ETV Bharat / city

सारनी में मिले तेंदुए के पगमार्क, रहवासियों में दहशत का माहौल, तीन दिन पहले बैल को किया था घायल

बैतूल के सारनी में एक बार फिर वन्य प्राणी के मूवमेंट से दहशत है. यहां तेंदुए के पगमार्क मिले हैं. 3 दिन पहले एक बैल घायल हालत में मिला था. हमले के पीछे बाघ या तेंदुए के हाेने की आशंका थी. शुक्रवार काे पैर के निशान मिलने से तेंदुए के मूवमेंट की पुष्टि हो गई है.

Leopard movement in Betul
सारनी में तेंदुए के मिले पगमार्क
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 9:23 AM IST

बैतूल। सारनी में एक बार फिर वन्य प्राणी के मूवमेंट से दहशत का माहौल बन गया है. यहां तेंदुए के पगमार्क मिले हैं. 3 दिन पहले एक बैल घायल हालत में मिला था. हमले के पीछे बाघ या तेंदुए के हाेने की आशंका थी. अब पैर के निशान मिलने से तेंदुए के मूवमेंट की पुष्टि हो गई है.

सारनी में तेंदुए के मिले पगमार्क

वन्य प्राणी की आवाजाही पर गहरी चिंता : एबी टाइप काॅलोनी निवासी और वन्य जीव संरक्षक आदिल खान ने बताया कि क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हुई है. वन्य जीव संरक्षक रिहायशी इलाके में वन्य प्राणी की आवाजाही पर गहरी चिंता जताई है. सारनी रेंजर अमित साहू के मुताबिक जिस इलाके में तेंदुए की आवाजाही है. वह क्षेत्र विद्युत मंडल का इलाका है. यहां बड़ी तादाद में मजदूर वर्ग झोपड़ियों बनाकर अतिक्रमण के तौर पर निवास कर रहे हैं. जिन्हें हटाए जाने के लिए पावर हाउस प्रबंधन से पत्र व्यवहार किया गया है.

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालयः टाइगर की फैमिली में हुआ इजाफा, बाघिन ने चार शावकों को दिया जन्म

तीन दिन पहले मिला था घायल बैल : काॅलोनी में 3 दिन पहले सड़क किनारे बैठे मवेशियों के घायल होने कि जानकारी वन्य जीव संरक्षक आदिल खान को मिली थी. उन्होंने मौके पर देखा कि एक बैल घायल है. जिसके पिछले हिस्से पर नाखून के गहरे और लंबे निशान हैं. ऐसे में तेंदुआ या बाघ होने की आशंका जताई जा रही थी. आदिल खान के मुताबिक क्षेत्र में तेंदुआ और बाघ का मूवमेंट होता रहा है. इसे लेकर वे वन विभाग को पत्र भी लिख चुके हैं. अब तक एहतियात बरतने के कोई उपाय नहीं किए गए हैं.

बैतूल। सारनी में एक बार फिर वन्य प्राणी के मूवमेंट से दहशत का माहौल बन गया है. यहां तेंदुए के पगमार्क मिले हैं. 3 दिन पहले एक बैल घायल हालत में मिला था. हमले के पीछे बाघ या तेंदुए के हाेने की आशंका थी. अब पैर के निशान मिलने से तेंदुए के मूवमेंट की पुष्टि हो गई है.

सारनी में तेंदुए के मिले पगमार्क

वन्य प्राणी की आवाजाही पर गहरी चिंता : एबी टाइप काॅलोनी निवासी और वन्य जीव संरक्षक आदिल खान ने बताया कि क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हुई है. वन्य जीव संरक्षक रिहायशी इलाके में वन्य प्राणी की आवाजाही पर गहरी चिंता जताई है. सारनी रेंजर अमित साहू के मुताबिक जिस इलाके में तेंदुए की आवाजाही है. वह क्षेत्र विद्युत मंडल का इलाका है. यहां बड़ी तादाद में मजदूर वर्ग झोपड़ियों बनाकर अतिक्रमण के तौर पर निवास कर रहे हैं. जिन्हें हटाए जाने के लिए पावर हाउस प्रबंधन से पत्र व्यवहार किया गया है.

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालयः टाइगर की फैमिली में हुआ इजाफा, बाघिन ने चार शावकों को दिया जन्म

तीन दिन पहले मिला था घायल बैल : काॅलोनी में 3 दिन पहले सड़क किनारे बैठे मवेशियों के घायल होने कि जानकारी वन्य जीव संरक्षक आदिल खान को मिली थी. उन्होंने मौके पर देखा कि एक बैल घायल है. जिसके पिछले हिस्से पर नाखून के गहरे और लंबे निशान हैं. ऐसे में तेंदुआ या बाघ होने की आशंका जताई जा रही थी. आदिल खान के मुताबिक क्षेत्र में तेंदुआ और बाघ का मूवमेंट होता रहा है. इसे लेकर वे वन विभाग को पत्र भी लिख चुके हैं. अब तक एहतियात बरतने के कोई उपाय नहीं किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.