भोपाल। मानक अग्रवाल का कांग्रेस पार्टी से निष्कासन समाप्त कर दिया है. एआईसीसी के निर्देश पर फिर से उन्हें कांग्रेस की सदस्यता मिल गई है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मानक अग्रवाल का कांग्रेस पार्टी से निष्कासन समाप्त कर दिया गया है. मानक अग्रवाल फिर से कांग्रेस पार्टी के सदस्य हो गए हैं. कमलनाथ से ट्वीट के जरिए सवाल पूछने पर पीसीसी ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
मानक अग्रवाल के Tweet पर मचा बवाल, अपने ही कर रहे विरोध
ट्वीट कर कमलनाथ से पूछा था सवाल
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किए गए मानक अग्रवाल ने पिछले साल सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी और अपने खिलाफ हुई कार्रवाई को गलत बताया था. मानक ने हिंदू महासभा के नेता के कांग्रेस में प्रवेश कराने पर ट्वीट किया था. मानक ने हिंदू महासभा के नेता बाबूलाल चौरसिया को कांग्रेस में सदस्यता दिलाने पर ट्वीट कर पीसीसी चीफ कमलनाथ से सवाल पूछा था कि, कमलनाथ जी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह गोडसे की विचारधारा के साथ हैं या गांधी जी की विचारधारा के साथ. इसके बाद पीसीसी ने मार्च 2021 में मानक अग्रवाल को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था.मानक अग्रवाल के ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मची गई थी.