ETV Bharat / city

CBSE Topper Vanisha: सीबीएसई टॉपर को LIC का नोटिस, लोन वसूली नोटिस पर सीतारमण ने लिया था एक्शन, वनिशा से ईटीवी भारत ने की बात - भोपाल वनिशा पाठक लोन नोटिस

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोन अदायगी को लेकर एक अनाथ किशोरी को एजेंटों द्वारा परेशान किए जाने की खबरों पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं. कोविड के कारण पीड़िता के माता-पिता की मौत हो गयी थी. अब इस मामले में टॉपर वनिशा को एलआईसी से एक नोटिस मिला है, क्या है वो पढ़िए यहां.(LIC notice to CBSE topper Vanisha)

CBSE Topper Vanisha
सीबीएसई टॉपर वनिशा
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 9:35 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 9:51 AM IST

भोपाल।सीबीएसई 10वीं बोर्ड की टॉपर वनिशा पाठक को माता पिता की मौत के बाद मिल रहे एलआईसी के नोटिस के ऊपर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने ट्वीट कर संज्ञान लिया था. इसके बाद एलआईसी के अधिकारी वनिशा के पास मिलने पहुंचे और उन्हें एक लेटर भी दिया है, लेकिन इसके बाद भी वनिशा संतुष्ट नहीं है. दरअसल लेटर में सिर्फ लोन के इंटरेस्ट की रकम को होल्ड रखने की बात कही गई है, जिस पर वनिशा का कहना है कि अगर लोन माफ होता है तभी वे सुकून से जीवन जी पाएंगी. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने वनिशा से बात की. (LIC notice to CBSE topper Vanisha)

भोपाल वनिशा पाठक लोन नोटिस

वनिशा की मांग, माफ हों लोन के रकम: वनिशा का कहना है कि एलआईसी की ओर से अधिकारी उनसे मिलने आए थे, लेकिन उन्हें स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा है. फिलहाल जनवरी 2023 तक इन लोन को होल्ड पर रखने की बात जरूर कही गई है, और इंटरेस्ट की राशि माफ की जाएगी या नहीं इसको लेकर भी स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है. वनिशा का कहना है कि अगर इंटरेस्ट की राशि भी माफ होती है, तो मात्र 3 लाख ही माफ हो पाएंगे. जबकि 26 लाख लोन है, वे कैसे चुकता किया जाएगा. वनिशा ने सरकार से मांग की है कि इस पूरे लोन के पैसे को माफ कर दिया जाए. इससे वे अपने माता-पिता के दिए गए घर में रह पाएंगी और उनका सपना पूरा होगा.

26 लाख रुपए पर तीन लाख का इंटरेस्ट: सीबीएसई की दसवीं परीक्षा में वनिशा पाठक ने टॉप किया था. कोविड की वजह से उसके माता-पिता की मौत हो गई थी. 99 प्रतिशत अंक ला आ चुकी वनिशा माता-पिता की मौत के बाद बेहद दुखी थी. उनका एक छोटा भाई है जो मामा मामी के साथ ही रहता है. माता पिता की मौत के बाद इन दोनों को सरकार की तरफ से करीब 2 लाख रुपए की सहायता राशि मिली थी, और हर महीने दोनों भाई बहनों को पांच पांच हजार की राशि मिलती है. इनके पिता ने एलआईसी से लोन लिया था. 26 लाख रुपए एलआईसी से लिए थे, और उस पर इंटरेस्ट लगभग 3 लाख हो गया था, जिसको लेकर एलआईसी लगातार उनको नोटिस जारी कर रही थी. इसके बाद अंत में एलआईसी की ओर से उनके घर, जिस पर लोन दिया गया था उसे जब्त करने की बात भी की गई थी. (Sitharaman intervened receiving loan notice)

LIC notice to CBSE topper Vanisha
सीबीएसई टॉपर वनिशा को एलआईसी का नोटिस

CBSE 10th Result : कोरोना काल में माता-पिता को खोया, पर नहीं हारी हिम्मत, वनिशा ने हासिल किए 99.8 % अंक

एलआईसी में काम करते थे टॉपर के पिता: सीतारमण ने 'अनाथ टॉपर फेसिस लोन रिकवरी नोटिस' शीर्षक वाली समाचार रिपोर्ट को अटैच करते हुए ट्वीट किया, 'कृपया इसे देखें. वर्तमान स्थिति पर भी संक्षिप्त जानकारी दें.' भोपाल की रहने वाली 17 साल की वनिशा पाठक के पिता एलआईसी एजेंट थे और उन्होंने अपने ऑफिस से कर्ज लिया था. वनिशा नाबालिग है, इसलिए एलआईसी ने उसके पिता की सारी बचत और हर महीने मिलने वाले कमीशन को रोक दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में कोविड की दूसरी लहर के दौरान उसके पिता की मृत्यु हो गई थी. उसे 29 लाख रुपये चुकाने के लिए 2 फरवरी, 2022 को अंतिम कानूनी नोटिस मिला था, अन्यथा कानूनी परिणाम भुगतने को भी कहा गया था.

