ETV Bharat / city

MP दिनभर: बस एक क्लिक और दिनभर की सभी बड़ी ख़बरें दे-दनादन - MP समाचार

MP दिनभर में आप देखेंगे की प्रदेश में दिनभर क्या हुआ, राजनीति, अपराध, खेल, मौसम से लेकर हर वो खबर जो आपके लिए है खास. ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक बार फिर दर्द छलका है. सिंधिया ने कहा कि आज मैं जमीन पर खड़ा हूं, जनता ही असली भगवान है. वहीं सिंधिया पर सीएम कमलनाथ ने बयान दिया है. इधर, विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. देखिए एमपी में दिनभर घटित हुई तमाम बड़ी खबरें.

mp dinbhar special program
दिनभर की सभी बड़ी ख़बरें
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 8:16 PM IST

सिंधिया का फिर छलका दर्द, कहा- आज मैं जमीन पर खड़ा हूं, जनता ही असली भगवान

अशोकनगर। ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक बार फिर दर्द छलका है. अशोकनगर में जनता को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि आज मैं जमीन पर खड़ा हूं, जनता ही असली भगवान है.

दिनभर की सभी बड़ी ख़बरें

अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे सिंधिया, कमलनाथ ने कहा- 5 साल के लिए है वचन पत्र

भोपाल। टीकमगढ़ में मंच से जनता को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि अगर मैनिफेस्टो में जुड़ी आपकी मांग पूरी नहीं होगी तो आपको खुद को अकेला नहीं समझना है. सिंधिया भी आपके साथ सड़कों पर उतरेगा. सिंधिया के इस बयान पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वचन पत्र पांच महीने के लिए नहीं पांच साल के लिए है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नेहरू पर दिया विवादित बयान, राजीव शुक्ला ने किया पलटवार

विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू पर विवादित बयान देकर बुरी तरह से घिर गए। जयशंकर ने कहा कि नेहरू 1947 की कैबिनेट में सरदार पटेल को नहीं चाहते थे तो इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने बयान के खिलाफ तथ्य प्रस्तुत कर विदेश मंत्री को आईना दिखाया. अब कांग्रेस प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने उनके बयान का सार्वजनिक तौर पर खंडन किया है.

इंडस्ट्रियल राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में बोले सीएम कमलनाथ- मध्यप्रदेश है इंडस्ट्रियल सपोर्ट स्टेट

भोपाल। मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के द्वारा इंडस्ट्रियल राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन दिल्ली में किया जा रहा है. इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने टेक्सटाइल और फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र के बारे में बातचीत की.

पुलवामा अटैक पर राहुल ने उठाए सवाल, विजयवर्गीय ने साधा निशाना

इंदौर। पुलवामा अटैक को लेकर राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों को कैलाश विजयवर्गीय ने नादानी बताया है. विजयवर्गीय ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ मामले ऐसे होते हैं, जो देश की सुरक्षा और सेना से जुड़े होते हैं. जिन पर टिप्पणी करना उचित नहीं होता, लेकिन फिर भी राहुल गांधी जैसे नेता बयानबाजी करते हैं.

शिवाजी की प्रतिमा हटाने का मामला, शिवराज ने किया आंदोलन का ऐलान, नकुलनाथ ने दिया खाने का न्योता

छिन्दवाड़ा। सौंसर में शिवाजी की मूर्ति हटाने लेकर भाजपा ने कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों लिया है. इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 फरवरी को सौंसर आएंगे और शिवाजी की प्रतिमा स्थल पर आंदोलन करेंगे. वहीं इस दौरान छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने शिवराज को खाने का न्योता भी दिया है.

ओवरब्रिज के लोकार्पण पर दिखी कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी की नारेबाजी

भोपाल। राजधानी के बावड़िया कला में ब्रिज लोकार्पण के कार्यक्रम में एक बार फिर कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी सामने आई है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर जमकर नारेबाजी भी की.

