भोपाल। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने पर मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डीजीपी विवेक जौहरी को कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. अमेजन ने जूते और कपड़ों की बिक्री करने के लिए तिरंगे का इस्तेमाल किया था.
तिरंगे का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं
कपड़ों और जूतों पर राष्ट्रीय ध्वज का प्रयोग करके अमेजन विवादों से घिर गया है, सोशल मीडिया पर लोग कंपनी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. लोगों ने कहा है कि यह राष्ट्रीय ध्वज से संबंधित कोड का उल्लंघन है, जिसमें ध्वज का उपयोग किसी पोशाक वर्दी के हिस्से के तौर पर नहीं किया जा सकता. मध्यप्रदेश सरकार ने भी इस पर बड़ा एक्शन लिया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद अमेजन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी उस पर हिंदू देवी-देवताओं के चित्र वाली टॉयलेट सीट कवर और डोर मैट्स बेचने के आरोप लगे थे, तब भी लोगों ने बायकॉट कैंपेन चलाया था.
-
सागर जिले के ग्राम गजियारी में दलित दूल्हे को उनकी परंपरा अनुसार गांव में पुलिस सुरक्षा के साथ घुमाया गया।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बारात जाने के बाद रात में घर पर पथराव करने के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।@mohdept @DGP_MP pic.twitter.com/eCUjJxFVV7
">सागर जिले के ग्राम गजियारी में दलित दूल्हे को उनकी परंपरा अनुसार गांव में पुलिस सुरक्षा के साथ घुमाया गया।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 25, 2022
बारात जाने के बाद रात में घर पर पथराव करने के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।@mohdept @DGP_MP pic.twitter.com/eCUjJxFVV7सागर जिले के ग्राम गजियारी में दलित दूल्हे को उनकी परंपरा अनुसार गांव में पुलिस सुरक्षा के साथ घुमाया गया।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 25, 2022
बारात जाने के बाद रात में घर पर पथराव करने के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।@mohdept @DGP_MP pic.twitter.com/eCUjJxFVV7
दलित युवक से मारपीट मामले में होगी कार्रवाई
सागर में कुछ दबंगों को एक दलित के घोड़ी पर बैठकर बारात निकालना रास नहीं आया था. उन लोगों ने दलित युवक और उसके परिजनों के साथ मारपीट और पथराव किया था. इस मामले पर भी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस मामले में 20 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जबकि 6 लोगों की गिरफ्तार हुई है.
(MP government to lodge FIR against Amazon)