भोपाल। सांसद प्रज्ञा सिंह को धमकी दिए जाने पर मिर्ची बाबा (Mirchi Baba vs Pragya Thakur) का कहना है कि, अगर प्रज्ञा सिंह को भारत में डर लगता है तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए. जिसके खुद के हाथ खून से सने हुए हैं, उन्हें कौन धमकी दे सकता है. मिर्ची बाबा ने प्रज्ञा सिंह के नाम के आगे साध्वी लगाए जाने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. मिर्ची बाबा का कहना है कि, प्रज्ञा सिंह ठाकुर किसी अखाड़े से संबंधित नहीं है. मैं महामंडलेश्वर हूं, लेकिन प्रज्ञा सिंह ठाकुर किस अखाड़े से है? ऐसे में उनके आगे साध्वी शब्द भी नहीं लगाया जाना चाहिए.
मिर्ची बाबा ने प्रज्ञा ठाकुर पर साधा निशाना: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को जान से मारने की धमकी के बाद मामला जोर पकड़ने लगा है. एक और कांग्रेस इस मामले पर साध्वी को घेर रही है, तो वहीं मिर्ची बाबा ने भी इस मामले में प्रज्ञा पर निशाना साधा है. भोपाल में मिर्ची बाबा ने साध्वी पर धमकी दिए जाने को लेकर इसे साध्वी का ही पाखंड बताया है. मिर्ची बाबा का कहना है कि वो चर्चा में बने रहने के लिए खुद ही ऐसे पाखंड करती हैं. प्रज्ञा सिंह ठाकुर के हाथ खुद खून में रंगे हुए हैं, ऐसे में उनको आखिर धमकी कौन देगा.
पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. मामला अगर गंभीर है, तो निश्चित ही गृह मंत्री को भी इसमें संज्ञान लेना चाहिए. नरोत्तम मिश्रा इस मामले को संज्ञान में लेकर सीबीआई जांच कराएं.
- संगीता शर्मा, उपाध्यक्ष कांग्रेस
मिर्ची बाबा ने प्रज्ञा ठाकुर की व्हीलचेयर पर किया कटाक्ष: मिर्ची बाबा ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर को आड़े हाथों लेते हुए कड़े शब्दों में कहा कि, वह यहीं की सांसद हैं, यदि फिर भी प्रज्ञा ठाकुर को भारत देश में भी डर लगता है. तो उनको अब पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए. क्योंकि वो अगर भारत में सुरक्षित नहीं है, तो फिर कहां होंगी. मिर्ची बाबा ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के पेशी के वक्त व्हीलचेयर पर जाने पर भी कटाक्ष किया है. उनका कहना है कि पेशी पर जब वो जाती हैं, तो व्हीलचेयर पर जाती है. बाकी वक्त फुटबॉल और अन्य खेल खेलते हुए नजर आती हैं.
Pragya Thakur Death Threats: BJP सांसद को फिर जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज