ETV Bharat / city

MP Politics: सीएम शिवराज और पूर्व मंत्री जयंत मलैया की मुलाकात, MP Mission 2023 की रणनीति में हो सकते हैं बदलाव

एमपी के पूर्व वित्तमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता जयंत मलैया की सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हुई मुलाकात के बाद से राजनीतिक पंडितों ने दमोह की राजनीति में बदलाव के कयास निकालने लगे हैं. राजनीतिक पंडितों का मानना है कि, तीन पीढ़ियों से क्षेत्र में अपना दबदबा रखने वाले मलैया परिवार की मदद के बिना दमोह जीतना कठिन चुनौती है. (MP BJP Leader Jayant Malaiya) (Jayant Malaiya meet CM Shivraj) (MP Assembly Election 2023) (MP Mission 2023)

CM Shivraj and  Jayant Malaiya
सीएम शिवराज और पूर्व मंत्री जयंत मलैया की मुलाकात
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 12:40 PM IST

भोपाल। एमपी में 2020 के विधानसभा उपचुनाव में दमोह से भाजपा को हराने वाले पूर्व वित्तमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता जयंत मलैया अब एक बार फिर से अपनी जमावट करने में जुट गए हैं. वे दमोह से बीजेपी को जिताने के लिए अपने बेटे या फिर खुद के टिकट के लिए हर संभव जुगत लगाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इसी को लेकर पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर सीएम शिवराज से मुलाकात की. (Jayant Malaiya meet CM Shivraj) (MP Mission 2023)

दमोह में बीजेपी को मिला था झटका: शुक्रवार देर रात उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. आपको बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनावों में जयंत मलैया दमोह से चुनाव हार गए थे, कांग्रेस के राहुल लोधी के बीजेपी में आने के बाद 2020 में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जयंत मलैया की बजाय राहुल लोधी को टिकट दे दिया था. जयंत मलैया ने राहुल लोधी को हराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. वे खुद तो पीछे रहे, लेकिन अपने बेटे सिद्धार्थ मालैया को आगे कर दिया था. नतीजा यह रहा कि, राहुल लोधी बुरी तरह चुनाव हार गए थे.

निकाय चुनाव में बीजेपी को नुकसान: बीजेपी ने अपनी हार के बाद सिद्धार्थ मलैया को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया था, सिद्धार्थ ने बागी तेवर दिखाया तो हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में दमोह नगर पालिका में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन अब 2023 के विधानसभा चुनाव करीब आते ही मलैया परिवार फिर से टिकट की जुगत में जुट गया है.

Politics Of Madhya Pradesh ग्वालियर-चंबल अंचल में जातीय ध्रुवीकरण शुरू, मिशन 2023 की राह में BJP के लिए बड़ी चुनौती

जीत का गुणा भाग: बीजेपी यह बात अच्छी तरह से जानती है कि, तीन पीढ़ियों से क्षेत्र में अपना दबदबा रखने वाले मलैया परिवार की मदद के बिना दमोह जीतना कठिन चुनौती है. यही वजह है कि, बीजेपी और मलैया परिवार अपने अपने हिसाब से जीत के गुणा भाग लगाने में जुटे हैं. अब देखना यह होगा कि बीजेपी मलैया परिवार को लेकर अगले चुनाव में क्या रणनीति बनाती है.(Jayant Malaiya meet CM Shivraj) (MP Mission 2023)

भोपाल। एमपी में 2020 के विधानसभा उपचुनाव में दमोह से भाजपा को हराने वाले पूर्व वित्तमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता जयंत मलैया अब एक बार फिर से अपनी जमावट करने में जुट गए हैं. वे दमोह से बीजेपी को जिताने के लिए अपने बेटे या फिर खुद के टिकट के लिए हर संभव जुगत लगाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इसी को लेकर पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर सीएम शिवराज से मुलाकात की. (Jayant Malaiya meet CM Shivraj) (MP Mission 2023)

दमोह में बीजेपी को मिला था झटका: शुक्रवार देर रात उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. आपको बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनावों में जयंत मलैया दमोह से चुनाव हार गए थे, कांग्रेस के राहुल लोधी के बीजेपी में आने के बाद 2020 में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जयंत मलैया की बजाय राहुल लोधी को टिकट दे दिया था. जयंत मलैया ने राहुल लोधी को हराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. वे खुद तो पीछे रहे, लेकिन अपने बेटे सिद्धार्थ मालैया को आगे कर दिया था. नतीजा यह रहा कि, राहुल लोधी बुरी तरह चुनाव हार गए थे.

निकाय चुनाव में बीजेपी को नुकसान: बीजेपी ने अपनी हार के बाद सिद्धार्थ मलैया को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया था, सिद्धार्थ ने बागी तेवर दिखाया तो हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में दमोह नगर पालिका में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन अब 2023 के विधानसभा चुनाव करीब आते ही मलैया परिवार फिर से टिकट की जुगत में जुट गया है.

Politics Of Madhya Pradesh ग्वालियर-चंबल अंचल में जातीय ध्रुवीकरण शुरू, मिशन 2023 की राह में BJP के लिए बड़ी चुनौती

जीत का गुणा भाग: बीजेपी यह बात अच्छी तरह से जानती है कि, तीन पीढ़ियों से क्षेत्र में अपना दबदबा रखने वाले मलैया परिवार की मदद के बिना दमोह जीतना कठिन चुनौती है. यही वजह है कि, बीजेपी और मलैया परिवार अपने अपने हिसाब से जीत के गुणा भाग लगाने में जुटे हैं. अब देखना यह होगा कि बीजेपी मलैया परिवार को लेकर अगले चुनाव में क्या रणनीति बनाती है.(Jayant Malaiya meet CM Shivraj) (MP Mission 2023)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.