भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने मिशन 2023 को ध्यान में रखकर चुनावी तैयारियों में शुरू कर दी हैं, इसके तहत पार्टी ने ने सभी वर्गों को साधने की कवायद में जुटी है. इसके तहत आज यानी सोमवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग का सम्मेलन किया गया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित पिछड़ा वर्ग से आने वाले तमाम कांग्रेस नेता इकट्ठे हुए. इस दौरान कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की राजधानी दिल्ली और मध्यप्रदेश में दंगों के जरिए ध्यान भटकाने की कोशिश हो रही है. बीजेपी के पास अब सिर्फ पुलिस प्रशासन और पैसा ही बचा है, जनता ने इनका साथ छोड़ दिया है. (MP congress mission 2023) (MP Assembly Elections 2023)
कमलनाथ ने साधा बीजेपी पर निशाना: पिछड़ा वर्ग विभाग के सम्मेलन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के पिछड़े वर्ग के लिए हमारी 15 महीने की सरकार के दौरान काफी कदम उठाए गए हैं. बीजेपी की सरकार सिर्फ लोगों को छलने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुनाव की तैयारियों में सभी जुट जाएं. मीडियो से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने कहा कि आज देश भर में जो घटनाएं घट रही है, यह बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाने की बीजेपी की साजिश है.
समय से पहले सक्रिय हों सभी कार्यकर्ता: सम्मेलन में शामिल हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा अलग-अलग वर्ग की सम्मेलन करती आई है, इसी के तहत पिछड़ा वर्ग विभाग का सम्मेलन किया गया है. उन्होंने कहा कि सम्मेलन किया जाना कोई नई बात नहीं है, हमारी कोशिश है कि समाज के सभी वर्गों को एकजुट किया जाए और इसी कोशिश में पार्टी की गतिविधियां चल रही हैं. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय द्वारा समन्वय समिति और वचन पत्र समिति का गठन किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि चुनाव के पहले सभी सक्रिय हो जाएं ताकि चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके.
वचन पत्र की तैयारियों में जुटी कांग्रेस: मध्यप्रदेश मिशन 2023 की तैयारियों में कांग्रेसी जोर-जोर से जुट गई है. इसके तहत पार्टी के सभी नेताओं के बीच समन्वय बनाने और गिले-शिकवे दूर करने के लिए जहां समन्वय समिति का गठन किया गया है तो वहीं वचन पत्र समिति भी बनाई गई है जिससे समाज के हर वर्ग के लोगों के बीच पहुंचकर उनकी इच्छा के अनुसार पार्टी वचन पत्र तैयार कर सकें.