ETV Bharat / city

कमलनाथ ने CM शिवराज से पूछे 10 सवाल: Corona से निपटने के लिए क्या कर रही सरकार, सबके सामने मांगे जवाब

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में CM शिवराज सिंह पर धीरे Vaccination के लिए निशाना साधा है. कमलनाथ ने शिवराज से 10 सवाल पूछे हैं और मांग की है कि मुख्यमंत्री सार्वजनिक रूप से इन सवालों का जवाब दें.

author img

By

Published : Jun 8, 2021, 7:13 PM IST

kamalnath asks 10 questions from Shivraj
जवाब दो शिवराज

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर टीकाकरण (Vaccination) पर 10 सवाल पूछे हैं . कमलनाथ ने कहा कि मध्‍यप्रदेश सरकार जिस तरह से कोरोना महामारी(Corona Pandemic) से निपट रही है, उससे प्रदेश की जनता का दिल टूट रहा है.

कमलनाथ का CM शिवराज पर निशाना

कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की जनता पहले ही कोरोना की दूसरी लहर में सरकार का कुप्रबंधन(Mismanagement) भुगत चुकी है. कुप्रबंधन से निपटने का उपाय करने की बजाय सरकार ने संक्रमित और मृत व्‍यक्तियों के आंकड़ों को छिपाने की बहादुरी दिखाई है. जब-जब कोई समस्‍या सामने आई तो सरकार ने हवाई घोषणाएं और सच बोलने वालों पर मुकदमा दर्ज करके उस समस्‍या को छिपाने की कोशिश की है. सरकार की यही नीयत लॉकडाउन(Lockdown) खत्‍म करने और टीकाकरण में भी दिखाई दे रही है.

अब तक 2.5% आबादी को ही लगे टीके, बाकी 97.5% आबादी को कैसे बचाएंगे?

कमलनाथ ने कहा कि मध्‍य प्रदेश में 6 जून 2021 के आंकड़ों पर विश्‍वास करें तो 1.11 करोड़ लोगों को टीके की एक डोज लगी है. सिर्फ 18.57 लाख लोगों को वैक्‍सीन की दूसरी डोज लगी है. प्रदेश की जनसंख्‍या के अनुपात में देखें तो 15.25 फीसदी लोगों को टीके का एक डोज और 2.53 फीसदी लोगों को टीके के दोनों डोज लगे हैं. करीब 4 महीने पहले टीकाकरण शुरू हुआ था. अब तक सिर्फ ढाई फीसदी आबादी को ही टीके के दोनों डोज लग सके हैं।.सीमित टीकाकरण और लॉकडाउन की समाप्ति गंभीर चुनौती लेकर आ रही है. ऐसे में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेरे इन 10 प्रश्‍नों का सार्वजनिक रूप से जवाब दें.

कहां गईं Vaccine की 10 हजार डोज, कोवीशील्ड के लिए 60 लाख चुकाने वाला अस्पताल भी गायब

