भोपाल। भारतीय वायुसेना मध्य प्रदेश के बाढ़ प्रभावित विदिशा जिले में राहत कार्यों के लिए दो हेलीकॉप्टर तैनात करेगी. भोपाल सहित मप्र के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हो रही है. इससे राजधानी और अन्य स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. मंगलवार को भोपाल में बारिश बंद हो गई लेकिन हालात अभी भी खराब हैं. शहर के अधिकांश हिस्सों में 18 घंटे से ज्यादा समय तक बिजली बंद रही. मंगलवार दोपहर तक बिजली के हालात कुछ सुधरे. रविवार और सोमवार को भारी बारिश और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के कारण पेड़ गिर गए. जगह-जगह ट्रैफिक जाम हो गया. बिजली आपूर्ति ठप हो गई. भोपाल के लोगों कहना है कि उन्हें 30 घंटे से अधिक समय तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा.
-
IAF to deploy two Medium Lift Helicopters Mi-17 V5 at Vidisha, MP, based on request from MP Govt for Humanitarian Assistance & Disaster Relief operations. #SavingLives #HADR@IAF_MCC @SpokespersonMoD
— PRO Nagpur, Ministry of Defence (@PRODefNgp) August 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(File Picture) pic.twitter.com/zMC1E2rAGn
">IAF to deploy two Medium Lift Helicopters Mi-17 V5 at Vidisha, MP, based on request from MP Govt for Humanitarian Assistance & Disaster Relief operations. #SavingLives #HADR@IAF_MCC @SpokespersonMoD
— PRO Nagpur, Ministry of Defence (@PRODefNgp) August 23, 2022
(File Picture) pic.twitter.com/zMC1E2rAGnIAF to deploy two Medium Lift Helicopters Mi-17 V5 at Vidisha, MP, based on request from MP Govt for Humanitarian Assistance & Disaster Relief operations. #SavingLives #HADR@IAF_MCC @SpokespersonMoD
— PRO Nagpur, Ministry of Defence (@PRODefNgp) August 23, 2022
(File Picture) pic.twitter.com/zMC1E2rAGn
मंगलवार को भी स्कूल बंद : भोपाल और विदिशा सहित कुछ जिलों में स्कूल मंगलवार को दूसरे दिन भी बंद रहे. वायुसेना विदिशा में राहत कार्यों के लिए दो हेलीकॉप्टर तैनात करने जा रही है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (होम) राजेश राजोरा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सोमवार देर रात बारिश की स्थिति की समीक्षा की. बता दें कि 24 घंटे की अवधि में मंगलवार को सुबह 8.30 बजे तक भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक भोपाल में 171.7 मिमी बारिश हुई, जबकि भोपाल जिले के बैरासिया शहर में 209 मिमी बारिश हुई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली के लिए सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे रवाना होने के बाद मुख्यमंत्री ने राजा भोज हवाई अड्डे पर मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बारिश की स्थिति की समीक्षा की.
सीएम ने अफसरों के साथ बैठक की : आधी रात के बाद चौहान ने राज्य सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और नर्मदापुरम, विदिशा और गुना सहित विभिन्न बाढ़ प्रभावित जिलों के जिला कलेक्टरों से बात की. अधिकारियों ने बैठक में बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य आपदा आपदा मोचन बल और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने मिलकर विदिशा में 190, राजगढ़ में 103, अशोकनगर में 94, रायसेन में सात, जबलपुर में पांच, मंडला और गुना में तीन-तीन और सीधी में दो लोगों को बचाया.
राजस्थान से लगे जिलों में अलर्ट : भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि बादल भोपाल और सागर से राजस्थान की ओर बढ़ गए हैं. राजस्थान की सीमा से लगे नीमच, मंदसौर और रतलाम में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. राज्य में अगले तीन दिन तक मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त 24 घंटे की अवधि में गुना जिले के जीरापुर में सर्वाधिक 294 मिमी बारिश हुई. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद रतलाम जिले में आलोट -283 मिमी, आगर मालवा में नलखेड़ा-253 मिमी और सीहोर -240 मिमी है. भोपाल, विदिशा, राजगढ़, गुना, देवास, बैतूल और छिंदवाड़ा में अब तक अत्यधिक बारिश हुई है. IAF deploy 2 helicopters, Flood hit Vidisha MP, Situation uncontrollable MP, power restoration work Bhopal, CM Shivraj aerial survey