भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि मैं सबकुछ करूंगा लेकिन मध्य प्रदेश नहीं छोड़ूंगा. ये बात उन्होंने एक पत्रकार के सवाल के जवाब में कही. कमलनाथ से पूछा गया था कि सोनिया गांधी से मुलाकात में एक व्यक्ति एक पद (KamalNath on one man one post) के मामले में क्या बात हुई. इस पर कमलनाथ बोले मैं सोनिया जी से कहा है कि मैं सब कुछ करने को तैयार हूं. लेकिन मैं मध्य प्रदेश नहीं छोड़ूंगा(KamalNath not leave madhya pradesh) . इसी मौके पर कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
मैं सब कुछ कर लूंगा, लेकिन मध्य प्रदेश नहीं छोड़ूंगा
सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर दोहराया कि मैं सब कुछ कर लूंगा लेकिन मध्य प्रदेश नहीं छोड़ूंगा .एक व्यक्ति एक पद को लेकर लगातार कमलनाथ बीजेपी के निशाने पर रहे हैं . अब कांग्रेस भी बीजेपी की परिपाटी पर चलने वाली है. ताजा उदाहरण हमने राजस्थान के कैबिनेट रिशफल में देखा. इस पर कमलनाथ ने कहा ये तो कांग्रेस अध्यक्ष पर निर्भर है. मैं तो कह चुका हूं. अब फैसला उनको लेना है. लेकिन मध्य प्रदेश मैं नहीं छोड़ूंगा.
सत्र छोटा बुलाकर सरकार मुद्दों से भागना चाहती है सरकार
कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने विधानसभा का बहुत छोटा सत्र बुलाया है, जो कि सिर्फ 5 दिन का है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में बहुत मुद्दे हैं जिस पर सरकार को विपक्ष सदन में घेरेगी .लेकिन सत्ता पक्ष चर्चा से भागता है. (KamanNath targets Shivraj Government) परिसीमन निरस्त करने के अध्यादेश पर उन्होंने कहा कि ये बचाव का तरीका ढूंढ रहे हैं. लेकिन बीजेपी की पंचायत चुनावों में हार तय है.
Scindia ने Boeing 737 Max विमान से की यात्रा, ढाई साल बाद फिर से मैक्स ने भरी उड़ान
फिर से सीएम बनने की इच्छा!
जैसे कि कमलनाथ कह रहे हैं कि मैं मध्यप्रदेश नहीं छोडूंगा. वैसे ही सीएम शिवराज जब विपक्ष में थे, तो उनसे सवाल किया जाता था ,तो वह भी यही कहते थे कि मैं मध्यप्रदेश नहीं छोडूंगा. शिवराज भी यही कहते थे और अब कमलनाथ भी कहने लगे हैं.परिस्थितियां बदली और शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बन गए और अब यही कमलनाथ भी कर रहे हैं .इनको भी लगता है कि मध्य प्रदेश में बने रहने से यदि कांग्रेस आती है तो फिर से मुख्यमंत्री वे ही चुने जाएंगे.