भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार भले ही घट गई हो, लेकिन संक्रमण अभी भी पूरी तरह नहीं रुका है. कोरोना के संक्रमण से मौतों का सिलसिला अभी भी जारी है. प्रदेश में बीते 15 दिनों में 1035 संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि बीते 15 दिनों के दौरान कोरोना से पीड़ित 322 लोग जिंदगी की जंग हार चुके हैं. एक आंकड़े के मुताबिक प्रदेश में हर रोज औसतन एक दर्जन से ज्यादा लोग अभी भी कोरोना की वजह से दम तोड़ रहे हैं.
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से दम तोड़ने वाले यह लोग पहले से इलाज करा रहे गंभीर मरीज हैं.
- चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि प्रदेश में पहले की अपेक्षा स्थिति बहुत सुधरी है. मौत के जो आंकड़े हैं वे औसत के हिसाब से ही हैं.
बाइट - विश्वास सारंग, मंत्री, चिकित्सा शिक्षा
बीते 15 दिनों में 332 लोगों ने तोड़ा दम
प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के सिर्फ 43 नए मामले सामने आए हैं. अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या भी 514 रह गई है. बीते 15 दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार कम हो रहे हैं. प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या (रिकवरी रेट) भी 98.8 फीसदी है. आंकड़े बता रहे हैं कि मध्यप्रदेश में कोरोना के केस कम हो रहे हैं, बावजूद इसके कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला अब भी जारी है. बीते गुरूवार को भी प्रदेश में 12 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी.
मई माह के दस दिनों में हुई मौतें
दिन | नए संक्रमित मरीज | मौतें |
1 जून | 40 | 12 |
30 मई | 33 | 15 |
29 मई | 38 | 18 |
28 मई | 37 | 19 |
27 मई | 39 | 21 |
26 मई | 46 | 25 |
25 मई | 50 | 22 |
24 मई | 62 | 22 |
23 मई | 84 | 21 |
22 मई | 65 | 20 |
बीते 15 दिन में प्रदेश में मिले एक्टिव मरीज
- स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले हेल्थ बुलेटिन के हिसाब से पिछले 15 दिन में कोरोना के 1035 नए मरीज मिले हैं
- इस दौरान 332 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.
- पिछले 15 दिनों में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2984 से घटकर 533 हुई.
- स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अब हाॅस्पिटल में कोरोना के गंभीर मरीज ही इलाजरत हैं.
प्रदेश में अब तक 8981 लोगों की हुई कोरोना से मौत
प्रदेश सरकार के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना से अब तक 7 लाख 89 हजार 844 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि कोरोना से 8981 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना प्रोटोकॉल में होने वाले अंतिम संस्कार और सरकार के आंकड़ों में अंतर को लेकर कांग्रेस प्रदेश सरकार पर मौतों के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाती रही है. कांग्रेस का आरोप है कि कोरोना से हुई मौतों को लेकर सरकार के आंकड़े और श्मशान घाट से जुटाए गए आंकड़े अलग-अलग हैं.