ETV Bharat / city

khargone company सेवा संस्थान को बना दिया कंपनी, कर्मचारियों ने जमकर हंगामा काटा, जाने क्या है विरोध की वजह

कंपनियों द्वारा धोखेबाजी की घटनाएं जरूर देखने और सुनने को मिलती हैं. लेकिन एक सेवा संस्थान को कंपनी में बदलने पर स्थिति कितनी खतरनाक हो जाती है. इसका अंदाजा मध्यप्रदेश के खरगोन की घटना को देखकर लगाया जा सकता है. यहां परमार्थ और गरीबों की सेवा के लिए बने पीसी फाउंडेशन की संस्था प्रकाश स्मृति सेवा संस्थान को कमेटी ने वार्षिक आम सभा में कंपनी में बदल डाला. इस पर संस्था से जुड़े कर्मचारियों ने वहां जमकर विरोध प्रदर्शन किया. (khargone service institution change in to company)

khargone service institution change in to company
खरगोन सेवा संस्थान को बना दिया कंपनी कर्मचारियों ने जमकर हंगामा काटा
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 5:15 PM IST

खरगोन। परमार्थ और गरीबों के हितों को लेकर बनी पीसी फाउंडेशन की संस्था प्रकाश स्मृति सेवा संस्थान गरीबों के हितों पर डॉका डाल रही है. संस्थान ने इस सेवाकेंद्र को कंपनी बनाने का निर्णय लिया है. जिससे लोगों ने कंपनी बनाने के निर्णय का विरोध करते हुए जमकर हंगामा काटा. (khargone employees created a ruckus)

Indore fruad case: फर्जी साइन कर बना ली गृह निर्माण संस्था, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शुरू की जांच

क्या है पूरा मामलाः खरगोन जिले मे लगभग 25 वर्षों से कार्यरत प्रकाश स्मृति सेवा संस्थान का वार्षिक सम्मेलन शनिवार को आयोजित किया गया था. जिसमे सामाजिक संस्था को कंपनी के रूप मे कार्य करने के प्रस्ताव पर कमेटी के पदाधिकारियों ने स्वीकृति प्रदान की. इस दौरान वहां मौजूद हितग्राही लोगों ने नाराजी व्यक्त करते हुए हंगामा किया. हितग्राही लोगों का कहना था कि जब प्रकाश स्मृति सेवा संस्थान कि स्थापना हुई थी, तब हमें वृद्धावस्था पेंशन देने की बात कही गई थी. परन्तु अब संचालक कह रहे है कि प्रत्येक हितग्राही को पांच-पांच हजार रुपए एक मुस्त देकर पेंशन पात्रता और सदस्य्ता समाप्त कर दी जाएगी. यह बात सुनते हीं पेंशन देने कि मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया गया. हितग्राही महिला ने बताया कि उसका पति यहां का सदस्य है और दो दिन से आ रहा है. यहां के प्रबंधन ने धक्के मारकर बाहर निकाल दिया. ऐसा किसी संस्था में नहीं होता. संस्था बेईमानी पर उत्तर आई है. (khargone know what is the reason for protest)

पुलिस बुलानी पड़ीः हितग्राहियों द्वारा विरोध करने का हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिसकर्मियों को बुलाना पड़ा. पुलिस ने लोगों को शांत करवाया और स्थिति को संभाला. हितग्राहियों ने बताया कि कर्मचारियों को हटाकर नए कर्मचारी रख लिए. नाम न बताने कि शर्त पर एक कर्मचारी ने बताया कि जब प्रकाश स्मृति सेवा संस्थान बना था, हम लोग तब से कार्यरत है. 25 वर्ष बाद सेवा संस्थान से कंपनी बनते ही पूर्व कर्मचारियों को हटा दिया है. यह सरासर अन्याय है, हम इसका विरोध जारी रखेंगे. (khargone service institution change in to company) (khargone employees created a ruckus)

खरगोन। परमार्थ और गरीबों के हितों को लेकर बनी पीसी फाउंडेशन की संस्था प्रकाश स्मृति सेवा संस्थान गरीबों के हितों पर डॉका डाल रही है. संस्थान ने इस सेवाकेंद्र को कंपनी बनाने का निर्णय लिया है. जिससे लोगों ने कंपनी बनाने के निर्णय का विरोध करते हुए जमकर हंगामा काटा. (khargone employees created a ruckus)

Indore fruad case: फर्जी साइन कर बना ली गृह निर्माण संस्था, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शुरू की जांच

क्या है पूरा मामलाः खरगोन जिले मे लगभग 25 वर्षों से कार्यरत प्रकाश स्मृति सेवा संस्थान का वार्षिक सम्मेलन शनिवार को आयोजित किया गया था. जिसमे सामाजिक संस्था को कंपनी के रूप मे कार्य करने के प्रस्ताव पर कमेटी के पदाधिकारियों ने स्वीकृति प्रदान की. इस दौरान वहां मौजूद हितग्राही लोगों ने नाराजी व्यक्त करते हुए हंगामा किया. हितग्राही लोगों का कहना था कि जब प्रकाश स्मृति सेवा संस्थान कि स्थापना हुई थी, तब हमें वृद्धावस्था पेंशन देने की बात कही गई थी. परन्तु अब संचालक कह रहे है कि प्रत्येक हितग्राही को पांच-पांच हजार रुपए एक मुस्त देकर पेंशन पात्रता और सदस्य्ता समाप्त कर दी जाएगी. यह बात सुनते हीं पेंशन देने कि मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया गया. हितग्राही महिला ने बताया कि उसका पति यहां का सदस्य है और दो दिन से आ रहा है. यहां के प्रबंधन ने धक्के मारकर बाहर निकाल दिया. ऐसा किसी संस्था में नहीं होता. संस्था बेईमानी पर उत्तर आई है. (khargone know what is the reason for protest)

पुलिस बुलानी पड़ीः हितग्राहियों द्वारा विरोध करने का हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिसकर्मियों को बुलाना पड़ा. पुलिस ने लोगों को शांत करवाया और स्थिति को संभाला. हितग्राहियों ने बताया कि कर्मचारियों को हटाकर नए कर्मचारी रख लिए. नाम न बताने कि शर्त पर एक कर्मचारी ने बताया कि जब प्रकाश स्मृति सेवा संस्थान बना था, हम लोग तब से कार्यरत है. 25 वर्ष बाद सेवा संस्थान से कंपनी बनते ही पूर्व कर्मचारियों को हटा दिया है. यह सरासर अन्याय है, हम इसका विरोध जारी रखेंगे. (khargone service institution change in to company) (khargone employees created a ruckus)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.