भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने सरकार से मीडियाकर्मियों को भी कोरोना योद्धा का दर्जा दिए जाने की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि मीडिया कर्मियों को कोरोना योद्धा का दर्जा देकर उन्हें भी “ कोविड - 19 योद्धा कल्याण योजना “ में शामिल किया जाए.
जान जोखिम में डाल कर काम करते हैं मीडियाकर्मी
कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा है कि कोरोना के संकटकाल में भी मीडिया कर्मी अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे है। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर जनता और सरकार को इस भयावह बीमारी और व्यवस्थाओं की हकीकत से अवगत करा रहे हैं. इस दौरान कई मीडियाकर्मी कोविड से संक्रमित भी हो रहे हैं. ऐसी हालत में सरकारी कर्मचारियों के साथ ही मीडिया कर्मियों को भी आर्थिक रूप से सुरक्षा कवच दिया जाना जरूरी है.