भोपाल। प्रदेश के लाखों छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) जल्द ही 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर सकता है. 12वीं कक्षा के रिजल्ट का फॉर्मूला सोमवार को मंत्री समूह की बैठक में तय हो गया है.
सोमवार को मंत्री समूह (परिणाम का फार्मूला तय करने के लिए गठित समूह) की बैठक बुलाई गई. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं अन्य मंत्रियों के साथ चर्चा हुई. चर्चा के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि 12वीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट दसवीं के रिजल्ट पर आधारित होगा.
लिखित में भी परीक्षा दे सकते हैं छात्र
दसवीं में जिन पांच विषयों में छात्र ने ज्यादा अंक हासिल किए होंगे, उन्हें ही 12वीं के रिजल्ट में रखा जाएगा. इसके लिए बोर्ड ने साफ निर्देश देते हुए कहा कि जो छात्र इस व्यवस्था से संतुष्ट ना हो वह लिखित में भी परीक्षा दे सकता है.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर लिया गया फैसला
सुप्रीम कोर्ट के 24 जून के आदेश के बाद एमपी बोर्ड को अपनी मूल्यांकन नीति अनिवार्य तौर पर जारी करने को कहा गया था. सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य बोर्डों को अपना रिजल्ट फॉर्मूला 10 दिनों के भीतर घोषित करने के निर्देश दिए थे. 12वीं की परीक्षा रद्द करने के फैसले के बाद रिजल्ट का फॉर्मूला तय करने के लिए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल कई बैठकें कर चुका था, लेकिन अभी तक इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया था.
भोपाल:शासकीय स्कूलों में जारी रहेगी अतिथि शिक्षकों की सेवाएं
विशेषज्ञों ने दिए थे दो सुझाव
एक्सपर्ट्स ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट के दो फॉर्मूले सुझाए थे. पहला यह था कि सिर्फ 10वीं कक्षा के रिजल्ट के आधार पर 12वीं का रिजल्ट तय कर दिया जाए, क्योंकि 2019 की 10वीं की बोर्ड परीक्षा पूरे नियमों के साथ हुई थी. दूसरा फॉर्मूला यह सुझाया गया कि 10वीं की वार्षिक परीक्षा और 12वीं के मिट टर्म एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाए. दरअसल पिछले साल 11वीं कक्षा में जनरल प्रमोशन दे दिया गया था. ऐसे में बताया जा रहा है कि राज्य में कई स्कूलों के पास 11वीं का रिजल्ट नहीं था. जिसके बाद पहले फार्मूले यानी दसवीं के आधार पर अब 12वीं का रिजल्ट तैयार किया जाएगा.
7 लाख छात्रों की Exam Fees डकार गया MP Board, मंत्री बोले-नहीं है पैसे, सब खर्च हो गए
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा और एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा इस साल कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था. हर साल एमपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में करीब 12 लाख और 12वीं की परीक्षा में करीब 8 लाख विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करवाते हैं.