ETV Bharat / city

Rules change: 1 जून से होंगे ये पांच बड़े बदलाव, होम लोन, मोटर इंश्योरेंस और LPG के लिए चुकाने होंगे ज्यादा रुपये

हर महीने की शुरूआत से ही वित्त से जुड़े कई उत्पादों और सेवाओं में बदलाव होते हैं. ऐसे ही अब 1 जून से भी कुछ बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आम जनता की जेब पड़ेगा.(Rules change from 1st June)

Rules change from 1st June
1 जून से बदलेंगे ये नियम
author img

By

Published : May 31, 2022, 4:13 PM IST

भोपाल। जून की पहली तारीख से ऐसे पांच बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिसमें SBI होम लोन ब्याज में बढ़ोतरी, गोल्ड हॉलमार्किंग, एक्सिस बैंक Saving Account के नियम, LPG गैस के दामों में बढ़ोत्तरी, और मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम इंश्योरेंस के नए नियम शामिल हैं. हर महीने की शुरूआत से ही वित्त से जुड़े कई उत्पादों और सेवाओं में बदलाव होते हैं, जिसका असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ता है. (Rules change from 1st June)

SBI होम लोन ब्याज में बढ़ोतरी:
अगर आपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से होम लोन लिया है तो 1 जून से आपकी इसके लिए अतिरिक्त ब्याज चुकाना पड़ेगा. वहीं यदि आप बैंक से नया लोन लेने का सोच रहे हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि ब्याज की दरें बदल चुकी हैं, और अब ग्राहकों को अब पहले से ज्यादा इएमआई का भुगतान करना पड़ेगा. बता दें कि एसबीआई ने होम लोन का EBLR यानी एक्सटर्नल बेंच मार्क लेंडिंग रेट 40 बेसिस पॉइंट बढ़ा दिया है, जिससे अब यह 7.05 फीसदी हो गया है.

गोल्ड हॉलमार्किंग:
जून की पहली तारीख से गोल्ड हॉलमार्किंग का सेकेंड फेज शुरू होने जा रहा है, इसी के चलते देश के 256 जिलों के अलावा 32 नए जिलों में हॉलमार्किंग सेंटर्स खोले जाएंगे. अब से सभी 288 जिलों में सोने के आभूषणों पर हॉलमार्किंग अनिवार्य हो जाएगी. जिससे अब 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के गहने ही बेचे जा सकेंगे.

जब तत्काल हो पैसे की जरूरत तो लें होम लोन पर टॉप-अप

एक्सिस बैंक Saving Account के नियम:
एक्सिस बैंक द्वारा 1 जून 2022 से सेविंग अकाउंट पर लगने वाले सर्विस चार्ज को बढ़ा दिया गया है, इसमें बचत खातों की सुरक्षा के लिए वसूली जाने वाली सर्विस फीस भी शामिल है. इसके अलावा अब से एक्सट्रा चेक बुक पर भी चार्ज वसूला जाएगा.

LPG गैस के दामों में बढ़ोत्तरी:
हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलिंडर के दाम तय होते हैं, इसी के चलते अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गैस के दामों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए घरेलू बाजार में भी इसकी कीमतें बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. हाल ही में घरेलू एलपीजी सिलिंडर LPG की कीमत में 3.50 रुपये की वृद्धि हुई है.

गाड़ियों का प्रीमियम इंश्योरेंस हुआ महंगा:
1 जून से गाड़ियों का इंश्योरेंस महंगा हो जाएगा, यह बात सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर बताई है. मंत्रालय ने बताया कि 1000cc इंजन की क्षमता वाली कारों का इंश्योरेंस प्रीमियम 2,094 रुपये होगा, जो कि कोरोना काल के पहले 2,072 रुपये था. वहीं 1,000cc से 1500cc के इंजन वाली कारों का इंश्योरेंस प्रीमियम 3221 रुपये से बढ़ाकर 3416 रुपये होगा.

भोपाल। जून की पहली तारीख से ऐसे पांच बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिसमें SBI होम लोन ब्याज में बढ़ोतरी, गोल्ड हॉलमार्किंग, एक्सिस बैंक Saving Account के नियम, LPG गैस के दामों में बढ़ोत्तरी, और मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम इंश्योरेंस के नए नियम शामिल हैं. हर महीने की शुरूआत से ही वित्त से जुड़े कई उत्पादों और सेवाओं में बदलाव होते हैं, जिसका असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ता है. (Rules change from 1st June)

SBI होम लोन ब्याज में बढ़ोतरी:
अगर आपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से होम लोन लिया है तो 1 जून से आपकी इसके लिए अतिरिक्त ब्याज चुकाना पड़ेगा. वहीं यदि आप बैंक से नया लोन लेने का सोच रहे हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि ब्याज की दरें बदल चुकी हैं, और अब ग्राहकों को अब पहले से ज्यादा इएमआई का भुगतान करना पड़ेगा. बता दें कि एसबीआई ने होम लोन का EBLR यानी एक्सटर्नल बेंच मार्क लेंडिंग रेट 40 बेसिस पॉइंट बढ़ा दिया है, जिससे अब यह 7.05 फीसदी हो गया है.

गोल्ड हॉलमार्किंग:
जून की पहली तारीख से गोल्ड हॉलमार्किंग का सेकेंड फेज शुरू होने जा रहा है, इसी के चलते देश के 256 जिलों के अलावा 32 नए जिलों में हॉलमार्किंग सेंटर्स खोले जाएंगे. अब से सभी 288 जिलों में सोने के आभूषणों पर हॉलमार्किंग अनिवार्य हो जाएगी. जिससे अब 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के गहने ही बेचे जा सकेंगे.

जब तत्काल हो पैसे की जरूरत तो लें होम लोन पर टॉप-अप

एक्सिस बैंक Saving Account के नियम:
एक्सिस बैंक द्वारा 1 जून 2022 से सेविंग अकाउंट पर लगने वाले सर्विस चार्ज को बढ़ा दिया गया है, इसमें बचत खातों की सुरक्षा के लिए वसूली जाने वाली सर्विस फीस भी शामिल है. इसके अलावा अब से एक्सट्रा चेक बुक पर भी चार्ज वसूला जाएगा.

LPG गैस के दामों में बढ़ोत्तरी:
हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलिंडर के दाम तय होते हैं, इसी के चलते अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गैस के दामों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए घरेलू बाजार में भी इसकी कीमतें बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. हाल ही में घरेलू एलपीजी सिलिंडर LPG की कीमत में 3.50 रुपये की वृद्धि हुई है.

गाड़ियों का प्रीमियम इंश्योरेंस हुआ महंगा:
1 जून से गाड़ियों का इंश्योरेंस महंगा हो जाएगा, यह बात सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर बताई है. मंत्रालय ने बताया कि 1000cc इंजन की क्षमता वाली कारों का इंश्योरेंस प्रीमियम 2,094 रुपये होगा, जो कि कोरोना काल के पहले 2,072 रुपये था. वहीं 1,000cc से 1500cc के इंजन वाली कारों का इंश्योरेंस प्रीमियम 3221 रुपये से बढ़ाकर 3416 रुपये होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.