ETV Bharat / city

Saturday Jyotish Guru Rashifal कर्क और सिंह राशि वालों के लिए फलदायी रहने वाला है समय, कन्या राशि वाले हो जाएं सावधान - कर्क सिंह राशि फलदायी समय

अगर आपकी राशि कर्क, सिंह और कन्या है तो आने वाले दिन आपके लिए विशेष है. इन राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छे संकेत मिल रहे हैं. ज्योतिष गुरु सुशील शुक्ला शास्त्री ने बताया है कि 20 अगस्त से 22 अगस्त के बीच इन तीन राशियों में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. कुछ राशि में जहां फलदाई योग है तो कन्या राशि वाले सावधान रहें. Jyotish Guru Rashifal, Saturday Horoscope, 20 August Horoscope

ज्योतिष गुरु राशिफल
ज्योतिष गुरु राशिफल
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 6:50 AM IST

समय समय के साथ राशियों में भी गृह दशा बदलती रहती है. कभी भाग्योदय वाला समय रहता है, फलदाई समय रहता है तो कभी किसी राशिफल के लिए मुश्किल समय भी आ जाता है. अभी वर्तमान जो समय चल रहा है पंचांग के अनुसार कर्क, सिंह और कन्या में विशेष परिवर्तन हुआ है. और इन राशियों में जो परिवर्तन हुआ है ऐसे जातकों की किस्मत अब बदलने वाली है. हालांकि कन्या राशि वालों को थोड़ा सावधान रहने को कहा गया है. Jyotish in hindi

कर्क राशि- ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 20 से 22 अगस्त के बीच कर्क राशि के जातकों के लिये बहुत ही अच्छा समय है. इस राशि में नवम भाव से गुरु ग्रह लाभकारी है, लोगों से मनमुटाव दूर होगा, विघ्न बाधाएं दूर होंगी, अनावश्यक खर्च रुकेगा. नौकरी पैसे वालों के लिए समय उत्तम रहेगा, व्यवसाय में लाभ होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, तीर्थ यात्रा का अवसर मिलेगा. विद्यार्थी प्रातः उठकर स्नान करके हनुमान चालीसा का पाठ करें तो बुद्धि का विकास होगा.

Friday Horoscope जन्माष्टमी के दिन इन राशि के जातकों का खुलेगा भाग्य, जानिए आज की लकी राशियां

सिंह राशि- सिंह राशि वाले जातकों के लिए 20 से 22 अगस्त के बीच शुभ दायक समय रहेगा. इस दौरान बीमारियों से छुटकारा मिलेगी, पत्नी एवं परिवार का उत्तम सुख प्राप्त होगा. राजनीति में सफल होंगे, रुका हुआ धन मिलेगा, धार्मिक कार्य में रुचि रहेगी. अचानक धन मिलने का योग बन रहा है विद्यार्थी जो आलस करते हैं वो शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष में तिल चावल चढ़ाकर तीन बार परिक्रमा करें तो आलस दूर होगा. महिलाएं घर के द्वार पर गोबर से लीप कर आटे से चौक बनाएं तो घर में शांति रहेगी.

कन्या राशि- ज्योतिष आचार्य के मुताबिक, कन्या राशि के जातक थोड़े सावधान हो जाएं. पंचम घर से शनि की दृष्टि इस राशि पर पड़ने के कारण गंभीर क्षति हो सकती है. स्वास्थ्य में गिरावट रहेगी, दवाइयों में पैसा खर्च होगा, पर राजकीय एवं न्यायालय से संबंधित कार्य बनेंगे. विद्यार्थी हल्दी व चावल का मिश्रण कर तिलक लगाएं तो अध्ययन में मन लगेगा. जिन लड़कियों के विवाह में बाधा आ रही है ऐसे जातक राधा कृष्ण की विधिवत पूजन करें विवाह का योग बनेगा.
Jyotish Guru Rashifal, Saturday Horoscope, 20 August Horoscope, Today Horoscope

समय समय के साथ राशियों में भी गृह दशा बदलती रहती है. कभी भाग्योदय वाला समय रहता है, फलदाई समय रहता है तो कभी किसी राशिफल के लिए मुश्किल समय भी आ जाता है. अभी वर्तमान जो समय चल रहा है पंचांग के अनुसार कर्क, सिंह और कन्या में विशेष परिवर्तन हुआ है. और इन राशियों में जो परिवर्तन हुआ है ऐसे जातकों की किस्मत अब बदलने वाली है. हालांकि कन्या राशि वालों को थोड़ा सावधान रहने को कहा गया है. Jyotish in hindi

कर्क राशि- ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 20 से 22 अगस्त के बीच कर्क राशि के जातकों के लिये बहुत ही अच्छा समय है. इस राशि में नवम भाव से गुरु ग्रह लाभकारी है, लोगों से मनमुटाव दूर होगा, विघ्न बाधाएं दूर होंगी, अनावश्यक खर्च रुकेगा. नौकरी पैसे वालों के लिए समय उत्तम रहेगा, व्यवसाय में लाभ होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, तीर्थ यात्रा का अवसर मिलेगा. विद्यार्थी प्रातः उठकर स्नान करके हनुमान चालीसा का पाठ करें तो बुद्धि का विकास होगा.

Friday Horoscope जन्माष्टमी के दिन इन राशि के जातकों का खुलेगा भाग्य, जानिए आज की लकी राशियां

सिंह राशि- सिंह राशि वाले जातकों के लिए 20 से 22 अगस्त के बीच शुभ दायक समय रहेगा. इस दौरान बीमारियों से छुटकारा मिलेगी, पत्नी एवं परिवार का उत्तम सुख प्राप्त होगा. राजनीति में सफल होंगे, रुका हुआ धन मिलेगा, धार्मिक कार्य में रुचि रहेगी. अचानक धन मिलने का योग बन रहा है विद्यार्थी जो आलस करते हैं वो शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष में तिल चावल चढ़ाकर तीन बार परिक्रमा करें तो आलस दूर होगा. महिलाएं घर के द्वार पर गोबर से लीप कर आटे से चौक बनाएं तो घर में शांति रहेगी.

कन्या राशि- ज्योतिष आचार्य के मुताबिक, कन्या राशि के जातक थोड़े सावधान हो जाएं. पंचम घर से शनि की दृष्टि इस राशि पर पड़ने के कारण गंभीर क्षति हो सकती है. स्वास्थ्य में गिरावट रहेगी, दवाइयों में पैसा खर्च होगा, पर राजकीय एवं न्यायालय से संबंधित कार्य बनेंगे. विद्यार्थी हल्दी व चावल का मिश्रण कर तिलक लगाएं तो अध्ययन में मन लगेगा. जिन लड़कियों के विवाह में बाधा आ रही है ऐसे जातक राधा कृष्ण की विधिवत पूजन करें विवाह का योग बनेगा.
Jyotish Guru Rashifal, Saturday Horoscope, 20 August Horoscope, Today Horoscope

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.