भोपाल। प्रदेश की कमलनाथ सरकार गोशाला खोलने के साथ-साथ गौवंश के लिए कुछ ऐसा कुछ करने जा रही जिसे आप सुनकर चौक जाएंगे. अब तक आपने इंसानों की मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स के बारे में सुना होगा. जिसकी मदद से लोग एक-दूसरे के लिए जीवनसाथी चुनते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश में पशुपालन विभाग ने गौवंश मेट्रीमोनियल साइट की शुरुआत की है.
इस साइट पर 16 प्रजातियों के सांडों की जानकारी दी गई है. इसके अलावा एक पत्रिका भी बनाई गई है, जिसमें सांडों की पूरी कुण्डली है. जिसकी मदद से किसान अपनी गायों के लिए सांडों का सीमन ले सकता है. यानि कोई गौ पालक किसान या फिर पशुपालक, जिस भी प्रजाति का गौवंश अपनी गाय से पैदा करवाना चाहता हो उस प्रजाति के सांड का सीमन लिया जा सकता है. ये सीमन कृत्रिम पद्धति से प्लांट करके वंश को आगे बढाएगा.
विभाग के अफसरों की मानें तो गौवंश नस्ल की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से ये प्रयोग शुरु किया गया है. एक सांड का 72 घंटे में एक बार सीमन लिया जाता है. जिसे सुरक्षित रखने के लिए हाईटेक लैब और सेंट्रल सीमन स्टेशन तैयार हो चुका है. यहां करीब 200 से ज्यादा सांड पाले जा रहे हैं. गौवंश की इस मेट्रीमोनियल साइट पर गिर, मुर्रा, साहीवाल, मालवी जैसी देसी नस्ल के नर गौवंश शामिल हैं, तो कुछ विदेशी नस्लें भी इसमें शामिल की गई है. आने वाले दिनों में इस योजना के जैसे कई और प्रोजेक्ट भी शुरू किए जाएंगे.