भोपाल। पीसीसी में आयोजित अत्याचार प्रतिरोधक समिति की बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल सीएम शिवराज सिंह से मिलेगा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर झूठे प्रकरण दर्ज कराने का मुद्दा उठायेगा. बता दें कि पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं पर लगाए जा रहे झूठे मुकदमे को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में अत्याचार प्रबंधक समिति का गठन किया है. भोपाल में गुरुवार को इस समिति की पहली बैठक आयोजित की गई.
गृहमंत्री के इशारे पर कांग्रेस कार्यकर्ता को पिलाया गया सीवेज का गंदा पानी: पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के इशारे पर दतिया में कांग्रेस के एक ब्राह्मण कार्यकर्ता को जेल में सीवरेज का गंदा पानी पिलाया गया. सिंह ने कहा कि गृहमंत्री के दबाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं. सरकारी कर्मचारी और पुलिस संविधान के खिलाफ काम कर रही है. दिग्विजय ने कहा कि गृहमंत्री के जिले में 50 से ज्यादा झूठे प्रकरण पर लगाए गए हैं.
सीएम शिवराज से मिलेगा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल: दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में सीएम शिवराज से मुलाकात करेगा. दतिया सहित प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे प्रकरण उनके संज्ञान में लाए जाएंगे. सिंह ने कहा कि झूठे प्रकरण को लेकर कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी. कांग्रेस का सबसे पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के क्षेत्र में प्रदर्शन होगा.
बीजेपी अध्यक्ष से भी होगी शिकायत: दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिव पुराण भी शुरू होगा. कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी नरोत्तम मिश्रा और सीएम शिवराज सिंह को लेकर शिकायत करेगा. (MP Congress anti atrocities committee)