भोपाल। कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने पर अगले 5 साल का रोड मैप 'विजन 2025' घोषित करने जा रही है. जहां एक तरफ सरकार इस रोड मैप से आगामी 4 सालों की योजनाओं का खाका पेश करने जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने प्रदेश सरकार के पुराने वादों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश सरकार से पूछा है कि किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा क्यों नहीं हुआ.
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि, सरकार अपने एक साल पूरे होने पर 17 दिसंबर को अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाएगी. साथ ही आगामी 5 साल के रोड मैप 'विजन 2025' को भी पेश करेगी. उन्होंने बताया कि, इसमें अधोसंरचना, उद्योग, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में विकास के लिए सरकार की कर योजनाओं का पूरा रोड मैप पेश किया जाएगा.
पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूछा पिछले वादों का हाल
कमलनाथ सरकार के 'विजन 2025' पेश किए जाने को लेकर पूर्व नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, सरकार पहले बताएं कि किसान कर्ज माफी का सरकार ने वादा पूरा क्यों नहीं किया. किसानों को ना अतिवृष्टि की राशि मिली और ना ही कर्ज की राशि मिली है. साथ ही सरकार युवाओं को रोजगार देने सहित कई अन्य वादों को पूरा क्यों नहीं कर सकी. उन्होंने आरोप लगाया कि, ये जुगाड़ की सरकार है और सिर्फ जुगाड़ करने में ही लगी रहती है.