ETV Bharat / city

MP corona update: स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी कोरोना संक्रमित, प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 1.87 % - Corona third wave in MP

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में कमी आई है, लेकिन इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी कोरोना संक्रमित हो गये हैं. (Health Minister Prabhuram Choudhary tested corona positive)

MP corona update MP Health Minister Prabhuram Choudhary tested corona positive
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 6:47 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी कोरोना संक्रमित हो गये हैं. इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी 15 फरवरी को कोरोना संक्रमित हो गये थे. स्वास्थ्य मंत्री ने अपने संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर पर दी है. उन्होंने लिखा कि- " मैंने अपना कोविड टेस्ट कराया, जिसमें मैं, कोविड पॉजिटिव आया हूं. कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए, मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है. मुझे कोविड 19 के सामान्य लक्षण हैं."

  • मैंने अपना #covid19 टेस्ट कराया, जिसमें मैं, कोविड पॉजिटिव आया हूं। कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए, मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है। मुझे कोविड 19 के सामान्य लक्षण है।

    — Dr. Prabhuram Choudhary (@DrPRChoudhary) February 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एमपी का पॉजिटिविटी रेट 1.87 %

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 70 हजार 975 टेस्ट किये गये, जिसमें से 01 हजार 328 पॉजीटिव केस आये एवं वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हजार 535 है. पॉजिटिविटी रेट- 1.87% है, रिकवर हुए मरीजों की संख्या 2,780 मरीज़ है. राज्य का रिकवरी रेट 97.84 % हो गया है.

24 घंटे में एमपी में कोविड वैक्सिनेशन का अपडेट

  • 15 से 18 आयुवर्ग (प्रथम डोज़)- 4,042,864
  • 15 से 18 आयुवर्ग (द्वितीय डोज़)- 1,919,769
  • कुल प्रथम डोज़ (18 से 45 आयुवर्ग)- 34,805,367
  • कुल द्वितीय डोज (18 से 45 आयुवर्ग)- 33,125,128
  • कुल टीकाकरण- 111,818,022

दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए सीएम शिवराज, खुद को किया होम आइसोलेट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 15 फरवरी को कोरोना संक्रमित हो गये थे

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पहले से ही कोरोना पॉजिटिव हैं. मंगलवार यानी 15 फरवरी को इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है. सीएम शिवराज अब तक दो बार कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. (CM Shivraj Singh Chouhan corona positive)

(Health Minister Prabhuram Choudhary tested corona positive) (MP corona update )

भोपाल। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी कोरोना संक्रमित हो गये हैं. इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी 15 फरवरी को कोरोना संक्रमित हो गये थे. स्वास्थ्य मंत्री ने अपने संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर पर दी है. उन्होंने लिखा कि- " मैंने अपना कोविड टेस्ट कराया, जिसमें मैं, कोविड पॉजिटिव आया हूं. कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए, मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है. मुझे कोविड 19 के सामान्य लक्षण हैं."

  • मैंने अपना #covid19 टेस्ट कराया, जिसमें मैं, कोविड पॉजिटिव आया हूं। कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए, मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है। मुझे कोविड 19 के सामान्य लक्षण है।

    — Dr. Prabhuram Choudhary (@DrPRChoudhary) February 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एमपी का पॉजिटिविटी रेट 1.87 %

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 70 हजार 975 टेस्ट किये गये, जिसमें से 01 हजार 328 पॉजीटिव केस आये एवं वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हजार 535 है. पॉजिटिविटी रेट- 1.87% है, रिकवर हुए मरीजों की संख्या 2,780 मरीज़ है. राज्य का रिकवरी रेट 97.84 % हो गया है.

24 घंटे में एमपी में कोविड वैक्सिनेशन का अपडेट

  • 15 से 18 आयुवर्ग (प्रथम डोज़)- 4,042,864
  • 15 से 18 आयुवर्ग (द्वितीय डोज़)- 1,919,769
  • कुल प्रथम डोज़ (18 से 45 आयुवर्ग)- 34,805,367
  • कुल द्वितीय डोज (18 से 45 आयुवर्ग)- 33,125,128
  • कुल टीकाकरण- 111,818,022

दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए सीएम शिवराज, खुद को किया होम आइसोलेट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 15 फरवरी को कोरोना संक्रमित हो गये थे

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पहले से ही कोरोना पॉजिटिव हैं. मंगलवार यानी 15 फरवरी को इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है. सीएम शिवराज अब तक दो बार कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. (CM Shivraj Singh Chouhan corona positive)

(Health Minister Prabhuram Choudhary tested corona positive) (MP corona update )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.