ETV Bharat / city

मदर्स डे स्पेशलः जानें भारत में किस दिन मनाया जाता मदर्स डे? क्या है इसका इतिहास - 8th May

मां एक ऐसा शब्द हैं जिसे कभी परिभाषित नहीं किया जा सकता, क्योंकि मां की व्याख्या शब्द सीमित नहीं हो सकती. आज नौ मई है, इस दिन को दुनियाभर में मदर्स डे के रूप में मनाया जा रहा है. आइए जानते हैं कैसे हुई इस दिन की शुरुआत.

Mother Day 2022
मदर्स डे 2022
author img

By

Published : May 7, 2022, 11:07 PM IST

मदर्स डेः 'मां' वह शब्द हैं जिससे दुनिया के हर इंसान का सबसे खास, सबसे प्यारा रिश्ता होता है. और मां का प्यार वह ईंधन मानों, जो एक सामान्य इंसान को असंभव काम करने में सक्षम बनाता है जिससे उसकी गाड़ी सफलता की पटरी पर दौड़ने लगती है. मां के लिए इस प्यार को दिवस के रूप में भी मनाया जाने लगा है. मई महीने में दूसरे हफ्ते के रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है.

8 मई को मदर्स डे: मां पल-पल जितने बलिदान अपने बच्चें के लिए देती है उसका शुक्रिया करने लिए एक दिन तो क्या बल्कि पूरी उम्र कम है, लेकिन फिर भी एक खास दिन को मां के नाम कर दिया गया है. इस साल यह खास दिन 8 मई को मनाया जा रहा है. यह दिवस लोगों को अपनी मां के प्रति अपनी भावनाओं का इजहार करने का मौका देता है. ज्यादातर देशों में मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. लेकिन कई देशों में इस खास दिन को अलग-अलग तारीखों पर भी मनाया जाता है.

कैसे मनाया जाता है यह दिन: मदर्स डे को लेकर कई मान्यताएं हैं. कुछ का मानना है कि मदर्स डे के इस खास दिन की शुरुआत अमेरिका से हुई थी. वर्जिनिया में एना जार्विस (Anna Maria Jarvis) नाम की महिला ने मदर्स डे की शुरुआत की. कहा जाता है कि एना अपनी मां से बहुत प्यार करती थी और उनसे बहुत प्रेरित थी. उन्होंने न कभी शादी की और न कोई बच्चा था. मां के निधन के बाद प्यार जताने के लिए उन्होंने इस दिन की शुरुआत की. फिर धीरे-धीरे कई देशों में मदर्स डे मनाया जाने लगा. ईसाई समुदाय के लोग इस दिन को वर्जिन मेरी के दिन के रूप में भी मानते हैं. बता दें, इसके अलावा यूरोप और ब्रिटेन में भी मां को सम्मानित करने के लिए तमाम प्रथाएं प्रचलित है जिसके तहत किसी खास रविवार को मदरिंग संडे के रूप में मनाया जाता है.

ग्रीस से हुई थी मदर्स डे की शुरुआत: इससे जुड़ी एक और कहानी है जिसके अनुसार, मदर्स डे की शुरुआत ग्रीस से हुई थी. ग्रीस के लोग अपनी मां का बहुत सम्मान करते हैं. इसलिए वो इस दिन उनकी पूजा करते थे. मान्यताओं के अनुसार, स्यबेसे ग्रीक देवताओं की माता थीं और मदर्स डे पर लोग उनकी पूजा करते थे. मां का सभी के जीवन में योगदान अतुलनीय है. फिर चाहे ऑफिस और घर दोनों जगह में संतुलन क्यों ना बनाना पड़ा हो, मां ने कभी भी अपनी जिम्मेदारियों से मुंह नहीं मोड़ा है. दुनिया में हर रिश्ते का कोई दूजा विकल्प हो सकता है लेकिन मां का नहीं. उसकी जगह ना आजतक किसी ने ली थी ना भविष्य में ही कोई ले पाएगा, यहां तक कि खुदा भी नहीं. कहते है खुदा ने भी मां को इसलिए बनाया क्योंकि वह खुद हर जगह अपनी मौजूदगी कायम नहीं रख सकता.

