_में_हिंदी_में_MBBS pic.twitter.com/AWWGVeQMdU
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी आज भोपाल में देश में पहली बार हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई का शुभारंभ एवं पुस्तकों का विमोचन कर मातृभाषा हिंदी के सशक्तिकरण की दिशा में एक नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहे है।#MP_में_हिंदी_में_MBBS pic.twitter.com/AWWGVeQMdU
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 16, 2022केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी आज भोपाल में देश में पहली बार हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई का शुभारंभ एवं पुस्तकों का विमोचन कर मातृभाषा हिंदी के सशक्तिकरण की दिशा में एक नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहे है।#MP_में_हिंदी_में_MBBS pic.twitter.com/AWWGVeQMdU
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 16, 2022
-
मध्यप्रदेश को एक-के-बाद-एक विकास की अनेक सौगात देने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी का बहुत-बहुत आभार। pic.twitter.com/fCJzomJjXC
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मध्यप्रदेश को एक-के-बाद-एक विकास की अनेक सौगात देने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी का बहुत-बहुत आभार। pic.twitter.com/fCJzomJjXC
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 16, 2022मध्यप्रदेश को एक-के-बाद-एक विकास की अनेक सौगात देने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी का बहुत-बहुत आभार। pic.twitter.com/fCJzomJjXC
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 16, 2022
कांग्रेस का नेतृत्व यात्रा में: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, पिछले 2 से 3 सालों के अंदर मध्य प्रदेश को लगातार पीएम मोदी सौगात दिए जा रहे हैं. कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री द्वारा चीतो की सौगात दी गई. उससे पहले जनजाति सम्मेलन में अमित शाह और प्रधानमंत्री शामिल हुए थे. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में जो पूरे भारत में वर्ल्ड क्लास है उसकी सौगात पीएम मोदी ने दी थी. अभी प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश को महाकाल लोक की सौगात दिए हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री का हम धन्यवाद देते हैं कि, हमारा केंद्रीय नेतृत्व हमारे यहां आ रहा है और कांग्रेस का नेतृत्व यात्रा में जा रहा है. (Bhopal Home Minister Narottam Mishra)(Narottam Mishra Statement) (Bhopal Home Minister targets Congress)(Bhopal medical study in hindi)