भोपाल(Bhopal)। राजधानी स्थित मिंटो हॉल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर लौटी भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women hockey team) की सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया. इस दौरान सभी खिलाड़ियों को 31-31 लाख रुपए का चैक सौंपा गया. महिला हॉकी खिलाड़ियों के सम्मान के बाद सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉकी स्टेडियम जल्द बनाया जाएगा, ओलंपिक संघ चाहे तो प्रदेश में कई आयोजन कर सकता है. ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने भी प्रदेश की सराहना की. उन्होंने कहा, एमपी से अच्छे खिलाड़ी निकलकर आ रहे हैं, ऐसे में मध्य प्रदेश वह राज्य बन गया है, जिस पर ओलंपिक संघ की निगाह रहती है.
एमपी में बनेगा वर्ल्ड क्लास हॉकी स्टेडियम
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि इन बेटियों ने देश के लोगों का दिल जीत लिया, देश के दिल मध्यप्रदेश में इन्हें सम्मानित कर हम अपना कर्तव्य पूरा कर रहे हैं. अगले ओलंपिक में ये बेटियां जरूर गोल्ड मेडल जीत कर आएंगी. सीएम ने आगे कहा कि मोदीजी चाय बेचते-बेचते प्रधानमंत्री बन गए, और ये बेटियां तमाम परेशानियों के बाद भी इस मुकाम पर पहुंची हैं, इनमें से कई बेटियों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. इस दौरान सीएम ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में वर्ल्ड क्लास हॉकी स्टेडियम बनाएंगे.
एमपी से टेलेंट बाहर आ रहा : ओलंपिक संघ
सम्मान समारोह को भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्रर बत्रा ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की खेल अकादमी बेहतर प्रदर्शन कर रही है. इन अकादमियों से अच्छे खिलाड़ी निकल कर आ रहे हैं, ओलंपिक संघ की नजर भी अब मध्यप्रदेश पर रहती हैं. भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश के विवेक सागर का भी आपने सम्मान किया था, अच्छा काम किया, इससे एथलीट्स का उत्साह बढ़ता है. भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ने आगे कहा कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश में भी बेहतर टूर्नामेंट कराए जाएंगे.
भारतीय महिला हॉकी टीम की सभी सदस्य सम्मानित
रानी रामपाल (कप्तान), सविता पूनिया, दीप ग्रेस एक्का, निशा, गुरजीत कौर, सलीमा टेटे, उदिता, मोनिका, निक्की प्रधान, नेहा, पी सुशीला चानू, वंदना कटारिया, नवनीत कौर, नवजोत कौर, शर्मिला देवी, लालरेमसियामी, ई.रजनी, रीना खोकर और नमिता टोप्पो सम्मानित.
टोक्यो ओलंपिक में सराहनीय रहा भारतीय टीम का प्रदर्शन
भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल तक का सफर तय कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. कांस्य पदक के मुकाबले में भारतीय टीम को बेहद करीबी अंतर से इंग्लैंड से 3- 4 से हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले भारत ने क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक और विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से पराजित किया था. लीग मुकाबलों में भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा था