भोपाल। नेता प्रतिपक्ष डाॅ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी सुरक्षा में लापरवाही को लेकर पत्र लिखा है. उन्होंने भिंड पुलिस और प्रशासन पर उनकी सुरक्षा में कंडम वाहन और बिना हथियार के पुलिस को लगाने का आरोप लगाया है. पत्र में गोविंद सिंह ने माखनलाल जाटव के हत्यारों द्वारा उनके प्रति रंजिश रखने की बात की है.
पत्र लिखकर कही अपनी बात: नेता प्रतिपक्ष ने अपने पत्र में लिखा है कि भिंड के दौरे के दौरान मुझे जो पायलट वाहन उपलब्ध कराया गया था, वह बेहद खराब हालत में था. ड्राइवर के साथ एक आरक्षक बिना शस्त्र के बैठा था. इससे ऐसा लगता है कि भिंड की पुलिस व प्रशासन उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि भिंड में राजनीति में सक्रिय होने से जिले में राजनीतिक विद्वेष की भावना पनपती रही हैं, इसी के चलते 2008 में गोदह विधायक माखन लाल जाटव की हत्या कर दी गई थी. साल 2013 में मेरे लहार स्थित निवास पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गोलीबारी की थी. साल 2018 में छोटे भाई के पुत्र अनिरूद्ध पर गोलीबारी कर हमला किया गया था.
Rajya Sabha elections: विवेक तन्खा कल भरेंगे राज्यसभा का नामांकन पत्र, बीजेपी ने साधा निशाना
कमलनाथ ने कहा सुरक्षा मिले: नेता प्रतिपक्ष डाॅ. गोविंद सिंह द्वारा लिखे गए पत्र को लेकर कमलनाथ ने कहा है कि, जो नियम हैं उसके मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था मिलनी चाहिए. मगर इनके पास कोई नियम ही नहीं है, नियम कानून सरकार की डिक्सनरी में नहीं है.