भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कांग्रेस लगातार केंद्र पर निशाना साध रही है. इस बीच केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके बाद अब पूरे देश में सीएए कानून लागू हो चुका है. सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस हमलावर नजर आ रही है. मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने तो पीएम मोदी से ही इस्तीफे की मांग की है.
सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देशभर में सीएए पर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है, बावजूद इसके केंद्र सरकार तानाशाह के रूप में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट खुद इस मामले में कह रहा है कि कानून को लेकर हिंसा हो रही है और प्रजातंत्र सुरक्षित नहीं है, फिर इस तरह के कदम क्यों उठाए जा रहे हैं.
गोविंद सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक क्षण भी अपने पद पर नहीं बने रहना चाहिए. नरेंद्र मोदी को नैतिकता के आधार पर पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.