ETV Bharat / city

kailash vijayvargiya उत्तराखंड दौरे पर बोले विजयवर्गीय PFI देश विरोधी, बंगाल बना अवैध हथियारों के तस्करी का अड्डा - Kailash Vijayvargiya targets Mamta Banerjee

हल्द्वानी स्थित एमबीपीजी डिग्री कॉलेज में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की भारज जोड़ो यात्रा को लेकर निशाना साधा. साथ ही पश्चिम बंगाल को विदेशों से अवैध हथियार के तस्करी का अड्डा बताया.

उत्तराखंड दौरे पर कैलाश विजयवर्गीय
Kailash Vijayvargiya targets Rahul Gandhi
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 10:58 PM IST

हल्द्वानी: बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय (BJP National General Secretary Kailash Vijayvargiya) तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. इसी कड़ी में आज हल्द्वानी में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए (Kailash Vijayvargiya joined Prabudh sammelan). इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. वहीं, उन्होंने पश्चिम बंगाल को विदेशों से अवैध हथियार के तस्करी का अड्डा बताया.

उत्तराखंड दौरे पर कैलाश विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीते दिनों राज्य में हुए घटनाक्रम के बाद मंत्रियों के फेरबदल और परिवर्तन के उठ रहे सवालों पर विराम लगा दिया है. राज्य में सरकार और संगठन दोनों बेहतर काम कर रहे हैं. लिहाजा कहीं कोई परिवर्तन नहीं हो रहा है. सरकार और संगठन में भी बेहतर तालमेल है.

वहीं, कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra of Rahul Gandhi) पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा पूरी दुनिया भारत को आशा की नजरों से देखती है. यह ऐसा देश है, जहां से धारा 370 हट गई और अलगाववादी ताकतों को बैन किया गया. उन्होंने गैर भाजपा शासित राज्यों को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा जिस राज्य में भाजपा सरकार नहीं है. वहां से नकली नोट, हथियार और ड्रग्स की तस्करी हो रही है.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: पवित्र छड़ी यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा पश्चिमी बंगाल से नकली नोट आ रहे हैं और वहां अवैध हथियारों की तस्करी हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रहित में बेहतर काम कर रहे हैं. आज देश विरोधी ताकत से लड़ते हुए भाजपा ने भारत को अग्रिम स्थानों पर पहुंचाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश विरोधी पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया है. पीएफआई के लोग देश विरोधी हैं, जो भारत के खाते हैं और आईएसआई के लिए काम करते हैं.

उन्होंने कहा कि पीएफआई का मकसद था कि 2045 तक देश में हिंदू विरोधी सरकार बनाई जाए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया. वहीं, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा अगले 3 दिन तक वे उत्तराखंड के हल्द्वानी, हरिद्वार और देहरादून में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे.

हल्द्वानी: बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय (BJP National General Secretary Kailash Vijayvargiya) तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. इसी कड़ी में आज हल्द्वानी में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए (Kailash Vijayvargiya joined Prabudh sammelan). इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. वहीं, उन्होंने पश्चिम बंगाल को विदेशों से अवैध हथियार के तस्करी का अड्डा बताया.

उत्तराखंड दौरे पर कैलाश विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीते दिनों राज्य में हुए घटनाक्रम के बाद मंत्रियों के फेरबदल और परिवर्तन के उठ रहे सवालों पर विराम लगा दिया है. राज्य में सरकार और संगठन दोनों बेहतर काम कर रहे हैं. लिहाजा कहीं कोई परिवर्तन नहीं हो रहा है. सरकार और संगठन में भी बेहतर तालमेल है.

वहीं, कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra of Rahul Gandhi) पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा पूरी दुनिया भारत को आशा की नजरों से देखती है. यह ऐसा देश है, जहां से धारा 370 हट गई और अलगाववादी ताकतों को बैन किया गया. उन्होंने गैर भाजपा शासित राज्यों को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा जिस राज्य में भाजपा सरकार नहीं है. वहां से नकली नोट, हथियार और ड्रग्स की तस्करी हो रही है.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: पवित्र छड़ी यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा पश्चिमी बंगाल से नकली नोट आ रहे हैं और वहां अवैध हथियारों की तस्करी हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रहित में बेहतर काम कर रहे हैं. आज देश विरोधी ताकत से लड़ते हुए भाजपा ने भारत को अग्रिम स्थानों पर पहुंचाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश विरोधी पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया है. पीएफआई के लोग देश विरोधी हैं, जो भारत के खाते हैं और आईएसआई के लिए काम करते हैं.

उन्होंने कहा कि पीएफआई का मकसद था कि 2045 तक देश में हिंदू विरोधी सरकार बनाई जाए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया. वहीं, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा अगले 3 दिन तक वे उत्तराखंड के हल्द्वानी, हरिद्वार और देहरादून में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.