ETV Bharat / city

Kamalnath Targets PM Modi: कमलनाथ बोले- श्योपुर सबसे कुपोषित जिला, PM यहां चीते छोड़ने आ रहे, नहीं है कुपोषण की चिंता - कमलनाथ ने मोदी के श्योपुर दौरे को लेकर तंज कसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी श्योपुर यात्रा को लेकर कमलनाथ ने भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि श्योपुर सबसे कुपोषित जिला है, पीएम मोदी यहां चीते छोड़ने आ रहे हैं, उन्हें कुपोषण की चिंता नहीं है.Kamalnath Targets PM Modi

Kamalnath Targets PM Modi
कमलनाथ ने मोदी के श्योपुर दौरे को लेकर तंज कसा
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 2:21 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 3:48 PM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी श्योपुर यात्रा को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि केंद्र और प्रदेश सरकार को कुपोषण के मामले में सबसे ज्यादा पिछड़े श्योपुर के कुपोषित बच्चों की पहली चिंता करनी चाहिए थी, लेकिन वह यहां चीते छोड़ने जा रहे हैं जबकि यह 2 महीने बाद भी हो सकता था. सरकार को इवेंट करने से पहले कुपोषण दूर करने पर ध्यान देना चाहिए था. वहीं जयस के चुनाव लड़ने का ऐलान पर कमलनाथ ने कहा कि उनको समझना चाहिए कि यह संगठन कई भागों में बटा है, वैसे जयस का डीएनए कांग्रेस का डीएनए है.Kamalnath Targets PM Modi

कमलनाथ ने मोदी के श्योपुर दौरे को लेकर तंज कसा

मोदी के श्योपुर दौरे को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी की आगामी कूनो यात्रा को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "सरकार को इवेंट करने से पहले कुपोषण दूर करने पर ध्यान देना चाहिए. मध्यप्रदेश का श्योपुर जिला प्रदेश का सबसे कुपोषित जिला है, लेकिन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को कुपोषण की चिंता किए बिना नेशनल पार्क में चीते छोड़ने जा रहे हैं जबकि यह 2 महीने बाद भी हो सकता था."

जयस और कांग्रेस दोनों का डीएनए एक: जय युवा आदिवासी संगठन यानी जयस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से अलग चुनाव लड़ने के ऐलान से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मुश्किल बढ़ सकती है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और जयस ने साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था और यही कारण रहा कि आदिवासी क्षेत्रों में कांग्रेस को काफी अच्छी बढ़त मिली थी. अब कमलनाथ ने कहा है कि "कांग्रेस और जयस दोनों का डीएनए एक ही है. आगामी विधानसभा चुनाव में जहां आदिवासी जिताऊ कैंडिडेट होंगे, वहां टिकट दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जयस को समझना चाहिए कि जयस संगठन भी कई भागों में बटा हुआ है."

बर्थडे के दिन PM Modi 57 हजार स्व सहायता समूह की महिलाओं से करेंगे संवाद, श्योपुर की इन तीन महिलाओं को मिलेगा मंच शेयर का मौका

सिंधी समाज के जिताऊ कैंडिडेट को मिलेगा टिकट: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आयोजित सिंधी समाज के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि, "हमने पिछली बार भी सिंधी समाज के कैंडिडेट को टिकट दिया था, हर समाज के जिताऊ कैंडिडेट को इस बार भी टिकट दिया जाएगा."सम्मेलन को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सिर्फ करोड़ों का कर्जा लेकर योजनाएं बनाती है, उन योजनाओं के ठेके दिए जाते हैं और ठेके के नाम पर कमीशन खाया जाता है.

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी श्योपुर यात्रा को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि केंद्र और प्रदेश सरकार को कुपोषण के मामले में सबसे ज्यादा पिछड़े श्योपुर के कुपोषित बच्चों की पहली चिंता करनी चाहिए थी, लेकिन वह यहां चीते छोड़ने जा रहे हैं जबकि यह 2 महीने बाद भी हो सकता था. सरकार को इवेंट करने से पहले कुपोषण दूर करने पर ध्यान देना चाहिए था. वहीं जयस के चुनाव लड़ने का ऐलान पर कमलनाथ ने कहा कि उनको समझना चाहिए कि यह संगठन कई भागों में बटा है, वैसे जयस का डीएनए कांग्रेस का डीएनए है.Kamalnath Targets PM Modi

कमलनाथ ने मोदी के श्योपुर दौरे को लेकर तंज कसा

मोदी के श्योपुर दौरे को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी की आगामी कूनो यात्रा को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "सरकार को इवेंट करने से पहले कुपोषण दूर करने पर ध्यान देना चाहिए. मध्यप्रदेश का श्योपुर जिला प्रदेश का सबसे कुपोषित जिला है, लेकिन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को कुपोषण की चिंता किए बिना नेशनल पार्क में चीते छोड़ने जा रहे हैं जबकि यह 2 महीने बाद भी हो सकता था."

जयस और कांग्रेस दोनों का डीएनए एक: जय युवा आदिवासी संगठन यानी जयस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से अलग चुनाव लड़ने के ऐलान से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मुश्किल बढ़ सकती है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और जयस ने साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था और यही कारण रहा कि आदिवासी क्षेत्रों में कांग्रेस को काफी अच्छी बढ़त मिली थी. अब कमलनाथ ने कहा है कि "कांग्रेस और जयस दोनों का डीएनए एक ही है. आगामी विधानसभा चुनाव में जहां आदिवासी जिताऊ कैंडिडेट होंगे, वहां टिकट दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जयस को समझना चाहिए कि जयस संगठन भी कई भागों में बटा हुआ है."

बर्थडे के दिन PM Modi 57 हजार स्व सहायता समूह की महिलाओं से करेंगे संवाद, श्योपुर की इन तीन महिलाओं को मिलेगा मंच शेयर का मौका

सिंधी समाज के जिताऊ कैंडिडेट को मिलेगा टिकट: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आयोजित सिंधी समाज के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि, "हमने पिछली बार भी सिंधी समाज के कैंडिडेट को टिकट दिया था, हर समाज के जिताऊ कैंडिडेट को इस बार भी टिकट दिया जाएगा."सम्मेलन को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सिर्फ करोड़ों का कर्जा लेकर योजनाएं बनाती है, उन योजनाओं के ठेके दिए जाते हैं और ठेके के नाम पर कमीशन खाया जाता है.

Last Updated : Sep 11, 2022, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.