भोपाल। भारी मशक्कत के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने भोपाल नगर निगम पार्षदों की सूची देर रात जारी कर दी, दोनों ही पार्टियों में स्थानीय विधायकों की पसंद यह आधार पर पार्षदों के टिकट फाइनल किए गए हैं. इसके साथ ही साथी पार्षदों को ही अपने उम्मीदवार जिताने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीजेपी ने जहां कई नए चेहरों को मौका दिया है, वहीं पूर्व पार्षदों की पत्नियों को भी मैदान में उतारा है. ऐसी ही स्थिति कांग्रेस में भी है, कांग्रेस ने कई पुराने चेहरों या उनकी पत्नियों को मौका दिया है.
![Congress List of Bhopal Municipal Corporation Councilor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-05-suchi-pkg-7205554_18062022064634_1806f_1655514994_940.jpg)
भोपाल के 85 वार्डों में कांग्रेस उम्मीदवार की सूची: काफी माथापच्ची की बात कांग्रेस ने देवराज भोपाल नगर निगम के पार्षद उम्मीदवारों की अपनी सूची जारी कर दी है, हालांकि सूची में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के उस नियम का पालन नहीं हो सका जिसमें उन्होंने कहा था कि टिकट उसी को दिया जाएगा जो जिस वार्ड का उम्मीदवार होगा. सूची में कई ऐसे नाम हैं जो पिछली बार किसी दूसरे वार्ड से पार्षद थे और इस बार उन्हें अपने पड़ोसी वार्ड से उम्मीदवार बनाया गया है.
![Congress List of Bhopal Municipal Corporation Councilor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-05-suchi-pkg-7205554_18062022064634_1806f_1655514994_940.jpg)
![Congress List of Bhopal Municipal Corporation Councilor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-05-suchi-pkg-7205554_18062022064634_1806f_1655514994_143.jpg)
भोपाल के 85 वार्डों में कांग्रेस उम्मीदवार की सूची:
![BJP List of Bhopal Municipal Corporation Councilor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15591478_bjp-1.jpeg)
![BJP List of Bhopal Municipal Corporation Councilor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15591478_bjp-3.jpeg)
![BJP List of Bhopal Municipal Corporation Councilor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15591478_bjp-2.jpeg)