भोपाल। भोपाल के सिनेमाघरों के लिए आज खुशी का दिन है. फिल्मी सूखा आज यहां खत्म हो रहा है. करीब 4 महीने के बाद बड़े पर्दे पर नई मूवी (movie bell bottom) दिखाई जा रही है. शहर के भारत, राज, ज्योति,अल्पना, संगम और रंगमहल सिनेमाघर में नई मूवी दिखाई जाएगी. आज यहां नई मूवी 'बेल बॉटम' (movie bell bottom)रिलीज होगी. कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार क्षमता से 50% दर्शक ही हॉल में बैठाए जा सकेंगे.
बेल बॉटम (movie bell bottom) से खत्म होगा फिल्मी सूखा
MP में सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स को सरकार ने 15 जुलाई को ही खोलने की अनुमति दे दी थी. अप्रैल से इन पर रोक लगी थी. सरकार ने सिनेमा हॉल खोलने के लिए गाइडलाइन भी तय कर रखी है. दर्शकों की संख्या भी आधी यानी क्षमता से 50% तय की है. 15 जुलाई के बाद भोपाल के दो सिनेमाघर ही खुले थे, लेकिन उनमें पुरानी फिल्में ही लगाई जा रही थीं. नई मूवी रिलीज नहीं होने के कारण बाकी सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स बंद थे. आज यानि 19 अगस्त को नई मूवी (movie bell bottom) 'बेल बॉटम' रिलीज हो रही है. ये मूवी शहर के 6 सिनेमाघरों-मल्टीप्लेक्स में दिखाई जाएगी.
बेल बॉटम के बाद तैयार हैं कई फिल्में
सिनेमा हॉल संचालकों का मानना है कि शुरु में कम दर्शक मिल सकते हैं, लेकिन 'बेल बॉटम' (movie bell bottom) के बाद लगातार कई नई मूवीज रिलीज होंगी. तब दर्शकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. मध्य प्रदेश फिल्म एसोसिएशन के मुताबिक अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' (movie bell bottom) भोपाल के 6 सिनेमाघर-मल्टीप्लेक्स में लगाई जा रही है. दर्शकों के हिसाब से इनकी संख्या बढ़ सकती है. 'बेल बॉटम' के बाद 'चेहरे' और 'फास्ट एंड फ्यूरियस-9' जैसी नई मूवी भी रिलीज होने को तैयार हैं.
भोपाल में आज से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, मनोरंजन पार्क और स्विमिंग पूल, इन नियमों का पालन जरुरी
फिल्म संचालक एसोसिएशन ने मांगी मदद
फिल्म एसोसिएशन(film association bhopal) का कहना है कि कोरोना की वजह से संचालकों की कमर टूट गई है. डेढ़ साल से सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स लगभग बंद से रहे हैं. पिछले साल अक्टूबर में सिनेमा हॉल अनलॉक हुए थे, लेकिन नई फिल्में नहीं आई थी. इस साल फिर अप्रैल में सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स बंद हो गए थे. जो 15 जुलाई से अनलॉक हुए हैं. ज्यादातर सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स बंद ही रहे. संचालकों ने सरकार से उन्हें राहत देने की मांग की है.