इंदौर। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में कांग्रेस ने राजधानी भोपाल में शांति मार्च निकाला. इस दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने ईटीवी भारत से कहा कि सरकार देश की जनता का ध्यान मुद्दों से भटकाने में लगी है, ताकि कोई रोजगार और विकास जैसी समस्याओं पर बात न कर सके, लेकिन कांग्रेस ये मुद्दे जरुर उठाएगी.
सचिन यादव ने कहा कि हम शांतिप्रिय लोग हैं और शांति मार्च के माध्यम से ही जन-जन तक केंद्र सरकार की इस विनाशकारी नीति को पहुंचा रहे हैं. सरकार संविधान से बाहर जाकर अब अपने छिपे एजेंडों को जनता पर थोप रही है, ताकि देश के मुद्दों से जनता का ध्यान भटके, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. जनता की आवाज पर सरकार का विरोध करते रहेंगे.
सचिन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में सीएए और एनआरसी पर प्रदेश में किसी प्रकार की कोई हिंसा नहीं हुई है. हम केवल शांति मार्च के जरिए केंद्र की मोदी सरकार तक ये संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि आप अपने निजी काम देश पर न लागू करें क्योंकि देश की जनता समझदार है.