सिंगल पेरेंट होकर भी निभाईं सारी जिम्मेदारियां, बेटी को बनाया स्टेट टॉपर, जानिए कौन हैं इशिता दुबे की प्रेरणा

बता दें, इस दिन को औपचारिक मान्यता तब मिली जब 9 मई 1914 को अमेरिकी राष्ट्रपति व्रुडो विल्सन ने एक कानून पारित किया, जिसमें लिखा था कि मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाएगा. इसी के बाद से चीन, भारत समेत कई देशों में ये खास दिन मई के दूसरे रविवार को मनाया जाने लगा.

गिफ्ट्स देकर करते हैं मां का सम्मान: विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुमानों के अनुसार, हर साल लगभग 3,00,000 महिलाओं की मौत गर्भावस्था और प्रसव के दौरान हो जाती है. यह संख्या 2000 और 2017 के बीच लगभग 35% कम हो गई है, लेकिन अभी भी निराशाजनक रूप से अभी भी ज्यादा ही है. वैसे तो मां को प्यार करने और तोहफे देने के लिए किसी खास दिन की जरुरत नहीं, लेकिन फिर भी मदर्स डे के दिन मां को तमाम तरह के गिफ्ट्स भेंट कर सम्मान दिया जाता है. तो आप भी मदर्स डे के इस खास मौके पर अपनी मां के साथ समय बिताएं और वो सब करें जो आप व्यस्त होने की वजह से नहीं कर पाते.

मां के लिए अनमोल विचार :-

जीवन जागते हुए और मेरी मां के चेहरे को प्यार करते हुए शुरू हुआ. -जॉर्ज एलियट

जब आप अपनी मां को देख रहे हैं, तो आप उस शुद्धतम प्रेम को देख रहे हैं जिसे आप कभी भी जान पाएंगे. -चार्ली बेनेटो

जो भी मैं हूं या होने की उम्मीद है, मैं उसके लिए प्यारी मां का कर्जदार हूं. -अब्राहम लिंकन

भगवान हर जगह नहीं हो सकता है, और इसलिए उसने मां की रचना की. -रूडयार्ड किपलिंग

मदर्स डेः 'मां' वह शब्द हैं जिससे दुनिया के हर इंसान का सबसे खास, सबसे प्यारा रिश्ता होता है. और मां का प्यार वह ईंधन मानों, जो एक सामान्य इंसान को असंभव काम करने में सक्षम बनाता है जिससे उसकी गाड़ी सफलता की पटरी पर दौड़ने लगती है. मां के लिए इस प्यार को दिवस के रूप में भी मनाया जाने लगा है. मई महीने में दूसरे हफ्ते के रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है.

8 मई को मदर्स डे: मां पल-पल जितने बलिदान अपने बच्चें के लिए देती है उसका शुक्रिया करने लिए एक दिन तो क्या बल्कि पूरी उम्र कम है, लेकिन फिर भी एक खास दिन को मां के नाम कर दिया गया है. इस साल यह खास दिन 8 मई को मनाया जा रहा है. यह दिवस लोगों को अपनी मां के प्रति अपनी भावनाओं का इजहार करने का मौका देता है. ज्यादातर देशों में मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. लेकिन कई देशों में इस खास दिन को अलग-अलग तारीखों पर भी मनाया जाता है.

