नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के चलते पीएम मोदी ने देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्ग नागरिकों को बचाने के लिए सभी लोग बुजुर्गों का बहुत ख्याल रखें. 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में इस वायरस का संक्रमण होने का खतरा अधिक है, लिहाजा उनका बहुत ध्यान रखें.
मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान करने के दौरान कहा कि अगले एक सप्ताह लॉकडाउन को और कठोरता से लागू कराना है. पीएम मोदी ने कहा, 'अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी. 20 अप्रैल तक हर थाने, हर जिले, हर राज्य को बारीकी से परखा जाएगा और देखा जाएगा कि कोरोना को हराने में हम कितने सफल हुए.'
पीएम मोदी ने पूरी सख्ती के साथ लॉकडाउन के नियम का पालन करवाया जाएगा. अगर नियम टूटते हैं और कोरोना बढ़ता है तो सारी अनुमति वापस ले ली जाएगी. इसलिए लापरवाही न करें और दूसरों को भी समझाएं. पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है इसका मूल्यांकन किया जाएगा. जो सफल होंगे वहां और प्रयास किए जाएंगे.