कमलनाथ के CM शिवराज से 10 सवाल

1. क्‍या मध्‍य प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया सभी शहरों के लिए एक सी है. या हर शहर अपने हिसाब से निर्णय लेगा?
2. भोपाल में 10 जून से सभी दुकानें खुलनी हैं और उसके पहले सभी व्‍यापरियों और उनके कर्मचारियों को टीका लगवाना अनिवार्य है. क्‍या मध्‍य प्रदेश सरकार ने एक दिन में भोपाल के सारे दुकानदार और उनके कर्मचारियों के लिए टीके की व्‍यवस्‍था कर दी है?
3. अगर सरकार एक दिन में सब दुकानदारों को टीका लगाने का इरादा रखती है तो इसका क्‍या प्‍लान है?
4. प्रदेश के पेशेवर संगठनों ने कहा है कि जिन लोगों का वैक्‍सीनेशन नहीं हुआ है, उन्‍हें काम पर नहीं रखेंगे. क्‍या आपकी इस धीमी टीका प्रक्रिया से पहले से ही रोजगार से वंचित कामगार वर्ग को रोजगार मिलने में और दिक्‍कत नहीं आएगी.
5. कुछ जिलों से समाचार मिले हैं कि उन्‍हीं कर्मचारियों को वेतन दिया जाएगा जिनका टीकाकरण हो चुका है, क्‍या आपके पास इन सबको तुरंत टीका लगाने का इंतजाम है? यदि नहीं, तो वेतन न मिलने के दौरान इनके परिवार का भरण-पोषण कौन करेगा?
6. मध्‍य प्रदेश सरकार ने वैक्‍सीन के लिए जो ग्‍लोबल टैंडर का इरादा किया था, क्‍या उन्‍हें वापस लेने से प्रदेश की साख को बट्टा नहीं लगेगा. या फिर टेंडर की घोषणा सिर्फ एक जुमला थी.
7. इंग्‍लैंड जैसे देश जहां पर बड़ी संख्‍या में लोगों का टीकाकरण हो चुका है, वहां एक बार फिर से महामारी की लहर आई है. भारत में भी इस बार कोरोना का ज्‍यादा प्रकोप इंग्‍लैंड से आए वेरिएंट के कारण हुआ था. क्‍या आप इस स्थिति का कोई वैज्ञानिक अध्‍ययन करा रहे हैं?
8. सिर्फ ढाई प्रतिशत आबादी को दोनों डोज लगने के बाद ही लॉकडाउन खुल रहा है, ऐसे में बाकी 97.5 फीसदी जनता को कोरोना से बचाने के लिए आपके पास क्‍या प्‍लान है?
9. आपने और आपके मंत्रियों ने प्रदेश के कई शहरों में 15 दिन में ऑक्‍सीजन प्‍लांट बनाने की घोषणाएं की थीं, कई महीने बीत जाने के बाद भी ये प्‍लांट नहीं बने हैं? क्‍या आप स्‍वयं और आपके मंत्री इस तरह का झूठ प्रचार बंद करेंगे?
10. प्रधानमंत्री ने सभी को मुफ्त वैक्‍सीनेशन का वादा किया है तो क्‍या मध्‍य प्रदेश में निजी अस्‍पतालों में भी मुफ्त टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाएगा?

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर टीकाकरण (Vaccination) पर 10 सवाल पूछे हैं . कमलनाथ ने कहा कि मध्‍यप्रदेश सरकार जिस तरह से कोरोना महामारी(Corona Pandemic) से निपट रही है, उससे प्रदेश की जनता का दिल टूट रहा है.

कमलनाथ का CM शिवराज पर निशाना

कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की जनता पहले ही कोरोना की दूसरी लहर में सरकार का कुप्रबंधन(Mismanagement) भुगत चुकी है. कुप्रबंधन से निपटने का उपाय करने की बजाय सरकार ने संक्रमित और मृत व्‍यक्तियों के आंकड़ों को छिपाने की बहादुरी दिखाई है. जब-जब कोई समस्‍या सामने आई तो सरकार ने हवाई घोषणाएं और सच बोलने वालों पर मुकदमा दर्ज करके उस समस्‍या को छिपाने की कोशिश की है. सरकार की यही नीयत लॉकडाउन(Lockdown) खत्‍म करने और टीकाकरण में भी दिखाई दे रही है.

अब तक 2.5% आबादी को ही लगे टीके, बाकी 97.5% आबादी को कैसे बचाएंगे?

कमलनाथ ने कहा कि मध्‍य प्रदेश में 6 जून 2021 के आंकड़ों पर विश्‍वास करें तो 1.11 करोड़ लोगों को टीके की एक डोज लगी है. सिर्फ 18.57 लाख लोगों को वैक्‍सीन की दूसरी डोज लगी है. प्रदेश की जनसंख्‍या के अनुपात में देखें तो 15.25 फीसदी लोगों को टीके का एक डोज और 2.53 फीसदी लोगों को टीके के दोनों डोज लगे हैं. करीब 4 महीने पहले टीकाकरण शुरू हुआ था. अब तक सिर्फ ढाई फीसदी आबादी को ही टीके के दोनों डोज लग सके हैं।.सीमित टीकाकरण और लॉकडाउन की समाप्ति गंभीर चुनौती लेकर आ रही है. ऐसे में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेरे इन 10 प्रश्‍नों का सार्वजनिक रूप से जवाब दें.

कहां गईं Vaccine की 10 हजार डोज, कोवीशील्ड के लिए 60 लाख चुकाने वाला अस्पताल भी गायब

कमलनाथ के CM शिवराज से 10 सवाल

1. क्‍या मध्‍य प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया सभी शहरों के लिए एक सी है. या हर शहर अपने हिसाब से निर्णय लेगा?
2. भोपाल में 10 जून से सभी दुकानें खुलनी हैं और उसके पहले सभी व्‍यापरियों और उनके कर्मचारियों को टीका लगवाना अनिवार्य है. क्‍या मध्‍य प्रदेश सरकार ने एक दिन में भोपाल के सारे दुकानदार और उनके कर्मचारियों के लिए टीके की व्‍यवस्‍था कर दी है?
3. अगर सरकार एक दिन में सब दुकानदारों को टीका लगाने का इरादा रखती है तो इसका क्‍या प्‍लान है?
4. प्रदेश के पेशेवर संगठनों ने कहा है कि जिन लोगों का वैक्‍सीनेशन नहीं हुआ है, उन्‍हें काम पर नहीं रखेंगे. क्‍या आपकी इस धीमी टीका प्रक्रिया से पहले से ही रोजगार से वंचित कामगार वर्ग को रोजगार मिलने में और दिक्‍कत नहीं आएगी.
5. कुछ जिलों से समाचार मिले हैं कि उन्‍हीं कर्मचारियों को वेतन दिया जाएगा जिनका टीकाकरण हो चुका है, क्‍या आपके पास इन सबको तुरंत टीका लगाने का इंतजाम है? यदि नहीं, तो वेतन न मिलने के दौरान इनके परिवार का भरण-पोषण कौन करेगा?
6. मध्‍य प्रदेश सरकार ने वैक्‍सीन के लिए जो ग्‍लोबल टैंडर का इरादा किया था, क्‍या उन्‍हें वापस लेने से प्रदेश की साख को बट्टा नहीं लगेगा. या फिर टेंडर की घोषणा सिर्फ एक जुमला थी.
7. इंग्‍लैंड जैसे देश जहां पर बड़ी संख्‍या में लोगों का टीकाकरण हो चुका है, वहां एक बार फिर से महामारी की लहर आई है. भारत में भी इस बार कोरोना का ज्‍यादा प्रकोप इंग्‍लैंड से आए वेरिएंट के कारण हुआ था. क्‍या आप इस स्थिति का कोई वैज्ञानिक अध्‍ययन करा रहे हैं?
8. सिर्फ ढाई प्रतिशत आबादी को दोनों डोज लगने के बाद ही लॉकडाउन खुल रहा है, ऐसे में बाकी 97.5 फीसदी जनता को कोरोना से बचाने के लिए आपके पास क्‍या प्‍लान है?
9. आपने और आपके मंत्रियों ने प्रदेश के कई शहरों में 15 दिन में ऑक्‍सीजन प्‍लांट बनाने की घोषणाएं की थीं, कई महीने बीत जाने के बाद भी ये प्‍लांट नहीं बने हैं? क्‍या आप स्‍वयं और आपके मंत्री इस तरह का झूठ प्रचार बंद करेंगे?
10. प्रधानमंत्री ने सभी को मुफ्त वैक्‍सीनेशन का वादा किया है तो क्‍या मध्‍य प्रदेश में निजी अस्‍पतालों में भी मुफ्त टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाएगा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.