ETV Bharat / city

साध्वी प्रज्ञा सिंह को मालेगांव ब्लास्ट केस में राहत, बयान से पलटा गवाह

मालेगांव बम धमाके (malegaon bomb blast) में आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (pragya singh got relief)को बड़ी राहत मिली है. मामले की सुनवाई के दौरान एक और गवाह(witness turned statement) अपने बयान से पलट गया.

साध्वी प्रज्ञा सिंह को मालेगांव ब्लास्ट केस में राहत
pragya singh malegaon blast
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 9:25 PM IST

भोपाल। मालेगांव बम धमाके (malegaon bomb blast) में आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (pragya singh got relief)को बड़ी राहत मिली है. मामले की सुनवाई के दौरान एक और गवाह(witness turned statement) अपने बयान से पलट गया. मामले में शुक्रवार को एनआईए की विशेष कोर्ट में सुनवाई थी. जिसमें एनआईको पहले दिए गए बयान में गवाह ने प्रज्ञा सिंह पर जो आरोप लगाए थे उनसे वह पलट गया. इससे पहले भी 16 गवाह मामले में पलट चुके है. इस गवाही को काफी अहम माना जा रहा था.

साध्वी प्रज्ञा सिंह को बड़ी राहत

शुक्रवार को एनआईए कोर्ट में हुई गवाही में उस अहम गवाह के गवाही होनी थी जिसने प्रज्ञा ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाए थे. यह बयान एनआईए ने कोर्ट में भी पेश किया था. इसके बाद कई बार सुनवाई हुई ,लेकिन आज वह गवाह अपने बयान से गवाह पलट गया. एनआईए को उम्मीद थी इस गवाही के बाद मामले में कोर्ट कुछ फैसला सुनाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

पहले भी 16 गवाह पलट चुके हैं बयान

इससे पहले भी मामले में 16 गवाह पलट चुके हैं. इससे पहले साध्वी प्रज्ञा सिंह कई बार अपनी बीमारी का हवाला देकर कोर्ट के सामने पेश नहीं हुई थीं. जिसके बाद एनआईए ने कोर्ट में सभी को कोर्ट में पेश होने के लिए अर्जी लगाई थी. कोर्ट के नोटिस के बाद मामले से जुड़े गवाह स्पेशल कोर्ट में पेश हुए थे.दरअसल साल 2008 में हुए मालेगांव बम धमाके में मुख्य आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को बनाया गया था।

भोपाल। मालेगांव बम धमाके (malegaon bomb blast) में आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (pragya singh got relief)को बड़ी राहत मिली है. मामले की सुनवाई के दौरान एक और गवाह(witness turned statement) अपने बयान से पलट गया. मामले में शुक्रवार को एनआईए की विशेष कोर्ट में सुनवाई थी. जिसमें एनआईको पहले दिए गए बयान में गवाह ने प्रज्ञा सिंह पर जो आरोप लगाए थे उनसे वह पलट गया. इससे पहले भी 16 गवाह मामले में पलट चुके है. इस गवाही को काफी अहम माना जा रहा था.

साध्वी प्रज्ञा सिंह को बड़ी राहत

शुक्रवार को एनआईए कोर्ट में हुई गवाही में उस अहम गवाह के गवाही होनी थी जिसने प्रज्ञा ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाए थे. यह बयान एनआईए ने कोर्ट में भी पेश किया था. इसके बाद कई बार सुनवाई हुई ,लेकिन आज वह गवाह अपने बयान से गवाह पलट गया. एनआईए को उम्मीद थी इस गवाही के बाद मामले में कोर्ट कुछ फैसला सुनाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

पहले भी 16 गवाह पलट चुके हैं बयान

इससे पहले भी मामले में 16 गवाह पलट चुके हैं. इससे पहले साध्वी प्रज्ञा सिंह कई बार अपनी बीमारी का हवाला देकर कोर्ट के सामने पेश नहीं हुई थीं. जिसके बाद एनआईए ने कोर्ट में सभी को कोर्ट में पेश होने के लिए अर्जी लगाई थी. कोर्ट के नोटिस के बाद मामले से जुड़े गवाह स्पेशल कोर्ट में पेश हुए थे.दरअसल साल 2008 में हुए मालेगांव बम धमाके में मुख्य आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को बनाया गया था।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.