ETV Bharat / city

खाद्य विभाग की पहल, खाद्य पदार्थों की शुद्धता जांचने के लिए घर-घर पहुंच रही मोबाइल लैब - भोपाल में मोबाइल लैब

प्रदेश में मिलावटखोरी के प्रदेश सरकार की जंग जारी है और इसी के चलते खाद्य विभाग ने राजधानी भोपाल में मोबाइल लैब की शुरूआत की है इस वैन में मौजूद टीम शहर के अलग अलग इलाकों में पहुंच कर खाद्य पदार्थों की जांच कर रही है और लोगों को शुद्धता की जांच करने के घरेलू तरीकों से भी अवगत करा रही है.

Mobile lab l
मोबाइल लैब
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 6:28 PM IST

भोपाल। शुद्धता के लिए चलाए जा रहे अभियान को खाद्य विभाग ने और तेज कर दिया है. राजधानी भोपाल में गुरूवार से चलित लैब की शुरूआत की गई है, इसके जरिए कोई भी व्यक्ति मोबाइल लैब पर पहुंचकर दूध, मावा, पनीर, फल और मसाले की शुद्धता की जांच करवा सकता है.

अब घर-घर होगी शुद्धता की जांच


खाद्य विभाग की ये चलित लैब जब बैरागढ़ इलाके में पहुंची तो वहां की जनता ने भी खाद्य पदार्थों के सैंपल देकर उनकी जांच करवाई और जाना की रोजाना की खाद्य वस्तुओं में कौन-कौन सी वस्तुएं शुद्ध हैं और कौन सी मिलावटी है. आपको बता दें कि तेल, घी की जांच मोबाइल लैब में नहीं होगी, इनकी जांच करवाने के लिए स्टेट फूड लेबोरिटी में भेजा जाएगा.


जांच अधिकारी धर्मेंद्र नुनाइया ने बताया कि मोबाइल लैब में आसान से आसान विधियों से खाद्य सामग्री की जांच कर उसकी शुद्धता बताई जा रही है, साथ ही आसान तरीके से लोगों को समझाया भी जा रहा है कि किस तरह घर बैठकर शुद्धता की जांच की जा सकती है. 9 जनवरी से जारी ये अभियान 20 जनवरी तक चलेगा और मोबाइल लैब शहर के 41 स्थानों पर पहुंचकर जांच करेगी.

  • आज यानि गुरूवार को ये लैब बैरागढ़ बस स्टैंड, गांधी नगर बस स्टैंड और लालघाटी चौराहे पर जांच करेगी.
  • शुक्रवार को कोहेफिजा, इमामबाड़ा, भोपाल टॉकीज चौराहा पर मोबाइल लैब पहुंचेगी.
  • 13 जनवरी को काजी कैंप, अशोका गार्डन, 80 फीट रोड, निजामुद्दीन पहुंचेगी
  • 14 जनवरी को करोंद चौराहा, कबीटपुरा, निशातपुरा में पहुंचकर मोबाइल लैब जांच करेगी.
  • 20 जनवरी तक मोबाइल लैब शहर के अलग-अलग में इलाकों पहुंचकर खाद्य सामग्री की जांच करेगी.

भोपाल। शुद्धता के लिए चलाए जा रहे अभियान को खाद्य विभाग ने और तेज कर दिया है. राजधानी भोपाल में गुरूवार से चलित लैब की शुरूआत की गई है, इसके जरिए कोई भी व्यक्ति मोबाइल लैब पर पहुंचकर दूध, मावा, पनीर, फल और मसाले की शुद्धता की जांच करवा सकता है.

अब घर-घर होगी शुद्धता की जांच


खाद्य विभाग की ये चलित लैब जब बैरागढ़ इलाके में पहुंची तो वहां की जनता ने भी खाद्य पदार्थों के सैंपल देकर उनकी जांच करवाई और जाना की रोजाना की खाद्य वस्तुओं में कौन-कौन सी वस्तुएं शुद्ध हैं और कौन सी मिलावटी है. आपको बता दें कि तेल, घी की जांच मोबाइल लैब में नहीं होगी, इनकी जांच करवाने के लिए स्टेट फूड लेबोरिटी में भेजा जाएगा.


