भोपाल। एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं कक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की सचिव रश्मि अरूण शमी ने दोपहर 3 बजे एमपी बोर्ड रिजल्ट 2022 की लिंक को एक्टिव किया. साथ ही, बोर्ड द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, कक्षा 5 में 90.01 फीसदी और कक्षा 8 में 82.35 फीसदी छात्र-छात्राओं को सफल घोषित किया गया है. कक्षा 5 और कक्षा 8 में लड़कियों ने बाजी मारी है. दोनो ही कक्षाओं में 51 फीसदी से अधिक छात्राएं सफल घोषित की गई हैं. वहीं, दोनों कक्षाओं में 48 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. (mpbse class 5th result 2022)
लड़कियों ने मारी बाजी:
प्राथमिक एग्जाम के रिजल्ट की बात करें तो शहडोल, चंबल और भोपाल जिले के छात्र अव्वल रहे. जबलपुर के छात्र ए ग्रेड पाने में अव्वल रहे. माध्यमिक में इंदौर,शहडोल,नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा बच्चे पास हुए हैं. यहां भी जबलपुर के बच्चों ने ए ग्रेड पाने में बाजी मारी. दोनों ही परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे विद्यार्थियों को फिर से परीक्षा देने का मौका मिलेगा. लगभग 12 सालों बाद प्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं का वार्षिक मूल्यांकन, बोर्ड परीक्षाओं के अनुरूप किया गया था. इसमें राज्य स्तर से परीक्षा प्रश्न पत्रों का निर्माण, नजदीकी स्कूलों में परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण, दूसरे स्कूलों और दूसरे जिलों में कॉपियों का मूल्यांकन और ऑनलाइन परिणाम की प्रक्रिया अपनाई गई. साथ ही शिक्षा का अधिकार कानून में किए गए संशोधन के आधार पर इस वर्ष से वार्षिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट और अनुत्तीर्ण होने पर उसी कक्षा में रोके जाने के प्रावधान भी किए गए हैं. (rskmp in mp)