RSS के अभियान के खिलाफ कांग्रेस करेगी 'खाट पंचायत' का आयोजन, आदिवासियों को करेंगे जागरुक

भोपाल। संघ प्रमुख मोहन भागवत के आदिवासियों को हिंदू बताने के लिए अभियान के विरोध में कांग्रेस गांवों में खाट पंचायत लगाने जा रही है, जिसमें आदिवासियों को संघ के अभियान से सचेत रहने के लिए जागरूक किया जाएगा.

बिजली के दाम पर बोले ऊर्जा मंत्री, कहा- 'मैं भी चाहता हूं कि महंगी न हो बिजली,पर मेरे हाथ में कुछ नहीं'

जबलपुर। ऊर्जा मंत्री मंत्री प्रियव्रत सिंह आज जबलपुर दौरे पर पहुंचे. जहां बिजली कंपनियों को हो रहे घाटे का हवाला देते हुए बिजली दर बढ़ाने पर बात की प्रियव्रत सिंह का कहना है कि मेरी मंशा यही है कि बिजली की दरें प्रदेश में ना बढ़ें, लेकिन मेरे हाथ में यह निर्णय नहीं है.

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाम पर होगा बावड़िया कला ओवरब्रिज, महापौर ने की घोषणा

भोपाल। नवनिर्मित बावड़िया कला ओवरब्रिज पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाम पर करने की घोषणा भोपाल महापौर आलोक शर्मा ने की है. महापौर ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के अथक प्रयासों से राजधानी भोपाल का विकास हुआ है. उनके सहयोग से ही राजधानी में बने अन्य ओवरब्रिज भी आज जनता को समर्पित है.

चंद्रजोत के बीज खाकर 13 बच्चे हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती

मंडला। पांडीवारा चौकी के अंतर्गत तुरर गांव में प्राथमिक स्कूल के 13 बच्चों ने चंद्रजोत के बीज खा लिए. जिसके बाद उन्हें उल्टी की शिकायत शुरू हो गई. बच्चों की तबियत खराब होते देख शिक्षक ने डायल 100 की मदद से बीमार बच्चों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.

आदिवासियों ने जंगल में तालाब खोदकर भरा पानी, जलसंकट से पाई निजात

दमोह जिले के हटा ब्लॉक के करकोई के जंगल में रहने वाले आदिवासियों ने पानी की समस्या का निराकरण करने के लिए जंगल में तालाब खोद दिया. इससे गांववालों को खेती के लिए पानी भी मिल रहा है, साथ ही यहां का जलसंकट भी दूर हो गया है.

सिंधिया का फिर छलका दर्द, कहा- आज मैं जमीन पर खड़ा हूं, जनता ही असली भगवान

अशोकनगर। ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक बार फिर दर्द छलका है. अशोकनगर में जनता को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि आज मैं जमीन पर खड़ा हूं, जनता ही असली भगवान है.

दिनभर की सभी बड़ी ख़बरें

अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे सिंधिया, कमलनाथ ने कहा- 5 साल के लिए है वचन पत्र

भोपाल। टीकमगढ़ में मंच से जनता को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि अगर मैनिफेस्टो में जुड़ी आपकी मांग पूरी नहीं होगी तो आपको खुद को अकेला नहीं समझना है. सिंधिया भी आपके साथ सड़कों पर उतरेगा. सिंधिया के इस बयान पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वचन पत्र पांच महीने के लिए नहीं पांच साल के लिए है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नेहरू पर दिया विवादित बयान, राजीव शुक्ला ने किया पलटवार

विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू पर विवादित बयान देकर बुरी तरह से घिर गए। जयशंकर ने कहा कि नेहरू 1947 की कैबिनेट में सरदार पटेल को नहीं चाहते थे तो इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने बयान के खिलाफ तथ्य प्रस्तुत कर विदेश मंत्री को आईना दिखाया. अब कांग्रेस प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने उनके बयान का सार्वजनिक तौर पर खंडन किया है.

इंडस्ट्रियल राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में बोले सीएम कमलनाथ- मध्यप्रदेश है इंडस्ट्रियल सपोर्ट स्टेट

भोपाल। मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के द्वारा इंडस्ट्रियल राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन दिल्ली में किया जा रहा है. इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने टेक्सटाइल और फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र के बारे में बातचीत की.

