भोपाल। शुद्धता के लिए चलाए जा रहे अभियान को खाद्य विभाग ने और तेज कर दिया है. राजधानी भोपाल में गुरूवार से चलित लैब की शुरूआत की गई है, इसके जरिए कोई भी व्यक्ति मोबाइल लैब पर पहुंचकर दूध, मावा, पनीर, फल और मसाले की शुद्धता की जांच करवा सकता है.
खाद्य विभाग की ये चलित लैब जब बैरागढ़ इलाके में पहुंची तो वहां की जनता ने भी खाद्य पदार्थों के सैंपल देकर उनकी जांच करवाई और जाना की रोजाना की खाद्य वस्तुओं में कौन-कौन सी वस्तुएं शुद्ध हैं और कौन सी मिलावटी है. आपको बता दें कि तेल, घी की जांच मोबाइल लैब में नहीं होगी, इनकी जांच करवाने के लिए स्टेट फूड लेबोरिटी में भेजा जाएगा.
जांच अधिकारी धर्मेंद्र नुनाइया ने बताया कि मोबाइल लैब में आसान से आसान विधियों से खाद्य सामग्री की जांच कर उसकी शुद्धता बताई जा रही है, साथ ही आसान तरीके से लोगों को समझाया भी जा रहा है कि किस तरह घर बैठकर शुद्धता की जांच की जा सकती है. 9 जनवरी से जारी ये अभियान 20 जनवरी तक चलेगा और मोबाइल लैब शहर के 41 स्थानों पर पहुंचकर जांच करेगी.
- आज यानि गुरूवार को ये लैब बैरागढ़ बस स्टैंड, गांधी नगर बस स्टैंड और लालघाटी चौराहे पर जांच करेगी.
- शुक्रवार को कोहेफिजा, इमामबाड़ा, भोपाल टॉकीज चौराहा पर मोबाइल लैब पहुंचेगी.
- 13 जनवरी को काजी कैंप, अशोका गार्डन, 80 फीट रोड, निजामुद्दीन पहुंचेगी
- 14 जनवरी को करोंद चौराहा, कबीटपुरा, निशातपुरा में पहुंचकर मोबाइल लैब जांच करेगी.
- 20 जनवरी तक मोबाइल लैब शहर के अलग-अलग में इलाकों पहुंचकर खाद्य सामग्री की जांच करेगी.