भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj Singh Chouhan) इन दिनों जिलों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं. इस कड़ी में सीएम शिवराज ने श्योपुर जिले की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान बैठक में राशन के मामले में हुई गड़बड़ियों को लेकर खाद्य अधिकारी से सवाल किए, लेकिन अधिकारी द्वारा सीएम के सामने गलत तथ्य पेश करने पर मुख्यमंत्री ने मीटिंग में ही निलंबित कर दिया. इतना ही नहीं मामले की जांच के लिए कमिश्नर को निर्देशित कर शाम तक रिपोर्ट तलब करने को कहा है. (mp cm shivraj review meeting) (sheopur DSO suspended)
पीडीएस का अनाज बाहर जा रहा था बिकने: श्योपुर जिले की समीक्षा बैठक में सीएम ने जिले में राशन वितरण और इसमें गड़बड़ी की शिकायतों के बारे में पूछा.सीएम ने कहा कि मेरे पास तक शिकायतें आ रही हैं कि उचित मूल्य की दुकानें नियमित नहीं खुल रही हैं. कलेक्टर ने कहा कि राशन मामले में लापरवाही बरतने पर 11 एफआईआर की गई है. इस बीच एसपी ने बताया कि एक दिन पहले ही चावल से भरे 2 ट्रक पकड़े हैं. सीएम ने सवाल किया कि यह चावल कैसे परिवहन हो रहा था. अधिकारी ने इसको लेकर गलत तथ्य पेश किए. सीएम ने मीटिंग में ही अधिकारी को निलंबित करने के आदेश दिए. सीएम ने कमिश्नर को मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.
गड़बड़ी हुई तो कलेक्टर जिम्मेदार: समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन में यदि घटिया काम हुआ तो कलेक्टर जिम्मेदार होंगे. सीएम ने शहरी आवास की धीमी गति को लेकर भी नाराजगी जताई. सीएम ने कहा कि पीएम आवास ग्रामीण में लेन देन की किसी के खिलाफ शिकायत आए तो उसे सीधे सेवा से बर्खास्त किया जाए. एक जिला एक उत्पाद मामले में बैठक में बताया कि श्योपुर में जूस का बाॅटलिंग प्लांट लगाया गया है. इसका काम महिला समूहों को दिया गया है. सीएम ने कहा कि यह काम सिर्फ कागजों पर न रहे. बैठक में सीएम ने पीएम सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में हितग्राहियों के संख्या में अंतर होने को लेकर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं. (MP CM Shivraj Review Meeting) (Sheopur DSO suspended)