भोपाल। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को अब अपने जीपीएस (GPF) की जानकारी के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगे. अब उन्हें यह जानकारी हर माह एसएमएस से प्राप्त होगी. कर्मचारियों को यह सुविधा देने के लिए महालेखाकार कार्यालय द्वारा सभी कर्मचारियों के मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और सामान्य भविष्य निधि खाते की जानकारी मांगी गई है.
अब पेंशन संबंधित काम होंगे आसान, एमपी की बिजली कंपनी ने लागू किया पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम
SMS से रहेगी GPF खाते लेन-देन की जानकारी
महालेखाकार ग्वालियर द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को जीपीएफ की मोबाइल पर सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत कर्मचारी, अधिकारियों को महालेखाकार की ओर से आवश्यक जानकारी एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी. प्रधान महालेखाकार कार्यालय द्वारा राज्य शासन की ओर से सामान्य भविष्य निधि की पात्रता रखने वाले कर्मचारी अधिकारियों के मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और सामान्य भविष्य निधि खाते की जानकारी जुटाई जा रही है. इनकी जानकारी प्राप्त होने के बाद महालेखाकार कार्यालय द्वारा एसएमएस की सुविधा कर्मचारी, अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाएगी.
कर्मचारी को कर्ज प्लानिंग में होगी सुविधा
इस सुविधा से हर माह कर्मचारियों को सूचना मिलेगी कि उनके खाते में जीपीएफ की कितनी राशि जमा हुई है और जीपीएफ से निकाली गई राशि की जानकारी भी कर्मचारियों को SMS से प्राप्त हो सकेगी. इस व्यवस्था के आधार पर कर्मचारी अपनी कर्ज की प्लानिंग कर सकेंगे. साथ ही ऑनलाइन की जाने वाली इस व्यवस्था के बाद दफ्तरों में जीपीएफ राशि निकालने के नाम पर कर्मचारियों के साथ होने वाले लेनदेन की व्यवस्था पर भी लगाम लगेगी.
(GPF information by SMS to MP employees) (MP Employees GPF information )