भोपाल। मध्यप्रदेश के खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा अब सियासी मुद्दा बनने लगा है, इसी को लेकर सत्ताधारी दल भाजपा और विरोधी दल कांग्रेस एक दूसरे पर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप लगा रहे हैं. दरअसल, रामनवमी के मौके पर खरगोन में निकाले गए जुलूस पर हुए पथराव और उसके बाद भड़की हिंसा की तपिश अब भी बनी हुई है. यह बात अलग है कि खरगोन में हालात अब सामान्य हो चले हैं और कर्फ्यू में दो घंटे की ढील भी दी गई. (khargone violence becomes political issue in Madhya Pradesh)
दिग्विजय पर हमलावर हुई भाजपा: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खरगोन की घटना को लेकर एक ट्वीट के साथ फोटो साझा करके मुसीबत में पड़ गए हैं, क्योंकि उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज हो चुके हैं. अब दिग्विजय सिंह खुद भाजपा के मुकाबले खड़े हैं, सरकार और भाजपा उन पर लगातार हमलावर है.
आस्तीन के सांप का फन कुचलना जरुरी: मामले में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ वीडियो साझा किया. इसमें उन्होंने लिखा, ये है खरगोन में चचाजान दिग्विजय सिंह के शांतिदूत, पुलिस इन पर कार्रवाई न करे तो क्या करे? आस्तीन के सांप कोई भी हों, फन कुचलना जरुरी है.
-
ये हैं खरगोन में चचाजान @digvijaya_28 के शांतिदूत
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पुलिस इन पर कार्यवाही न करे तो क्या करे??
आस्तीन के साँप कोई भी हों फन कुचलना जरूरी है। pic.twitter.com/ibK0sOHVHO
">ये हैं खरगोन में चचाजान @digvijaya_28 के शांतिदूत
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 14, 2022
पुलिस इन पर कार्यवाही न करे तो क्या करे??
आस्तीन के साँप कोई भी हों फन कुचलना जरूरी है। pic.twitter.com/ibK0sOHVHOये हैं खरगोन में चचाजान @digvijaya_28 के शांतिदूत
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 14, 2022
पुलिस इन पर कार्यवाही न करे तो क्या करे??
आस्तीन के साँप कोई भी हों फन कुचलना जरूरी है। pic.twitter.com/ibK0sOHVHO
विजयवर्गीय ने किया भड़काने वाली भाषा का उपयोग: विजयवर्गीय की सोशल मीडिया पोस्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लिखा है, कैलाश आपने जो वीडियो डाला है वह खरगोन का नहीं है, जिस भाषा का उपयोग आपने किया है वह भड़काने वाली है.
-
कैलाश जी आपने जो विडियो डाला है वह ख़रगोन का नहीं है। जिस भाषा का उपयोग आपने की है वह भड़काने वाली है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1/n
Facebook Watch https://t.co/HLsJkAqcGT
">कैलाश जी आपने जो विडियो डाला है वह ख़रगोन का नहीं है। जिस भाषा का उपयोग आपने की है वह भड़काने वाली है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 14, 2022
1/n
Facebook Watch https://t.co/HLsJkAqcGTकैलाश जी आपने जो विडियो डाला है वह ख़रगोन का नहीं है। जिस भाषा का उपयोग आपने की है वह भड़काने वाली है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 14, 2022
1/n
Facebook Watch https://t.co/HLsJkAqcGT
अर्थ का अनर्थ निकालने का प्रयास कर रहे दिग्विजय: दिग्विजय सिंह के ट्वीट का पलटवार करते हुए विजयवर्गीय ने लिखा कि, दिग्विजय आप अपनी आदतनूसार मेरे ट्वीट के अर्थ का अनर्थ निकालने का प्रयास कर रहें है, जो कि सफल नहीं होगा। आप मेरा ट्वीट पुनः पढे जिसका आशय बहुत स्पष्ट है जिन शांतिदूतों के आप पैरोकार बनते है वो अपराध करेंगे तो देश के किसी भी हिस्से में कार्यवाही से नहीं बच पायेंगे.
-
.@digvijaya_28 जी आप अपनी आदतनूसार मेरे ट्वीट के अर्थ का अनर्थ निकालने का प्रयास कर रहें है, जो कि सफल नहीं होगा। आप मेरा ट्वीट पुनः पढे जिसका आशय बहुत स्पष्ट है जिन शांतिदूतों के आप पैरोकार बनते है वो अपराध करेंगे तो देश के किसी भी हिस्से में कार्यवाही से नहीं बच पायेंगे।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@digvijaya_28 जी आप अपनी आदतनूसार मेरे ट्वीट के अर्थ का अनर्थ निकालने का प्रयास कर रहें है, जो कि सफल नहीं होगा। आप मेरा ट्वीट पुनः पढे जिसका आशय बहुत स्पष्ट है जिन शांतिदूतों के आप पैरोकार बनते है वो अपराध करेंगे तो देश के किसी भी हिस्से में कार्यवाही से नहीं बच पायेंगे।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 14, 2022.@digvijaya_28 जी आप अपनी आदतनूसार मेरे ट्वीट के अर्थ का अनर्थ निकालने का प्रयास कर रहें है, जो कि सफल नहीं होगा। आप मेरा ट्वीट पुनः पढे जिसका आशय बहुत स्पष्ट है जिन शांतिदूतों के आप पैरोकार बनते है वो अपराध करेंगे तो देश के किसी भी हिस्से में कार्यवाही से नहीं बच पायेंगे।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 14, 2022
खरगोन: कर्फ्यू में महिलाओं को मिली दो घंटे की छूट, जरूरी सामान की खरीदी के लिए बाजार में उमड़ी भीड़
देश में अशांति फैलाना चाहते हैं दिग्विजय: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने गुरुवार को दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा, हिंसक घटनाओं में अंतर्राष्ट्रीय साजिश है, इसे पीएफआई जैसे संगठन फंडिंग कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह जैसे लोग देश में अशांति फैलाना चाहते हैं इन हिंसक घटनाओं की साजिश में उनकी क्या भूमिका है, इसकी कड़ी जांच होना चाहिए.
चिन्हित कर कार्रवाई कर रही सरकार: खरगोन में हुई हिंसा के बाद बड़े पैमाने पर न केवल गिरफ्तारियां हुईं बल्कि दंगे में शामिल लोगों की मकान, दुकानें भी ढहाई गई हैं. इसको लेकर कांग्रेस आरोप लगा रही है कि एक वर्ग के लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई हो रही है।
-आईएएनएस