ETV Bharat / city

Madhya Pradesh Politics केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सबको जाने दिया, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को क्यों रोका रात्रि साढ़े 3 बजे तक - अमित शाह की कई मंत्रियों से वन टू वन

मध्यप्रदेश के सियासी हल्कों में इस वक्त चर्चा जोरों पर है कि भोपाल दौरे पर आए गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को रात साढ़े तीन बजे यानि तड़के तक क्यों रोका. अमित शाह रात 1 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचते हैं. वहां से सीधे होटल ताज पहुंचे. इस मौके पर सीएम शिवराज सहित मंत्रिमंडल के साथ प्रदेशाध्यक्ष भी मौजूद रहे. इसके बाद सीएम सहित पूरे नेता रवाना हो गए, लेकिन प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को रोक लिया गया. अमित शाह की वीडी शर्मा के साथ बंद कमरे में लंबी चर्चा हुई. इस दौरान क्या बातें हुईं, इसको लेकर सियासी गलियारों में कई प्रकार की बातें चल रही हैं. Home Minister Amit Shah Bhopal, Amit Shah meeting VD Sharma, Amit Shah stop VD Sharma, Amit Shah discuss VD late night

Amit Shah discuss VD Sharma
अमित शाह की कई मंत्रियों से वन टू वन
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 12:20 PM IST

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से बंद कमरे में देर रात तक किन बातों पर चर्चा की. सूत्र बताते हैं कि नगरीय निकायों में पार्टी के परफार्मेंस में गिरावट, सांसद राकेश सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ससुराल जबलपुर में बीजेपी की हार के साथ ही ग्वालियर और मुरैना नगर निगम पार्टी की पराजय के बारे में अमित शाह ने वीडी से बात की. इसके साथ ही साथ ही पार्टी के बुजुर्ग नेताओं द्वारा पार्टी विरोधी बयानों पर भी गृह मंत्री अमित शाह ने वीडी से गहराई से जानकारी ली.

अमित शाह की कई मंत्रियों से वन टू वन : दोनों नेताओं के बीच दो घंटे तक वन टू वन बातचीत हुई, जोकि रात साढे़ तीन बजे तक चली. बैठक के बाद वीडी शर्मा अपने आवास पर पहुंचे.सूत्रों के अनुसार अमित शाह ने बड़े नेताओं से भी की वन टू वन चर्चा की है. वीडी शर्मा से सुबह साढ़े तीन बजे तक चर्चा के बाद सुबह फिर 8 बजे वीडी से अकेले में फिर बातचीत की. इसके बाद ओबीसी कोटे से आने वाले मंत्री भूपेंद्र सिंह से भी वन टू वन किया. भूपेंद्र सिंह से बातचीत के बाद प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से वन टू वन बातचीत की गई.

कांग्रेस ने कसा तंज : इन नेताओं से वन टू वन चर्चा के बाद सीएम शिवराज के साथ अमित शाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए. इन मुलाकातों को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि मध्यप्रदेश में पंचायत और निकायों चुनावों में करारी हार के रुझान जारी हैं. अमित शाह की नाराजगी के बाद बीजेपी का " पचमढ़ी पर्यटन फिलहाल निरस्त " हो गया है.

Amit Shah discuss VD Sharma
अमित शाह की कई मंत्रियों से वन टू वन

Amit Shah praises VD Sharma शाह की संजीवनी वीडी को बूस्टर, एमपी की सियासत में कुछ बड़ा होने वाला है

अमित शाह के बगल में भूपेंद्र सिंह क्यों : एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर अमित शाह के बगल की कुर्सी पर प्रदेश के गृह मत्री नरोत्तम मिश्रा की जगह नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के बैठने को लेकर भी कई प्रकार की चर्चाएं हैं. अमूमन ये देखने में आता है कि जिस विभाग का कार्यक्रम होता है, उस विभाग का मंत्री मुख्य अतिथि के बगल वाली कुर्सी पर बैठता है. पुलिस आवासीय कार्यक्रम में अमित शाह के एक ओर सीएम शिवराज सिंह बैठे थे तो दूसरी तरफ नरोत्तम मिश्रा को विभाग का मंत्री होने के नाते बैठना था, लेकिन यहां पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह बैठे. कुर्सी पर बैठने के क्रम को लेकर सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं. कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा है कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कद कम करने और भूपेंद्र सिंह का कद बढ़ाने की तरफ ये इशारा है.

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से बंद कमरे में देर रात तक किन बातों पर चर्चा की. सूत्र बताते हैं कि नगरीय निकायों में पार्टी के परफार्मेंस में गिरावट, सांसद राकेश सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ससुराल जबलपुर में बीजेपी की हार के साथ ही ग्वालियर और मुरैना नगर निगम पार्टी की पराजय के बारे में अमित शाह ने वीडी से बात की. इसके साथ ही साथ ही पार्टी के बुजुर्ग नेताओं द्वारा पार्टी विरोधी बयानों पर भी गृह मंत्री अमित शाह ने वीडी से गहराई से जानकारी ली.

अमित शाह की कई मंत्रियों से वन टू वन : दोनों नेताओं के बीच दो घंटे तक वन टू वन बातचीत हुई, जोकि रात साढे़ तीन बजे तक चली. बैठक के बाद वीडी शर्मा अपने आवास पर पहुंचे.सूत्रों के अनुसार अमित शाह ने बड़े नेताओं से भी की वन टू वन चर्चा की है. वीडी शर्मा से सुबह साढ़े तीन बजे तक चर्चा के बाद सुबह फिर 8 बजे वीडी से अकेले में फिर बातचीत की. इसके बाद ओबीसी कोटे से आने वाले मंत्री भूपेंद्र सिंह से भी वन टू वन किया. भूपेंद्र सिंह से बातचीत के बाद प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से वन टू वन बातचीत की गई.

कांग्रेस ने कसा तंज : इन नेताओं से वन टू वन चर्चा के बाद सीएम शिवराज के साथ अमित शाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए. इन मुलाकातों को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि मध्यप्रदेश में पंचायत और निकायों चुनावों में करारी हार के रुझान जारी हैं. अमित शाह की नाराजगी के बाद बीजेपी का " पचमढ़ी पर्यटन फिलहाल निरस्त " हो गया है.

Amit Shah discuss VD Sharma
अमित शाह की कई मंत्रियों से वन टू वन

Amit Shah praises VD Sharma शाह की संजीवनी वीडी को बूस्टर, एमपी की सियासत में कुछ बड़ा होने वाला है

अमित शाह के बगल में भूपेंद्र सिंह क्यों : एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर अमित शाह के बगल की कुर्सी पर प्रदेश के गृह मत्री नरोत्तम मिश्रा की जगह नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के बैठने को लेकर भी कई प्रकार की चर्चाएं हैं. अमूमन ये देखने में आता है कि जिस विभाग का कार्यक्रम होता है, उस विभाग का मंत्री मुख्य अतिथि के बगल वाली कुर्सी पर बैठता है. पुलिस आवासीय कार्यक्रम में अमित शाह के एक ओर सीएम शिवराज सिंह बैठे थे तो दूसरी तरफ नरोत्तम मिश्रा को विभाग का मंत्री होने के नाते बैठना था, लेकिन यहां पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह बैठे. कुर्सी पर बैठने के क्रम को लेकर सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं. कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा है कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कद कम करने और भूपेंद्र सिंह का कद बढ़ाने की तरफ ये इशारा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.