पुलवामा अटैक पर राहुल ने उठाए सवाल, विजयवर्गीय ने साधा निशाना

इंदौर। पुलवामा अटैक को लेकर राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों को कैलाश विजयवर्गीय ने नादानी बताया है. विजयवर्गीय ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ मामले ऐसे होते हैं, जो देश की सुरक्षा और सेना से जुड़े होते हैं. जिन पर टिप्पणी करना उचित नहीं होता, लेकिन फिर भी राहुल गांधी जैसे नेता बयानबाजी करते हैं.

शिवाजी की प्रतिमा हटाने का मामला, शिवराज ने किया आंदोलन का ऐलान, नकुलनाथ ने दिया खाने का न्योता

छिन्दवाड़ा। सौंसर में शिवाजी की मूर्ति हटाने लेकर भाजपा ने कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों लिया है. इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 फरवरी को सौंसर आएंगे और शिवाजी की प्रतिमा स्थल पर आंदोलन करेंगे. वहीं इस दौरान छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने शिवराज को खाने का न्योता भी दिया है.

ओवरब्रिज के लोकार्पण पर दिखी कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी की नारेबाजी

भोपाल। राजधानी के बावड़िया कला में ब्रिज लोकार्पण के कार्यक्रम में एक बार फिर कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी सामने आई है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर जमकर नारेबाजी भी की.

RSS के अभियान के खिलाफ कांग्रेस करेगी 'खाट पंचायत' का आयोजन, आदिवासियों को करेंगे जागरुक

भोपाल। संघ प्रमुख मोहन भागवत के आदिवासियों को हिंदू बताने के लिए अभियान के विरोध में कांग्रेस गांवों में खाट पंचायत लगाने जा रही है, जिसमें आदिवासियों को संघ के अभियान से सचेत रहने के लिए जागरूक किया जाएगा.

बिजली के दाम पर बोले ऊर्जा मंत्री, कहा- 'मैं भी चाहता हूं कि महंगी न हो बिजली,पर मेरे हाथ में कुछ नहीं'

जबलपुर। ऊर्जा मंत्री मंत्री प्रियव्रत सिंह आज जबलपुर दौरे पर पहुंचे. जहां बिजली कंपनियों को हो रहे घाटे का हवाला देते हुए बिजली दर बढ़ाने पर बात की प्रियव्रत सिंह का कहना है कि मेरी मंशा यही है कि बिजली की दरें प्रदेश में ना बढ़ें, लेकिन मेरे हाथ में यह निर्णय नहीं है.

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाम पर होगा बावड़िया कला ओवरब्रिज, महापौर ने की घोषणा

भोपाल। नवनिर्मित बावड़िया कला ओवरब्रिज पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाम पर करने की घोषणा भोपाल महापौर आलोक शर्मा ने की है. महापौर ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के अथक प्रयासों से राजधानी भोपाल का विकास हुआ है. उनके सहयोग से ही राजधानी में बने अन्य ओवरब्रिज भी आज जनता को समर्पित है.

चंद्रजोत के बीज खाकर 13 बच्चे हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती

मंडला। पांडीवारा चौकी के अंतर्गत तुरर गांव में प्राथमिक स्कूल के 13 बच्चों ने चंद्रजोत के बीज खा लिए. जिसके बाद उन्हें उल्टी की शिकायत शुरू हो गई. बच्चों की तबियत खराब होते देख शिक्षक ने डायल 100 की मदद से बीमार बच्चों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.

आदिवासियों ने जंगल में तालाब खोदकर भरा पानी, जलसंकट से पाई निजात

दमोह जिले के हटा ब्लॉक के करकोई के जंगल में रहने वाले आदिवासियों ने पानी की समस्या का निराकरण करने के लिए जंगल में तालाब खोद दिया. इससे गांववालों को खेती के लिए पानी भी मिल रहा है, साथ ही यहां का जलसंकट भी दूर हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.