देहरादून/भोपाल। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों में उठापटक का दौर शुरू हो गया है. जहां कांग्रेस में हरीश रावत ने आलाकमान के समक्ष चुनावी नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े किये हैं. वहीं, बीजेपी में धामी सरकार के खिलाफ हरक सिंह रावत की नाराजगी भी खुलकर सामने आई है. ऐसे में अब कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के महासचिव कुलदीप इंदौरा को उत्तराखंड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.
देवेंद्र यादव को रिपोर्ट करेंगे कुलदीप
वर्तमान में मध्य प्रदेश कांग्रेस में महासचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे कुलदीप इंदौरा को उत्तराखंड कांग्रेस का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वह प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के अधीन कार्य करेंगे. वहीं, हरीश रावत को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के कैंपेन का मुखिया बनाया गया है.
अब हरीश रावत ने कांग्रेस की किस परंपरा के लिए कहा "दुल्हन वही जो पिया मन भावे"
कौन हैं कुलदीप इंदौरा?
कुलदीप इंदौरा राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. राजनीति में गहलोत और पायलट दोनों के नजदीकी हैं. अब तक दो विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. दोनों चुनावों में कुलदीप को हार मिली थी. इनके पिता हीरालाल इंदौरा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे. हीरालाल इंदौरा गहलोत सरकार के प्रथम कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री थे. कुलदीप इंदौरा को कांग्रेस के नेशनल जनरल सेक्रेटरी मुकुल वासनिक का खास माना जाता है. फिलहाल वो मध्य प्रदेश कांग्रेस के महासचिव हैं.
हरीश रावत के ट्वीट के बाद मचा था बवाल
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ट्वीट के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में बवाल मच गया था. आनन-फानन में कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड कांग्रेस की टॉप लीडरशिप को हरीश रावत के साथ दिल्ली तलब किया था. शुक्रवार को राहुल गांधी ने हरीश रावत और उत्तराखंड कांग्रेस के बाकी नेतृत्व से मुलाकात की थी.
मीटिंग के बाद कुलदीप की तैनाती
इसे शुक्रवार की मीटिंग का एक्शन कहें तो गलत नहीं होगा. कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं को मिलजुलकर चुनाव लड़ने का आदेश दिया था. मीटिंग के बाद हरीश रावत भी मान गए थे. मीटिंग से निकलकर हरीश रावत ने गाना भी गुनगुनाया था...कदम-कदम बढ़ाए जा, कांग्रेस की गीत गाए जा.