कैसे मनाया जाता है यह दिन: मदर्स डे को लेकर कई मान्यताएं हैं. कुछ का मानना है कि मदर्स डे के इस खास दिन की शुरुआत अमेरिका से हुई थी. वर्जिनिया में एना जार्विस (Anna Maria Jarvis) नाम की महिला ने मदर्स डे की शुरुआत की. कहा जाता है कि एना अपनी मां से बहुत प्यार करती थी और उनसे बहुत प्रेरित थी. उन्होंने न कभी शादी की और न कोई बच्चा था. मां के निधन के बाद प्यार जताने के लिए उन्होंने इस दिन की शुरुआत की. फिर धीरे-धीरे कई देशों में मदर्स डे मनाया जाने लगा. ईसाई समुदाय के लोग इस दिन को वर्जिन मेरी के दिन के रूप में भी मानते हैं. बता दें, इसके अलावा यूरोप और ब्रिटेन में भी मां को सम्मानित करने के लिए तमाम प्रथाएं प्रचलित है जिसके तहत किसी खास रविवार को मदरिंग संडे के रूप में मनाया जाता है.

ग्रीस से हुई थी मदर्स डे की शुरुआत: इससे जुड़ी एक और कहानी है जिसके अनुसार, मदर्स डे की शुरुआत ग्रीस से हुई थी. ग्रीस के लोग अपनी मां का बहुत सम्मान करते हैं. इसलिए वो इस दिन उनकी पूजा करते थे. मान्यताओं के अनुसार, स्यबेसे ग्रीक देवताओं की माता थीं और मदर्स डे पर लोग उनकी पूजा करते थे. मां का सभी के जीवन में योगदान अतुलनीय है. फिर चाहे ऑफिस और घर दोनों जगह में संतुलन क्यों ना बनाना पड़ा हो, मां ने कभी भी अपनी जिम्मेदारियों से मुंह नहीं मोड़ा है. दुनिया में हर रिश्ते का कोई दूजा विकल्प हो सकता है लेकिन मां का नहीं. उसकी जगह ना आजतक किसी ने ली थी ना भविष्य में ही कोई ले पाएगा, यहां तक कि खुदा भी नहीं. कहते है खुदा ने भी मां को इसलिए बनाया क्योंकि वह खुद हर जगह अपनी मौजूदगी कायम नहीं रख सकता.

सिंगल पेरेंट होकर भी निभाईं सारी जिम्मेदारियां, बेटी को बनाया स्टेट टॉपर, जानिए कौन हैं इशिता दुबे की प्रेरणा

बता दें, इस दिन को औपचारिक मान्यता तब मिली जब 9 मई 1914 को अमेरिकी राष्ट्रपति व्रुडो विल्सन ने एक कानून पारित किया, जिसमें लिखा था कि मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाएगा. इसी के बाद से चीन, भारत समेत कई देशों में ये खास दिन मई के दूसरे रविवार को मनाया जाने लगा.

गिफ्ट्स देकर करते हैं मां का सम्मान: विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुमानों के अनुसार, हर साल लगभग 3,00,000 महिलाओं की मौत गर्भावस्था और प्रसव के दौरान हो जाती है. यह संख्या 2000 और 2017 के बीच लगभग 35% कम हो गई है, लेकिन अभी भी निराशाजनक रूप से अभी भी ज्यादा ही है. वैसे तो मां को प्यार करने और तोहफे देने के लिए किसी खास दिन की जरुरत नहीं, लेकिन फिर भी मदर्स डे के दिन मां को तमाम तरह के गिफ्ट्स भेंट कर सम्मान दिया जाता है. तो आप भी मदर्स डे के इस खास मौके पर अपनी मां के साथ समय बिताएं और वो सब करें जो आप व्यस्त होने की वजह से नहीं कर पाते.

मां के लिए अनमोल विचार :-

जीवन जागते हुए और मेरी मां के चेहरे को प्यार करते हुए शुरू हुआ. -जॉर्ज एलियट

जब आप अपनी मां को देख रहे हैं, तो आप उस शुद्धतम प्रेम को देख रहे हैं जिसे आप कभी भी जान पाएंगे. -चार्ली बेनेटो

जो भी मैं हूं या होने की उम्मीद है, मैं उसके लिए प्यारी मां का कर्जदार हूं. -अब्राहम लिंकन

भगवान हर जगह नहीं हो सकता है, और इसलिए उसने मां की रचना की. -रूडयार्ड किपलिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.