भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से बंद कमरे में देर रात तक किन बातों पर चर्चा की. सूत्र बताते हैं कि नगरीय निकायों में पार्टी के परफार्मेंस में गिरावट, सांसद राकेश सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ससुराल जबलपुर में बीजेपी की हार के साथ ही ग्वालियर और मुरैना नगर निगम पार्टी की पराजय के बारे में अमित शाह ने वीडी से बात की. इसके साथ ही साथ ही पार्टी के बुजुर्ग नेताओं द्वारा पार्टी विरोधी बयानों पर भी गृह मंत्री अमित शाह ने वीडी से गहराई से जानकारी ली.
अमित शाह की कई मंत्रियों से वन टू वन : दोनों नेताओं के बीच दो घंटे तक वन टू वन बातचीत हुई, जोकि रात साढे़ तीन बजे तक चली. बैठक के बाद वीडी शर्मा अपने आवास पर पहुंचे.सूत्रों के अनुसार अमित शाह ने बड़े नेताओं से भी की वन टू वन चर्चा की है. वीडी शर्मा से सुबह साढ़े तीन बजे तक चर्चा के बाद सुबह फिर 8 बजे वीडी से अकेले में फिर बातचीत की. इसके बाद ओबीसी कोटे से आने वाले मंत्री भूपेंद्र सिंह से भी वन टू वन किया. भूपेंद्र सिंह से बातचीत के बाद प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से वन टू वन बातचीत की गई.
कांग्रेस ने कसा तंज : इन नेताओं से वन टू वन चर्चा के बाद सीएम शिवराज के साथ अमित शाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए. इन मुलाकातों को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि मध्यप्रदेश में पंचायत और निकायों चुनावों में करारी हार के रुझान जारी हैं. अमित शाह की नाराजगी के बाद बीजेपी का " पचमढ़ी पर्यटन फिलहाल निरस्त " हो गया है.
Amit Shah praises VD Sharma शाह की संजीवनी वीडी को बूस्टर, एमपी की सियासत में कुछ बड़ा होने वाला है
अमित शाह के बगल में भूपेंद्र सिंह क्यों : एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर अमित शाह के बगल की कुर्सी पर प्रदेश के गृह मत्री नरोत्तम मिश्रा की जगह नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के बैठने को लेकर भी कई प्रकार की चर्चाएं हैं. अमूमन ये देखने में आता है कि जिस विभाग का कार्यक्रम होता है, उस विभाग का मंत्री मुख्य अतिथि के बगल वाली कुर्सी पर बैठता है. पुलिस आवासीय कार्यक्रम में अमित शाह के एक ओर सीएम शिवराज सिंह बैठे थे तो दूसरी तरफ नरोत्तम मिश्रा को विभाग का मंत्री होने के नाते बैठना था, लेकिन यहां पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह बैठे. कुर्सी पर बैठने के क्रम को लेकर सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं. कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा है कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कद कम करने और भूपेंद्र सिंह का कद बढ़ाने की तरफ ये इशारा है.