भोपाल। सात सूत्रीय मांगों को लेकर किसान संगठनों ने एक बार फिर आंदोलन शुरू कर दिया है. आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चर्चा के लिए एक कमेटी गठित करने के आदेश दिए हैं. किसान संगठनों और आला अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बैठक आयोजित की.
किसान संगठनों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसान संगठनों और कृषि क्षेत्र से जुड़े तमाम विभागों के आला अधिकारी की अपेक्स बैंक में बैठक बुलाई करीब 1 घंटे चली बैठक में किसान संगठनों ने फसलों के समर्थन मूल्य, खेती के लिए उपलब्ध होने वाली बिजली पानी और अन्य समस्याओं को मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने रखा.
किसान संगठनों ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा के लिए कृषि को लेकर 7 दिन का विशेष विधानसभा सत्र बढ़ाने की भी मांग की. बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए एक समिति गठित करने के निर्देश दिए, मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समिति किसान संगठनों के साथ चर्चा करेगी और उनकी समस्याओं को दूर करेगी. इस समिति के अध्यक्ष मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे.
बैठक में किसान संगठनों ने जय किसान ऋण माफी योजना में विसंगतियों का मुद्दा भी उठाया, जिसके बाद सीएम कमलनाथ ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे किसान संगठनों के साथ बैठकर इस पर चर्चा करें और इसकी रिपोर्ट उन्हें दें. उधर सरकार के सकारात्मक रवैये को देखते हुए किसान संगठनों ने अपना आंदोलन वापस लेने का ऐलान कर दिया है.