जांच अधिकारी धर्मेंद्र नुनाइया ने बताया कि मोबाइल लैब में आसान से आसान विधियों से खाद्य सामग्री की जांच कर उसकी शुद्धता बताई जा रही है, साथ ही आसान तरीके से लोगों को समझाया भी जा रहा है कि किस तरह घर बैठकर शुद्धता की जांच की जा सकती है. 9 जनवरी से जारी ये अभियान 20 जनवरी तक चलेगा और मोबाइल लैब शहर के 41 स्थानों पर पहुंचकर जांच करेगी.

  • आज यानि गुरूवार को ये लैब बैरागढ़ बस स्टैंड, गांधी नगर बस स्टैंड और लालघाटी चौराहे पर जांच करेगी.
  • शुक्रवार को कोहेफिजा, इमामबाड़ा, भोपाल टॉकीज चौराहा पर मोबाइल लैब पहुंचेगी.
  • 13 जनवरी को काजी कैंप, अशोका गार्डन, 80 फीट रोड, निजामुद्दीन पहुंचेगी
  • 14 जनवरी को करोंद चौराहा, कबीटपुरा, निशातपुरा में पहुंचकर मोबाइल लैब जांच करेगी.
  • 20 जनवरी तक मोबाइल लैब शहर के अलग-अलग में इलाकों पहुंचकर खाद्य सामग्री की जांच करेगी.
Intro:शुद्ध के लिए चलाए जा रहे अभियान को खाद्य विभाग ने और तेज किया है...भोपाल में आज से चलित लैब की शुरूआत की है...इसके जरिए कोई भी व्यक्ति लैब पर पहुंचकर दूध,मावा,पनीर, फल और मसाला की जांच करवा सकता है...Body:आज ये गाड़ी बैरागढ़ इलाके में घूमेगी....आज जब ये गाड़ी बैरागढ़ इलाके में पहुंची तो वहां की जनता ने भी खाद्य पदार्थों के सैंपल देकर खाद्य सामग्री की जांच करवाई और जाना की रोजाना की खाद्य वस्तुओं में कौन-कौन सी वस्तुएं शुद्ध है और कौन-कौन से खाद्य वस्तु मिलावटी है...वहीं तेल, घी की जांच मोबाइल लैब में नहीं होगी अगर इन खाद्य सामग्री की जांच करवानी है तो इसके लिए स्टेट फूड लेबोरेटरी भेजा जाएगा.... जांच अधिकारी धर्मेंद्र नुनाइया ने बताया कि असान से असान विधियों से खाद्य सामग्री की जांच कर उसकी शुद्धता बताई जा रही है साथ ही आसान तरीके लोगों को समझाया भी जा रहा है किस तरह घर बैठकर जांच की जा सकती है...



Conclusion:11 में दिन 41 जगह होगी जांच


9 जनवरी से शुरू हुआ अभियान 20 जनवरी तक चलेगा और मोबाइल लैब शहर के 41 स्थानों पर पहुंचकर जांच करेगा पहले दिन बैरागढ़ बस स्टैंड,गांधी नगर बस स्टैंड और लालघाटी चौराहे पर मोबाइल लैब जांच करेगा वहीं शुक्रवार को कोहेफिजा , इमामबाड़ा,भोपाल टॉकीज चौराहा पर मोबाइल लैब पहुंचेगी...13 जनवरी को काजी कैंप, अशोका गार्डन, 80 फिट रोड निजामुद्दीन,....14 जनवरी को करोंद चौराहा, कबीटपुरा, निशातपुरा में पहुंचकर मोबाइल लैब जांच करेगी....20 जनवरी तक मोबाइल लैब शहर के अलग-अलग में इलाकों पहुंचकर खाद्य सामग्री की जांच करेगी....



बाइट- धर्मेंद्र नुनाइया, जांच अधिकारी




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.