भोपाल। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच होने वाली मुलाकात फिलहाल टल गई है. लेकिन इस बीच प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री ने दोनों की मुलाकात पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा. मंत्री प्रभूराम ने कहा कि हाईकमान प्रदेश कांग्रेस पद पर योग्य व्यक्ति को ही बैठाएगी.
बता दे कि सोनिया गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच होने वाली मुलाकात से एक बार फिर सियासी गलियारों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के नाम पर चर्चा शुरु हो गई है. जब डॉ. प्रभूराम चौधरी से कांग्रेस की गुटबाजी पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की बहुत बड़ी पार्टी है. पार्टी में किसी प्रकार का कोई मनभेद नहीं है. मुद्दों पर सबके विचार सामने आते हैं, इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाता है.
मंत्री ने कहा कि अगर कोई पार्टी की गाइडलाइन के खिलाफ जाकर काम करता है, तो यह पार्टी के लिए अच्छ नहीं है. कांग्रेस देश की सबसे बड़ी पार्टी है हर क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और लोकतांत्रिक देश में सबको अपनी अपनी बात रखने का अधिकार होता है. प्रदेश अध्यक्ष का पद भी जल्द ही उचित व्यक्ति को दिया जाएगा. बता दे कि मंत्री प्रभूराम चौधरी ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास समर्थक माने जाते हैं.