जाने कौन हैं वनिशा: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की वनिशा पाठक ने सीबीएसई 10th एग्जाम में 99.8% हासिल किए. इससे भी बड़ी बात यह है कि इस दौरान उन्होंने अपने माता-पिता को कोविड में खो दिया था. वनिशा ने बताया था कि जब उनके माता-पिता अस्पताल में भर्ती थे, उस दौरान भी वे एग्जाम की तैयारी कर रही थी. बेटी ने पिता से किए वादे को निभाने के लिए खूब मेहनत की और टॉप रैंकिंग में स्थान बनाया.

भोपाल।सीबीएसई 10वीं बोर्ड की टॉपर वनिशा पाठक को माता पिता की मौत के बाद मिल रहे एलआईसी के नोटिस के ऊपर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने ट्वीट कर संज्ञान लिया था. इसके बाद एलआईसी के अधिकारी वनिशा के पास मिलने पहुंचे और उन्हें एक लेटर भी दिया है, लेकिन इसके बाद भी वनिशा संतुष्ट नहीं है. दरअसल लेटर में सिर्फ लोन के इंटरेस्ट की रकम को होल्ड रखने की बात कही गई है, जिस पर वनिशा का कहना है कि अगर लोन माफ होता है तभी वे सुकून से जीवन जी पाएंगी. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने वनिशा से बात की. (LIC notice to CBSE topper Vanisha)

भोपाल वनिशा पाठक लोन नोटिस

वनिशा की मांग, माफ हों लोन के रकम: वनिशा का कहना है कि एलआईसी की ओर से अधिकारी उनसे मिलने आए थे, लेकिन उन्हें स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा है. फिलहाल जनवरी 2023 तक इन लोन को होल्ड पर रखने की बात जरूर कही गई है, और इंटरेस्ट की राशि माफ की जाएगी या नहीं इसको लेकर भी स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है. वनिशा का कहना है कि अगर इंटरेस्ट की राशि भी माफ होती है, तो मात्र 3 लाख ही माफ हो पाएंगे. जबकि 26 लाख लोन है, वे कैसे चुकता किया जाएगा. वनिशा ने सरकार से मांग की है कि इस पूरे लोन के पैसे को माफ कर दिया जाए. इससे वे अपने माता-पिता के दिए गए घर में रह पाएंगी और उनका सपना पूरा होगा.

26 लाख रुपए पर तीन लाख का इंटरेस्ट: सीबीएसई की दसवीं परीक्षा में वनिशा पाठक ने टॉप किया था. कोविड की वजह से उसके माता-पिता की मौत हो गई थी. 99 प्रतिशत अंक ला आ चुकी वनिशा माता-पिता की मौत के बाद बेहद दुखी थी. उनका एक छोटा भाई है जो मामा मामी के साथ ही रहता है. माता पिता की मौत के बाद इन दोनों को सरकार की तरफ से करीब 2 लाख रुपए की सहायता राशि मिली थी, और हर महीने दोनों भाई बहनों को पांच पांच हजार की राशि मिलती है. इनके पिता ने एलआईसी से लोन लिया था. 26 लाख रुपए एलआईसी से लिए थे, और उस पर इंटरेस्ट लगभग 3 लाख हो गया था, जिसको लेकर एलआईसी लगातार उनको नोटिस जारी कर रही थी. इसके बाद अंत में एलआईसी की ओर से उनके घर, जिस पर लोन दिया गया था उसे जब्त करने की बात भी की गई थी. (Sitharaman intervened receiving loan notice)

LIC notice to CBSE topper Vanisha
सीबीएसई टॉपर वनिशा को एलआईसी का नोटिस

CBSE 10th Result : कोरोना काल में माता-पिता को खोया, पर नहीं हारी हिम्मत, वनिशा ने हासिल किए 99.8 % अंक

एलआईसी में काम करते थे टॉपर के पिता: सीतारमण ने 'अनाथ टॉपर फेसिस लोन रिकवरी नोटिस' शीर्षक वाली समाचार रिपोर्ट को अटैच करते हुए ट्वीट किया, 'कृपया इसे देखें. वर्तमान स्थिति पर भी संक्षिप्त जानकारी दें.' भोपाल की रहने वाली 17 साल की वनिशा पाठक के पिता एलआईसी एजेंट थे और उन्होंने अपने ऑफिस से कर्ज लिया था. वनिशा नाबालिग है, इसलिए एलआईसी ने उसके पिता की सारी बचत और हर महीने मिलने वाले कमीशन को रोक दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में कोविड की दूसरी लहर के दौरान उसके पिता की मृत्यु हो गई थी. उसे 29 लाख रुपये चुकाने के लिए 2 फरवरी, 2022 को अंतिम कानूनी नोटिस मिला था, अन्यथा कानूनी परिणाम भुगतने को भी कहा गया था.

जाने कौन हैं वनिशा: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की वनिशा पाठक ने सीबीएसई 10th एग्जाम में 99.8% हासिल किए. इससे भी बड़ी बात यह है कि इस दौरान उन्होंने अपने माता-पिता को कोविड में खो दिया था. वनिशा ने बताया था कि जब उनके माता-पिता अस्पताल में भर्ती थे, उस दौरान भी वे एग्जाम की तैयारी कर रही थी. बेटी ने पिता से किए वादे को निभाने के लिए खूब मेहनत की और टॉप रैंकिंग में स्थान बनाया.

Last Updated : Jun 8, 2022, 9:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.